उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

April 8, 2025

चमोली के जिला आबकारी अधिकारी 5 दिनों से गायब, पुलिस कर रही खोजबीन…. जिलाधिकारी ने की थी कार्रवाई…

Gumshuda Missing Gayab Lapta

नवीन समाचार, चमोली, 3 अप्रैल 2025 (Chamoli District Excise Officer Missing Since 31 March) उत्तराखंड के चमोली जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गये हैं। राजस्व उप निरीक्षक पपडियाणा चंद सिंह बुटोला ने इस संबंध में गोपेश्वर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।1 ezgif.com jpg to webp converter 1

सुबह 10 बजे से संपर्क से बाहर

(Chamoli District Excise Officer Missing Since 31 March) Tripathi missingपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजस्व उप निरीक्षक चंद सिंह बुटोला ने शिकायत में बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी, जो चमोली के जिला आबकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं और वर्तमान में राजकीय आवास कुड कॉलोनी, गोपेश्वर में निवास करते हैं, 31 मार्च की सुबह 10 बजे से ही संपर्क में नहीं हैं।

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि वे न तो अपने आवास में मिले और न ही जिला आबकारी कार्यालय में उपस्थित थे। परिजनों और सहकर्मियों ने काफी खोजबीन की, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। ऐसे में उनकी गुमशुदगी दर्ज कर खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया गया है।

जिलाधिकारी ने की थी कार्रवाई

सूत्रों के अनुसार दो दिन पहले ही चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जिला आबकारी कार्यालय का निरीक्षण किया था। इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी सहित दो अन्य कर्मचारी कार्यालय से अनुपस्थित पाए गये थे। इस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए जिला आबकारी अधिकारी सहित अनुपस्थित दो अन्य कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा आबकारी अधिकारी की सेवा अवधि में कटौती और अन्य कर्मचारियों की वेतन वृद्धि पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया था।

पुलिस की खोजबीन जारी

गोपेश्वर के थाना प्रभारी विनोद चौरसिया ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी की तलाश के लिए उनका मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया गया है। साथ ही उनके घर और कार्यस्थल के आसपास लगे सुरक्षा कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

परिजनों, सहकर्मियों और जानकारों से पूछताछ की जा रही है ताकि उनके लापता होने के कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस विभिन्न कोणों से जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले में प्रगति की उम्मीद जताई जा रही है।

परिजनों में चिंता (Chamoli District Excise Officer Missing Since 31 March)

जिला आबकारी अधिकारी के अचानक लापता होने से उनके परिजन अत्यंत चिंतित हैं। परिजनों ने जल्द से जल्द उनकी खोजबीन की मांग की है। इस घटना ने सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच भी चिंता बढ़ा दी है।

पुलिस के अनुसार, जल्द ही इस मामले में अहम सुराग मिलने की संभावना है और अधिकारी को सकुशल खोज निकालने के प्रयास जारी हैं। (Chamoli District Excise Officer Missing Since 31 March)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Chamoli District Excise Officer Missing Since 31 , Chamoli News, Missing, Gumshuda, Gayab, Officer Missing, Chamoli District Excise Officer missing, police conducting search, District Magistrate had taken action, Chamoli, Uttarakhand, Excise Officer, Missing Case, Durgeshwar Kumar Tripathi, Gopeshwar Police, Chamoli Administration, Investigation, Surveillance, Excise Department, Law and Order, Search Operation, District Magistrate, Police Inquiry, Government Officer Missing, Official Negligence, Disciplinary Action, Law Enforcement,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page