May 4, 2024

237 वाहनों के चालान, विशेष रेलगाड़ी से पहुंचे यात्री, बिजली के बड़े बिल, तौफीक के निधन पर शोक, डीएसबी में रक्तदान, परीक्षा परिणाम, पोर्टल खुला, विधिक साक्षरता व लेखन सामग्री वितरण..

0
Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

हल्द्वानी-नैनीताल में नो पार्किंग में खड़े 237 वाहनों के किये गये चालान (Nainital News 25 April 2024 Navin Samacha)

नवीन समाचार, नैनीताल, 25 अप्रैल 2024 (Nainital News 25 April 2024 Navin Samacha)। जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा गत दिवस हल्द्वानी एवं नैनीताल में चिन्हित ‘नो पार्किंग जोन’ में खड़े वाहनों के विरुद्ध परिवहन विभाग को कार्रवाई करने के आदेश दिये थे। आदेश के अनुपालन में परिवहन विभाग ने पिछले दो दिनों में हल्द्वानीएवं नैनीताल नगर में सधन प्रवर्तन कार्यवाही करते हुये 237 वाहनों के चालान किये हैं।

बताया गया है कि सभी प्रवर्तन दलों को लगातार नो पार्किंग जोन में प्रवर्तन कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इस कड़ी में हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं के दृष्टिगत सड़क किनारे खड़ी सभी स्कूल बसों, रोडवेज सहित अन्य बसों एवं भार वाहनों को चालान करने के साथ-साथ हटाया भी गया है। आगे भी लगातार कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।

विशेष मानसखंड रेलगाड़ी से पहुंचे गुजरात, महाराष्ट्र और पुणे के 276 यात्रियों ने किया कैंची धाम व नैना देवी के दर्शन (Nainital News 25 April 2024 Navin Samachar)

(Nainital News 25 April 2024 Navin Samachar) मानसखंड विशेष रेलगाड़ी से पहुंचे गुजरात, महाराष्ट्र और पुणे के 276  यात्रियों ने किया कैंची धाम व नैना देवी के दर्शन - हिन्दुस्थान समाचार (Nainital News 25 April 2024 Navin Samacha)नैनीताल। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद देहरादून और आईआरसीटीसी के सहयोग से उत्तराखंड में मानसखंड विशेष रेलगाड़ी से गुजरात, महाराष्ट्र और पुणे के कुल 276 यात्री कुमाऊं क्षेत्र के विभिन्न पर्यटन और धार्मिक स्थलों के भ्रमण पर पहुंचे हैं। यात्रियों ने गुरुवार को नैनीताल जनपद के प्रसिद्ध कैंची धाम में आध्यात्मिक गुरु बाबा नीब करौरी के और नैनीताल में नगर की आराध्य देवी माता नैनादेवी के मंदिर के दर्शन किये। इस दौरन उन्होंन नैनीताल नगर का भ्रमण भी किया और नैनीताल तथा यहां के धार्मिक स्थलों के बारे में जानकारी प्राप्त की और यहां आकर मन को काफी शांति मिलने की बात कही।

बिजली के बड़े बिलों को निस्तारित करने की मांग (Nainital News 25 April 2024 Navin Samacha)

बिजली के बड़े बिलों को निस्तारित करने की मांग | Udaipur Kiran Hindiनैनीताल। पेयजल के बिलों के अत्यधिक बड़ी धनराशि के आये बिलों को लेकर आज नगर वासियों का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड जल संस्थान के अधिशाषी अभियंता कार्यालय पहुंचा। उन्होंने यहां सहायक अभियंता डीएस बिष्ट को ज्ञापन सोंपा। उनका कहना था कि जल संस्थान की ओर से दिये गये अत्यधिक धनराशि के बिलों का जिला योजना की बैठक में डीएम एवं विधायक ने संज्ञान लिया था और तय हुआ था कि सभी बड़े बिलों का निस्तारण किया जाएगा।

