बड़ा समाचार : उत्तराखंड में बंट गए विभिन्न विभागीय दायित्व, वार्षिक स्थानांतरण सत्र 2025-26 की प्रक्रिया भी प्रारंभ

मुख्यमंत्री ने किया विभिन्न विभागीय दायित्वों का वितरण
नवीन समाचार, नैनीताल, 1 अप्रैल 2025 (Departmental Responsibility Given in Uttarakhand)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में मंत्रिमंडल के विस्तार की संभावनाओं के बीच अचानक चौंकाते हुए अनेक पार्टीजनों को बहुप्रतीक्षित विभागीय दायित्व सौंप दिए हैं। इससे प्रदेश में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आने और उनके प्रभावी अनुश्रवण में सहायता मिलने की उम्मीद की जा रही है।
सौंपे गए दायित्वों का विवरण
उत्तराखंड के सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा निम्नलिखित महानुभावों को दायित्व सौंपे गए हैं:
-
शांति मेहरा (नैनीताल): उपाध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद।
- रेनू अधिकारी (नैनीताल): अध्यक्ष, राज्य महिला उद्यमिता परिषद।
- श्याम नारायण पांडे (नैनीताल): उपाध्यक्ष, उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति।
-
हरक सिंह नेगी (चमोली): उपाध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद।
-
ऐश्वर्या रावत (रुद्रप्रयाग): उपाध्यक्ष, राज्य महिला आयोग।
-
गंगा विष्ट (अल्मोड़ा): उपाध्यक्ष, राज्य महिला उद्यमिता परिषद।
-
श्याम अग्रवाल (देहरादून): उपाध्यक्ष, उत्तराखंड आवास सलाहकार परिषद।
- भगवत प्रसाद मकवाना (देहरादून): उपाध्यक्ष, उत्तराखंड सफाई कर्मचारी आयोग।
-
हेमराज विष्ट (पिथौरागढ़): उपाध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य स्तरीय खेल परिषद।
-
रामचंद्र गौड़ (चमोली): अध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद।
-
पूरन चंद नैलवाल (अल्मोड़ा): उपाध्यक्ष, प्रवासी उत्तराखंड परिषद।
-
रामसुंदर नौटियाल (उत्तरकाशी): उपाध्यक्ष, भागीरथी नदी घाटी प्राधिकरण।
-
सायरा बानो (ऊधमसिंह नगर): उपाध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य महिला आयोग।
- रजनी रावत (देहरादून): उपाध्यक्ष, समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति।
-
ओम प्रकाश जमदग्नि (हरिद्वार): उपाध्यक्ष, उत्तराखंड पारिस्थितिकीय पर्यटन सलाहकार परिषद।
-
भूपेश उपाध्याय (बागेश्वर): उपाध्यक्ष, उत्तराखंड जैविक उत्पाद परिषद।
-
कुलदीप कुमार (देहरादून): अध्यक्ष, उत्तराखंड वन पंचायत सलाहकार परिषद।
-
ऋषि कंडवाल (पौड़ी): उपाध्यक्ष, सिंचाई सलाहकार समिति।
-
वीरेन्द्र दत्त सेमवाल (टिहरी): उपाध्यक्ष, उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद।
-
अजय कोठियाल (टिहरी): अध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति।
वार्षिक स्थानांतरण सत्र 2025-26 की प्रक्रिया भी प्रारंभ
इसके अतिरिक्त, प्रदेश में वार्षिक स्थानांतरण सत्र 2025-26 की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने सभी विभागों को उत्तराखंड राज्य अधिनियम 2017 के तहत निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। यह प्रक्रिया 1 अप्रैल से विधिवत रूप से शुरू होगी और 10 जून तक स्थानांतरण आदेश जारी कर दिए जाएंगे।
स्थानांतरण प्रक्रिया की समय-सारिणी
तबादला अधिनियम के तहत स्थानांतरण सत्र की चरणबद्ध प्रक्रिया निम्नानुसार है:
-
31 मार्च तक: विभागों को सुगम और दुर्गम क्षेत्रों के साथ-साथ उपलब्ध रिक्त पदों का चिन्हीकरण करना होगा।
-
1 अप्रैल तक: शासन, विभाग, मंडल और जिला स्तर पर स्थानांतरण समितियों का गठन किया जाएगा।
-
15 अप्रैल तक: प्रत्येक संवर्ग के लिए सुगम और दुर्गम कार्यस्थलों, पात्र कर्मचारियों और संभावित रिक्त पदों की सूची विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी।
-
20 अप्रैल तक: कर्मचारियों से 10 इच्छित स्थानों के लिए विकल्प मांगे जाएंगे, ताकि उन्हें अपनी पसंद के अनुसार स्थानांतरण का अवसर मिल सके।
-
30 अप्रैल तक: विभागीय स्तर पर अनुरोध के आधार पर स्थानांतरण के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।
-
15 मई तक: पात्र कर्मचारियों से सभी विकल्प या आवेदन पत्र प्राप्त कर लिए जाएंगे।
-
20 मई तक: प्राप्त विकल्पों या आवेदनों का विवरण विभागीय वेबसाइट पर सार्वजनिक किया जाएगा।
-
25 मई से 5 जून तक: स्थानांतरण समितियां बैठक कर सक्षम प्राधिकारी को सिफारिश भेजेंगी।
-
10 जून तक: सक्षम प्राधिकारी द्वारा स्थानांतरण आदेश जारी किए जाएंगे।
शिक्षा विभाग में स्थानांतरण प्रक्रिया (Departmental Responsibility Given in Uttarakhand)
शिक्षा विभाग में सुगम और दुर्गम से अनिवार्य स्थानांतरण के दायरे में आ रहे शिक्षकों की सूची 15 अप्रैल को जारी की जाएगी। शिक्षकों को विद्यालय के प्रमुख के माध्यम से 20 अप्रैल तक अपने आवेदन व विकल्प मुख्य शिक्षा अधिकारी को मुहैया कराने होंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने तबादला कार्यक्रम के बाबत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। (Departmental Responsibility Given in Uttarakhand)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Departmental Responsibility Given in Uttarakhand, Uttarakhand News, Uttarakhand Politics, Dayitv Vitran, Responsibilities Distributed, Big news, Various departmental responsibilities divided in Uttarakhand, process of annual transfer session 2025-26 also started, Uttarakhand, Chief Minister, Pushkar Singh Dhami, Government, Departmental Responsibilities, Transfer Process, Senior Citizens Welfare, Women Empowerment, Tourism, Education, Health, Environment, Sports, Advisory Committees, Uttarakhand News, Administration, Policy Implementation, Governance, Public Welfare, Transfer Policy, Uttarakhand Transfer Policy,)