कुमाऊं विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए ₹50,000 के ‘डॉ. एलआर भट्ट स्मृति पुरस्कार’ की घोषणा, बायोमैग्नेटिक थेरेपी पर आयोजित हुई कार्यशाला
नवीन समाचार, नैनीताल, 9 जनवरी 2025 (Dr LR Bhatt Memorial Award for Kumaon University)। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के डीएसबी परिसर में वाणिज्य विभाग के पूर्व छात्र और वर्तमान में एलारा कैपिटल्स लंदन के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज भट्ट ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने के लिए बीकॉम के टॉपर को प्रत्येक वर्ष “डॉ. एलआर भट्ट स्मृति पुरस्कार” प्रदान करने की घोषणा की है। इसके अंतर्गत ₹50,000 की धनराशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय के इतिहास विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को भी ₹10,000 की धनराशि के साथ यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
गुरुवार को श्री भट्ट ने डीएसबी परिसर में वाणिज्य विभाग का दौरा करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो अतुल जोशी सहित प्राध्यापकों व शोधार्थियों के साथ संवाद किया। उन्होंने विभाग में अध्ययनरत छात्रों को चार्टर्ड अकाउंटेंसी जैसे करियर विकल्पों के लिए प्रोत्साहित किया और इच्छुक छात्रों की सूची मांगी ताकि वे उन्हें मार्गदर्शन और वित्तीय सहयोग प्रदान कर सकें।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डीएस रावत ने श्री भट्ट के इस योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया और उनके सामाजिक कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि यह पहल छात्रों को उच्च लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी। इस अवसर पर प्रो. सावित्री कैड़ा, डॉ. आरती पंत, डॉ. विजय कुमार, डॉ. ममता जोशी, डॉ. विनोद जोशी, डॉ. निधि वर्मा, डॉ. हिमानी जलाल, डॉ. पूजा जोशी, डॉ. तेज प्रकाश, डॉ. अंकिता आर्य, डॉ. गौतम रावत, डॉ. रितिशा शर्मा, घनश्याम पालीवाल, हिमांशु बिष्ट व बिशन सहित कई लोग उपस्थित रहे।
कुमाऊं विश्वविद्यालय में बायोमैग्नेटिक थेरेपी पर कार्यशाला आयोजित (Dr LR Bhatt Memorial Award for Kumaon University)
कुमाऊं विश्वविद्यालय के अतिथि व्याख्याता निदेशालय द्वारा गुरुवार को बायोमैग्नेटिक थेरेपी पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य वक्ता त्रिलोक सिंह फर्त्याल ने स्वास्थ्य को सबसे बड़ा धन बताते हुए कहा कि वर्तमान समय में मानव जीवनकाल पर खासकर सर्वाइकल, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, गठिया, सांस और गुर्दे से संबंधित रोग गंभीर समस्याएं बन चुके हैं।
श्री फर्त्याल ने कहा कि बायोमैग्नेटिक ऊर्जा सीधे रक्त संचार और तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करती है और शरीर के विभिन्न अंगों में संतुलन बनाए रखने में सहायक होती है। निदेशक प्रो. ललित तिवारी ने बताया कि रक्त में मौजूद लोहा मैग्नेट के संपर्क में आकर बेहतर रक्त संचार में मदद करता है। यह थेरेपी शरीर में ऊर्जा प्रवाह को सुचारु करती है और स्वास्थ्य समस्याओं को कम करने में सहायक सिद्ध हो सकती है।
इस दौरान श्री फर्त्याल, मंजू साह, और राजकुमार बासकोटी ने आयुष मंत्रालय से मान्यता प्राप्त मैग्नेटिक गद्दे और तकिए जैसे अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। कार्यशाला में प्रो. गीता तिवारी, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. ईरा तिवारी, डॉ. मैत्रेय नारायण, डॉ. नगमा परवीन, डॉ. नवीन पांडे, पंकज कश्यप, विशाल बिष्ट, आनंद, दिशा, हिमानी, अदिति जोशी सहित शोध छात्र और अन्य सदस्य उपस्थित रहे। (Dr LR Bhatt Memorial Award for Kumaon University)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Dr LR Bhatt Memorial Award for Kumaon University, Nainital News, Kumaon University News, Award, Dr LR Bhatt Memorial Award, Kumaon University, Biomagnetic Therapy, Announcement of ‘Dr. LR Bhatt Memorial Award’ of ₹ 50,000, Award for the students of Kumaon University, workshop organized on biomagnetic therapy,)