लेकिन अब तक भी जल संस्थान की ओर से न ही बिलों का निस्तारण किया गया है और न ही इस संबंध में कोई रुचि दिखायी है। इसलिये इस विषय को गंभीरता से लेते हुये जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की गयी और अन्यथा की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी गयी। प्रतिनिधिमंडल में नितिन कार्की, हर्ष वेदी, सोनू जाटव, किशोर ढैला, विक्की वर्मा, अभिषेक भुवन जोशी, भुवन कुमार, वासु वेदी, मनोज कुमार, राहुल कुमार व आकाश चंद्रवंशी आदि लोग शामिल रहे।

डॉ. तौफीक के निधन पर प्राध्यापकों ने शोक जताया (Nainital News 25 April 2024 Navin Samacha)

नैनीताल। कूटा यानी कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने बुधवार को श्रीनगर गढ़वाल में हुई एक सड़क दुर्घटना में स्नातकोत्तर कर्णऺप्रयाग डॉ. तौफीक अहमद के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया। बताया गया कि डॉ.तौफीक इससे पहले राजकीय महाविद्यालय लोहाघाट में भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाए दे चुके हैं। उनके आकस्मिक निधन पर पूरे उत्तराखंड के प्राध्यापकों में दुख की लहर है।

शोक व्यक्त करने वालों में कूटा के अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी, महासचिव डॉ.विजय कुमार, प्रो. नीलू लोधियाल डॉ.दीपक कुमार, डॉ.संतोष कुमार, डॉ.दीपाक्षी जोशी, डॉ.दीपिका गोस्वामी, प्रो.अनिल बिष्ट, डॉ.उमंग सैनी, डॉ.पैनी जोशी, डॉ.सीमा चौहान, डॉ.दीपिका पंत, डॉ.नागेंद्र शर्मा, डॉ.युगल जोशी डॉ.रितेश साह के साथ ही उत्तराखंड के विभिन्न राजकीय महाविद्यालय में कार्यरत प्रो. सीएस जोशी, प्रो.उषा पंत जोशी, प्रो. डीके तिवारी, प्रो.जय चंद्र गौतम, डॉ.धीरज चंदोला, डॉ.मनोज पंत, डॉ.आशा बी पर्चे, डॉ.बीके जोशी, डॉ.मनप्रीत, डॉ.सुमन पांडे, डॉ.रवि सनवाल, डॉ.गगन इत्यादि प्राध्यापक भी शामिल रहे।

डीएसबी परिसर में 38 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान (Nainital News 25 April 2024 Navin Samacha)

डीएसबी परिसर में 38 रक्तदाताओं ने किया रक्तदाननैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय एवं डीएसबी परिसर के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा गुरुवार को स्व.डॉ. आरएस रावल, स्व.डॉ.सुचेतन साह तथा समाज सेवी स्व.कुंदन नेगी की स्मृति में डीएसबी परिसर के गोविंद बल्लभ पंत पुस्तकालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे कुलपति प्रो.दीवान रावत ने आयोजक मंडल के साथ सभी विद्यार्थियों को कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी तथा रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यकम में वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो.अतुल जोशी, प्रो.संजय पंत, प्रो. एचसीएस बिष्ट, प्रो.ललित तिवारी, डॉ.विजय कुमार डॉ.दीपक कुमार, डॉ.ललित मोहन के साथ ही डॉ.अंकिता आर्या, रितिशा शर्मा, सुबिया नाज ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

जबकि डॉ.मोहित रौतेला, डॉ.महेश आर्या, डॉ.सरोज पालीवाल, सौरभ उप्रेती, गरिमा, करन, अपूर्वा, अंसुल कठायत, खुशी मेहरा, हिमांशु मेहरा, जय किशन, चारु जोशी, मान्यता मेहरा, मनप्रीत कौर, पार्थ, सुमित भंडारी, आयुष, मानसी नेगी, कृष उपाध्याय, अनस हुसैन, आदित्य, मानस नेगी, मोहमद अदनान, नेहा जंतवाल, आस्था, मनीषा चंद दीक्षा चंद, संजना भगत मनीषा नेगी, दीक्षित जोशी, नकुल अग्नि, करन, ललित, दीप्ति, उन्नति बिष्ट, तुषार, तापसी गोयल, भूपेंद्र प्रसाद व नितिन कांडपाल आदि 38 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

कुमाऊं विवि ने घोषित किए परीक्षा परिणाम (Nainital News 25 April 2024 Navin Samacha)

