उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

April 3, 2025

उत्तराखंड : 3 मंत्री बनाए जाने को लेकर केवल नैनीताल, रुद्रपुर व रानीपुर विधायक को ही नहीं कई अन्य विधायकों को भी आए फोन, गृह मंत्री के पुत्र के नाम पर मांगे गए करोड़ों

Haldwani alleged Police Officer extorts lakhs Rs, Phone Cyber fraud online mobile dhamki

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

नैनीताल विधायक सरिता आर्य से मंत्री बनाने की बात कहकर ठगी का प्रयास, अज्ञात के विरुद्ध अभियोग दर्ज

नवीन समाचार, नैनीताल, 19 फरवरी 2025 (BJP MLA Adesh Chauhan Threated Name of Amit Shah)। नैनीताल विधायक सरिता आर्य से मंत्री पद दिलाने का प्रलोभन देकर फंड मांगने का मामला सामने आया है। अज्ञात ठगों ने स्वयं को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुत्र बताकर विधायक से कई बार संपर्क किया। ठगी की आशंका होने पर विधायक के जनसंपर्क अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(2) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

अज्ञात व्यक्ति ने किया था मंत्री बनाने का दावा

उत्तराखण्ड चुनाव 2022 : भाजपा से टिकट मिलने पर ही कांग्रेस छोड़ेंगी  कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य - Congress woman state  president Sarita Arya will ...पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक सरिता आर्य के जनसंपर्क अधिकारी सीएस गरवाल ने तल्लीताल थाना में शिकायत दर्ज कराई कि 13 फरवरी को विधायक को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय साह बताया और विधायक को मंत्री बनाने का आश्वासन दिया।

तहरीर के अनुसार अज्ञात व्यक्ति की ओर से कहा गया कि – ‘मणिपुर में व्यस्तता के कारण पापा अमित शाह व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व्यस्त हैं. जिस कारण उत्तराखंड के निर्णय लेने की जिम्मेदारी उनको सौंपी है. 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन कार्यक्रम में 14 फरवरी को गृहमंत्री अमित शाह हल्द्वानी आ रहे हैं, तब तक आप दिल्ली आ जाएं। कार्यालय में पार्टी फंड जमा करने के बाद 14 फरवरी की शाम केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ उनकी बैठक आयोजित की जाएगी, , जहां उन्हें मंत्री पद सौंपा जाएगा।’

विधायक को फोन कॉल पर संदेह हुआ और उन्होंने इसकी जानकारी अपने जनसंपर्क अधिकारी को दी। इसके बाद जनसंपर्क अधिकारी ने तल्लीताल थाने में शिकायत देकर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने किया अभियोग पंजीकृत

तल्लीताल थाना प्रभारी रमेश सिंह बोरा ने बताया कि प्राप्त शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और ठग के मोबाइल नंबर की ट्रेसिंग की जा रही है। 

अन्य विधायकों को भी आए ऐसे कॉल

भाजपा विधायक सरिता आर्य ने बताया कि उन्हें फोन पर तीन करोड़ रुपये देने पर मंत्री बनाए जाने का प्रस्ताव दिया गया। इस तरह की कॉल अकेले उन्हें ही नहीं, बल्कि पार्टी की अन्य महिला विधायकों—रेनू बिष्ट, आशा नौटियाल और पार्वती दास को भी आई हैं।

सरिता आर्य ने बताया कि फोन करने वाले ने खुद को पार्टी से जुड़ा बताया और कहा कि “पार्टी की आवश्यकता होती है।” जब उन्होंने पूछा कि क्या करना होगा, तो कॉल करने वाले ने कहा कि “तीन करोड़ रुपये दो, हम आपको मंत्री बनाते हैं।” इतना ही नहीं, उसने यह भी कहा कि आशा नौटियाल ने रुपये दे दिए हैं। अगर वे उनसे अधिक पैसा देंगी तो उन्हें मंत्री बना दिया जाएगा।

बागेश्वर की भाजपा विधायक पार्वती दास ने भी पुष्टि की कि उन्हें इस तरह की कॉल आई थी। इसी तरह, टिहरी जिले के एक विधायक और हरिद्वार जिले के दो विधायकों को भी मंत्री बनाने के नाम पर पैसे मांगने वाली कॉलें आईं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बयान

