भारी बरसात और हिमपात को देखते हुए यहाँ आज विद्यालयों में अवकाश घोषित

नवीन समाचार, नैनीताल/पिथौरागढ़/बागेश्वर, 28 फरवरी 2025 (Due to Heavy Rain-Snowfall-Holiday in Schools) । भारी बरसात और हिमपात को देखते हुए कुमाऊं मंडल के कुछ जनपदों में आठ तक के इन स्कूलों को जिलाधिकारी ने बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तराखंड में बदले मौसम के मिजाज को देखते हुए कुमाऊं मंडल के दो जिलों—पिथौरागढ़ और बागेश्वर में जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है। यह आदेश शुक्रवार, 28 फरवरी 2025 के लिए जारी किया गया है। देखें संबंधित वीडिओ :
इधर नैनीताल जिला मुख्यालय में बीती शाम से ही हो रही बारिश और इस कारण बढ़ी ठंड को देखते हुए फिलहाल प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के सेंट मेरीज कॉन्वेंट कॉलेज में आज
28 फरवरी को अवकाश घोषित कर दिया गया है। अलबत्ता बोर्ड की परीक्षाएं पूर्ववत होती रहेंगी।
समाचार को अपडेट किया जा रहा है। अपडेटेड समाचार को इसी लिंक पर देखने के लिये लिंक को लगातार रिफ्रेश करते रहें।

मौसम विज्ञान विभाग ने जारी किया है ऑरेंज अलर्ट (Due to Heavy Rain-Snowfall-Holiday in Schools)
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इन क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रशासन के अनुसार, खराब मौसम के कारण सड़कें अवरुद्ध होने और जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है, जिससे छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। हालांकि, बोर्ड परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही संचालित होंगी। जिला प्रशासन ने परीक्षार्थियों को समय से पहले यात्रा की योजना बनाने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है।

यहाँ लगातार हो रही है बारिश-बर्फबारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के धारचूला, मुनस्यारी के उच्च हिमालयी क्षेत्र खलियाटॉप, पंचाचूली, धारचूला, ॐ पर्वत, आदि कैलाश और गुंजी क्षेत्र में लगातार बर्फबारी हो रही है और बर्फबारी के कारण जनजीवन प्रभावित रहा है बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लालमाटी, नंदा घुंघाटी, औली, गौरसों, नीति और माणा घाटियों में भारी बर्फबारी हुई है। केदारनाथ धाम में लगभग आधा फीट ताजी बर्फ जम गई है, जबकि यहां पहले से ही सवा फीट बर्फ मौजूद थी। मद्महेश्वर, तुंगनाथ, चोपता और कालीशीला जैसे पर्यटक स्थलों पर भी हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है।
तापमान में गिरावट
गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस रहा। उधम सिंह नगर में अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री और न्यूनतम 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मुक्तेश्वर और नई टिहरी में भी तापमान में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई है।
ग्लेशियर हुए रिचार्ज
बारिश और बर्फबारी से प्रदेश के ग्लेशियर फिर से रिचार्ज हो गए हैं, जो भविष्य में जल संसाधनों के लिए फायदेमंद साबित होंगे। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और निचले इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि वे खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। (Due to Heavy Rain-Snowfall-Holiday in Schools)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Due to Heavy Rain-Snowfall-Holiday in Schools, Holiday in Schools, Chhutti, kya aaj Chhutti hai, Avkash, Holiday in Nainital, Holiday in Bageshwar, Holiday in Pithauragarh, (Due to Heavy Rain-Snowfall-Holiday in Schools)