नैनीताल। कुमाऊं विवि ने गुरुवार को परीक्षा सत्र 2023 में पंजीकृत विद्यार्थियों की बीएससी फैशन डिजाइन के पांचवे तथा एमजेएमसी व एमबीए रूरल मैनेजमेंट एंड इंटरप्रीनियोरशिप डेवलपमेंट के तृतीय सेमेस्टर की मुख्य व बैक परीक्षाओं के पंजीकृत परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा की ओर से बताया गया है कि परीक्षा परिणाम विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर लॉग इन करके अथवा अपने परिसर या महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

कुमाऊं विवि ने फिर खोला पोर्टल (Nainital News 25 April 2024 Navin Samacha)

नैनीताल। कुमाऊं विवि वार्षिक पद्धति के अंतर्गत बीए, बीएससी व बीकॉम के चतुर्थ व षष्टम, सेमेस्टर तथा स्नातकोत्तर के चतुर्थ सेमेस्टर एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम के चतुर्थ, षष्टम, अष्टम व दशम सेमेस्टर तथा एनईपी यानी नई शिक्षा नीति, स्नातकोत्तर व व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिये परीक्षा के आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से भरे जाने हेतु विश्वविद्यालय के पोर्टल को खोलने की अवधि 28 मार्च तक बढ़ा दिया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा ने जानकारी देते हुए परीक्षार्थियों से इस अवधि में परीक्षा आवेदन पत्र भरने व शुल्क जमा करने को कहा है।

बच्चों व माता-पिता को दी गयी विधिक साक्षरता (Nainital News 25 April 2024 Navin Samacha)

बच्चों व माता-पिता को दी गयी विधिक साक्षरता - हिन्दुस्थान समाचारनैनीताल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुबीर कुमार एवं सचिव बीनू गुलयानी के दिशा-निर्देशों पर पीएलवी कुमकुम ने नगर पालिका के नर्सरी विद्यालय मे विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर बच्चों व उनके माता-पिता को शिक्षा के अधिकार और उनके बच्चों को विद्यालय भेजने के मौलिक कर्तव्य, बाल श्रम, बाल विवाह और शिक्षा के दीर्घकालीन लाभों के संबंध में जानकारी दी गयी। (Nainital News 25 April 2024 Navin Samachar)

जनहित संस्था ने विद्यार्थियों को लेखन सामग्री वितरित की (Nainital News 25 April 2024 Navin Samachar)

जनहित संस्था के अध्यक्ष ने छात्रा फिजानूर को दिया पुरस्कार - हिन्दुस्थान  समाचार (Nainital News 25 April 2024 Navin Samacha)नैनीताल। नगर की जनहित संस्था ने बुधवार को मल्लीताल स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थीयों को लेखन सामग्री वितरित की। बताया गया कि संस्था ने निर्धन विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से यह पहल की है। संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी के अलावा अन्य अधिकारी भी इसी विद्यालय के विद्यार्थी रह चुके हैं। विद्यालय के विद्यार्थियों को लेखन सामग्री वितरण के उपरांत छात्र-छात्राओं के मध्य एक इनामी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें पर्ची के माध्यम से छात्रा फिजानूर को संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने 1000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। (Nainital News 25 April 2024 Navin Samacha)

कार्यक्रम के आयोजन में संरक्षक जगमोहन बिष्ट, उपाध्यक्ष अशोक साह, महासचिव महेश आर्य, उपाध्यक्ष दिव्या साह, भोला दत्त तिवारी, रीता बिष्ट, प्रदीप साह, महेश पाठक, सुदर्शन साह, देवकी कुंवर, वकीलुद्दीन, विजय साह, जीकेए गौरव बब्बी, मनोज सनवाल, डॉ. ललित तिवारी, प्रमोद सहदेव, नंद लाल, भुवन आर्य, प्रधानाचार्या ममता साह, विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे। (Nainital News 25 April 2024 Navin Samacha)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital News 25 April 2024 Navin Samacha)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

गर्मियों में करना हो सर्दियों का अहसास तो.. ये वादियाँ ये फिजायें बुला रही हैं तुम्हें… नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला