
नवीन समाचार, टनकपुर, 27 फरवरी 2024 (Forest Officer dies due to Shot under Suspicious)। उत्तराखंड के टनकपुर क्षेत्र में हल्द्वानी वन प्रभाग में तैनात एक वन बीट अधिकारी की संदिग्ध हालत में मौत होने का मामला सामने आया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मौत तमंचे से गोली लगने की वजह से हुई है। इस घटना के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। मृतक का दो माह बाद विवाह होना था।
सरकारी आवास में मिला शव (Forest Officer dies due to Shot under Suspicious)
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी वन प्रभाग के सेनापानी रेंज के कलोनिया चौकी में तैनात वन बीट अधिकारी 35 वर्षीय हरीश चंद्र जोशी का शव आज मंगलवार की सुबह कलोनिया स्थित सरकारी आवास में मिला। हरीश चंद्र जोशी अविवाहित थे। उनका अप्रैल में विवाह होना था। मृतक वनकर्मी का शव उसके सरकारी आवास से बरामद हुआ है। गोली कैसे चली, गोली खुद चलाई या किसी ओर ने इसका अभी पता नहीं चल सका है। वन व पुलिस विभाग इसकी जांच में जुट गए हैं।
नैनीताल जिले के चोरगलिया का रहने वाले थे मृतक वन कर्मी (Forest Officer dies due to Shot under Suspicious)
घटना के उपरांत वन बीट अधिकारी के शव को उनके सरकारी आवास से टनकपुर उप जिला चिकित्सालय लाया गया है। जहां पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। मृतक वन कर्मी नैनीताल जिले के चोरगलिया का रहने वाले थे। इस हादसे से उनके परिवार के साथ विभागीय कर्मचारियों में भी शोक की लहर है। मृतक के परिजनों ने मामले की जांच की मांग की है। (Forest Officer dies due to Shot under Suspicious)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Forest Officer dies due to Shot under Suspicious)