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि “फर्जी कॉल आना कोई नई बात नहीं है, लेकिन हमारे विधायक सतर्क हैं। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है और जल्द ही कॉल करने वाले पकड़े जाएंगे।” उन्होंने आगे कहा कि “भाजपा के अंदर का कोई कार्यकर्ता ऐसा नहीं कर सकता, यह पार्टी को बदनाम करने की साजिश हो सकती है।”

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की है। संगठन स्तर पर भी इस मामले को लेकर बातचीत हुई है और सभी विधायकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही साजिश करने वालों का पर्दाफाश किया जाएगा।

नवीन समाचार, हरिद्वार, 17 फरवरी 2025 (BJP MLA Adesh Chauhan Threated Name of Amit Shah)

हरिद्वार जिले की रानीपुर विधानसभा के भाजपा विधायक आदेश चौहान को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम पर पार्टी फंड के लिए 5 लाख रुपये की मांग की। विधायक ने जब संदेह जताया तो फोनकर्ता ने उन्हें धमकाने के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इस घटना की शिकायत बहादराबाद थाना पुलिस को दी गई और मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।

फोन पर दी गई धमकी

Adesh Chauhan (BJP MLA Adesh Chauhan Threated Name of Amit Shah)पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 फरवरी की रात विधायक आदेश चौहान को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को गृह मंत्री अमित शाह का बेटा बताते हुए विधायक से पार्टी फंड के लिए 5 लाख रुपये दिल्ली पहुंचाने को कहा। संदेह होने पर विधायक ने कॉलर से सवाल किए, जिस पर आरोपी ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया और अपशब्द कहे।

विधायक ने पार्टी नेताओं से की पुष्टि

भाजपा विधायक ने कॉल के संबंध में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की, जिसके बाद यह स्पष्ट हुआ कि किसी भी प्रकार की धनराशि मांगे जाने का कोई निर्देश पार्टी की ओर से जारी नहीं किया गया था। इसके बाद विधायक ने बहादराबाद थाना पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी और लिखित शिकायत दी।

अज्ञात फोनकर्ता के विरुद्ध अभियोग दर्ज

विधायक की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर बहादराबाद थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। पुलिस तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से आरोपित की पहचान करने में जुटी है।

पुलिस जांच में जुटी

बहादराबाद थाना प्रभारी के अनुसार, फोन कॉल की लोकेशन ट्रेस करने और आरोपित तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि कॉल किसी संगठित गिरोह द्वारा की गई थी या फिर किसी ठगी करने वाले व्यक्ति द्वारा।

मंत्री पद का लालच देकर रुद्रपुर के विधायक से भी तीन करोड़ की मांग, गृहमंत्री अमित शाह का बेटा बताकर दी गई धमकी (BJP MLA Adesh Chauhan Threated Name of Amit Shah)

-पुलिस ने शिकायत दर्ज कर कॉलर की पहचान में जुटी

उत्तराखंड चुनाव 2022 : विवादित छवि पर सौम्यता भारी, जानिए कौन हैं शिव  अरोड़ा, जिन्होंने मौजूदा विधायक का काटा पत्ता - Uttarakhand Vidhan Sabha  Chunav 2022 BJP made ...पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर स्वयं को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बताया और उन्हें मंत्री बनाने के नाम पर तीन करोड़ रुपये की मांग की। संदेह होने पर विधायक के सहयोगी ने बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया और पुलिस को शिकायत देकर अभियोग दर्ज कराया।

विधायक के मोबाइल पर आई कॉल

कोतवाली में दी गई शिकायत के अनुसार 13 फरवरी को विधायक शिव अरोरा के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉलर ने स्वयं को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बताते हुए लगभग 14 मिनट 22 सेकंड तक बात की। कॉल के दौरान उसने कहा कि वह अडानी के बेटे की शादी से लंदन से लौट रहा है। विधायक को शक हुआ कि यह कोई ठगी का प्रयास हो सकता है।

