बड़ी दुर्घटना: फैक्टरी में विस्फोट, लोहे का खौलता लावा कर्मचारियों पर गिरा

नवीन समाचार, काशीपुर, 10 जुलाई 2024 (Explosion-Boiling lava of Iron fell on Workers)। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद की एक फैक्टरी में विस्फोट की घटना सामने आयी है। इस दुर्घटना में आधा दर्जन कर्मचारियों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। घायलों का काशीपुर के निजी चिकित्सालय में उपचार कराया जा रहा है। अलबत्ता बताया जा रहा है कि पिघलते लोहे के लावे में ठोस धातु का टुकड़ा गिर जाने के कारण यह दुर्घटना हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उधमसिंह नगर जनपद में बाजपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र के पिपलिया गांव में उत्तरांचल इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फैक्ट्री है। यहां बुधवार 10 जुलाई को रोज की तरह भट्टी में लोहा धातु पिघलाते समय अचानक विस्फोट हो गया। इस कारण लोहे का लावा सीधे मजदूरों के ऊपर गिरा। इस हादसे में कई मजूदर घायल हो गए। विष्फोट में घायल पांच से छह मजदूरों को काशीपुर के निजी केवीएआर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
फैक्टरी प्रबंधन बता रहा मामूली घटना (Explosion-Boiling lava of Iron fell on Workers)
इस घटना के बाद फैक्ट्री में हड़कंप सा मच गया। तत्काल फैक्ट्री प्रबंधन ने घायलों को उपचार के लिए काशीपुर के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां घायलों का उपचार चल रहा है। उत्तरांचल इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के उप प्रबंधक विनय चौधरी ने बताया कि गर्म भट्टी में पिघले लावे पर अचानक ठोस धातु का टुकड़ा गिर जाने के कारण ठोस धातु गिरने से भट्टी से तरल लावा छिटककर कर्मचारियों पर गिरा है, जिसमें पांच कर्मचारी झुलस गए हैं।
कंपनी इसे कोई बड़ी घटना नहीं मान रही है। विस्फोट की घटना से भी इनकार किया जा रहा है। फैक्ट्री प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने घायलों को बेहतर उपचार के लिए काशीपुर के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है। हालांकि बाद में चिकित्सकों ने सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। (Explosion-Boiling lava of Iron fell on Workers)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Explosion-Boiling lava of Iron fell on Workers, Kashipur, Accident, Industrial Accident, Major accident, Explosion in factory)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।