15 जून के कैंची धाम मेले की तैयारियों के लिये डीएम ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा…

नवीन समाचार, नैनीताल, 26 मई 2024 (DM looked preparations for the Kainchi Dham Fair)। आगामी दिनांक 15 जून को बाबा नीब करौरी के कैंची धाम में होने वाले मेले के दौरान बेहतर यातायात योजना की तैयारियां 3 सप्ताह पूर्व से ही शुरू हो गयी हैं। इस संबंध में डीएम वंदना सिंह ने रविवार को भवाली के आस-पास पार्किंग एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कैंची धाम मंदिर परिसर में मंदिर समिति पदाधिकारियों, अधिकारियों के साथ बैठक की।
इस दौरान डीएम वंदना सिंह ने नैनी बैंड से सेनिटोरियम बाई पास का निरीक्षण करते हुये इसे वाहनों के वैकल्पिक आवागन या अस्थायी पार्किंग के योग्य बनाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने मस्जिद के पास बन रही अस्थाई पार्किंग को जल्द तैयार करने के लिए एसडीएम हल्द्वानी परितोष वर्मा को नोडल अधिकारी नामित किया। इस दौरान उन्होंने भवाली में परिवहन निगम की पार्किंग का भी निरीक्षण किया। साथ ही सभी पार्किंग स्थलों पर साइन बोर्ड व लाइट आदि लगाने के निर्देश भी दिए, जिससे पर्यटकों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
इसके अलावा उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सुचारु रूप से विद्युत व्यवस्था, जल संस्थान के अधिकारियों को मेले से एक दिन पूर्व पेयजल व्यवस्था के लिए टैंकर उपलब्ध कराने, नगर पालिका को मोबाइल शौचालय आदि की व्यवस्था करने, लोनिवि के राजमार्ग खंड के अधिकारियों को सड़कों के किनारे पिरुल हटाने और नगर पालिका और जिला पंचायत के अधिकारियों को 1 से 20 जून तक मंदिर, सड़क और शिप्रा नदी में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए।
इसके अलावा डीएम ने कैंची धाम की पार्किंग से मंदिर गेट तक अस्थाई पैदल मार्ग-फुटपाथ बनाने के निर्देश भी दिए हैं, जिससे पैदल चलने में भी श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। साथ ही यातायात भी सुचारु रहे। इस दौरान एसएसपी पीएन मीणा, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा, अधिवक्ता प्रशांत जोशी सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। (DM looked preparations for the Kainchi Dham Fair)
शिप्रा नदी में जाने पर पूर्णतया रोक लगाने के निर्देश (DM looked preparations for the Kainchi Dham Fair)
कैंची धाम मंदिर परिसर में बैठक के दौरान श्री कैंची हनुमान मंदिर-आश्रम ट्रस्ट के सचिव आलोक चोपड़ा और प्रबंधक प्रदीप साह ने बताया शिप्रा नदी में श्रद्धालु नहाने, कपड़े धोने आदि का कार्य रहे हैं, साथ ही नदी किनारे वन विभाग की भूमि में भी लोग अतिक्रमण या आवाजाही कर रहे हैं। इससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने नदी में जाने में पूरी तरह से रोक और चालान करने के निर्देश और वन विभाग भूमि के पास ताड़बाड़ और दीर्घकालीन योजना के तहत इस स्थान को अमृत सरोवर के रूप में विकसित करने हेतु भी निर्देशित किया। (DM looked preparations for the Kainchi Dham Fair)
मेले के दिन भवाली में बनेगी पार्किंग (DM looked preparations for the Kainchi Dham Fair)
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि मेले के दिन भवाली इंटर कॉलेज और जल संस्थान में दो पहिया वाहनों की पार्किंग बनायी जाएगी। इसके अलावा चौराहे के पास, रानीखेत रोड, पेट्रोल पंप, खेल मैदान, मस्जिद के पास, परिवहन निगम की पार्किंग और सेनिटोरियम के दोनों बाईपास मार्गो को भी पार्किंग के लिए प्रयोग किया जाएगा। (DM looked preparations for the Kainchi Dham Fair)
मेले की व्यवस्थाओं के लिये नोडल अधिकारी नामित (DM looked preparations for the Kainchi Dham Fair)
नैनीताल। 15 जून के मेले को शांतिपूर्ण और अन्य बेहतर व्यवस्थाओं के जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी नामित किए हैं। जिसमें हल्द्वानी के परितोष वर्मा को शटल सेवा, कोश्याकुटोली के विपिन पंत को पार्किंग और मार्ग पर अन्य व्यवस्थाएं और तुषार सैनी को मंदिर परिसर में विभागीय समन्वय से बिजली पानी, चिकित्सा आदि व्यवस्थाएं बनाने और आरटीओ नंद किशोर को परिवहन और शटल सेवा का नोडल अधिकारी बनाया है। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को 1 और 2 जून को मेले से पूर्व तैयारियों का पूर्वाभ्यास करने के निर्देश दिए हैं। (DM looked preparations for the Kainchi Dham Fair)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (DM looked preparations for the Kainchi Dham Fair)