विधायक के मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग सुविधा न होने के कारण उन्होंने फोन को लाउडस्पीकर पर डालकर अपने सहयोगी अभिषेक मिश्रा से बातचीत रिकॉर्ड करने को कहा। इस दौरान 12 मिनट 51 सेकंड तक कॉल रिकॉर्ड की गई।

मंत्री पद का प्रलोभन देकर मांगे तीन करोड़ (BJP MLA Adesh Chauhan Threated Name of Amit Shah)

फोनकर्ता ने उत्तराखंड सरकार में तीन मंत्रियों को बदले जाने की बात कहते हुए विधायक को मंत्री बनाए जाने का प्रस्ताव दिया। उसने यह भी दावा किया कि अन्य विधायकों को भी मंत्री पद दिए जाने पर विचार हो रहा है।

कॉलर ने कहा कि पापा (गृहमंत्री अमित शाह) 14 फरवरी को हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में आ रहे हैं और उसके बाद दिल्ली जाएंगे। उसने विधायक को दिल्ली आने के लिए कहा और बताया कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी उनकी चर्चा हो चुकी है। कॉलर ने कहा कि पार्टी फंड में तीन करोड़ रुपये का सहयोग अपेक्षित है, जिसे दिल्ली में उपलब्ध कराना होगा।

विधायक ने की सच्चाई जानने की कोशिश (BJP MLA Adesh Chauhan Threated Name of Amit Shah)

विधायक शिव अरोरा ने कॉलर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से बात कराने को कहा, जिस पर कॉलर ने यह कहते हुए टाल दिया कि वे इस समय अत्यधिक व्यस्त हैं और बाद में बात कराई जाएगी।

इसके बाद विधायक को उसी नंबर से कई बार कॉल आई, लेकिन उन्होंने इसे रिसीव नहीं किया। संदेह बढ़ने पर विधायक ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से इस विषय में चर्चा की, जिसके बाद स्पष्ट हुआ कि यह ठगी का प्रयास है।

पुलिस ने दर्ज किया अभियोग

विधायक शिव अरोरा ने मामले की शिकायत पुलिस को दी, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात कॉलर के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में पुलिस टीम कॉलर की पहचान में जुटी है। पुलिस तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की ठगी की घटनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्द ही दोषी को गिरफ्तार किया जाएगा।

राजनीतिक हस्तियों को धमकी देने के बढ़ते मामले

हाल के वर्षों में राजनीतिक हस्तियों को धमकी देने और ठगने के मामले बढ़े हैं। ऐसे अपराधी लोकप्रिय नेताओं का नाम लेकर धनराशि ऐंठने का प्रयास करते हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध कॉल की सूचना तत्काल पुलिस को दें और बिना जांच-पड़ताल किए किसी अज्ञात व्यक्ति को कोई धनराशि न दें।

पुलिस की अपील (BJP MLA Adesh Chauhan Threated Name of Amit Shah)

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि राजनीतिक दलों या सरकारी अधिकारियों के नाम पर धन मांगने वाले किसी भी संदिग्ध कॉल से सतर्क रहें। यदि इस प्रकार की कोई घटना हो, तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या साइबर अपराध शाखा को सूचित करें। (BJP MLA Adesh Chauhan Threated Name of Amit Shah, Haridwar News, Political News, Crime News, Threat)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(BJP MLA Adesh Chauhan Threated Name of Amit Shah, Haridwar News, Political News, Crime News, Threat, Firauti, BJP MLA Adesh Chauhan threatened over phone, money demanded in the name of Home Minister Amit Shah, BJP MLA Threat, Haridwar Crime, Amit Shah Name Used, Political Extortion, Phone Scam, Cyber Crime, Uttarakhand News, Bahadrabad Police, Fake Call Investigation, MLA Security, Political Threats, Police Investigation, Phone Fraud, MLA Adesh Chauhan, Extortion Attempt, Uttarakhand BJP, Fake Calls, Cabinet Minister Offer, Sarita Arya, Renu Bisht, Asha Nautiyal, Parvati Das, Mahendra Bhatt, Uttarakhand Politics,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

<p>You cannot copy content of this page</p>