तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी घायल, विद्यालय में आगजनी के मामले में आरोपित की जमानत याचिका खारिज

नवीन समाचार, नैनीताल, 3 जनवरी 2025 (Former National Hockey player Bahadur Injured in)। नैनीताल में बाइकों के तेज गति से दौड़ने पर पुलिस रोक नहीं लगा पा रही है। शुक्रवार सुबह नगर के मल्लीताल क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी 61 वर्षीय बहादुर सिंह रावत घायल हो गए।

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री रावत सुबह की सैर पर मल्लीताल से मॉल रोड की ओर जा रहे थे। इस दौरान मल्लीताल स्टेट बैंक के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े। उनके सिर और चेहरे पर चोटें आईं। राहगीरों ने तुरंत उन्हें बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। दूसरी ओर दुर्घटनरा में बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस के अनुसार फिलहाल घायल बहादुर सिंह रावत की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
विद्यालय में आगजनी के मामले में आरोपित की जमानत याचिका खारिज (Former National Hockey player Bahadur Injured in)
नैनीताल। जिला एवं सत्र न्यायाधीश जनपद नैनीताल सुबीर कुमार की अदालत ने नैनीताल जनपद के पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज धनियाकोट बेतालघाट में बीते नवंबर माह में हुई आगजनी की घटना के मामले में आरोपित दीपक जलाल पुत्र पूरन सिंह जलाल की जमानत याचिका खारिज कर दी है।
न्यायालय में अभियोजन की ओर से रखे गये पक्ष के अनुसार 26-27 नवंबर 2024 की रात्रि में दीपक जलाल ने पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज धनियाकोट में सीसीटीवी कैमरे तोड़ने, बहुमूल्य सामान को नष्ट करने और गैस सिलेंडर का उपयोग कर स्कूल की लैब में आग लगाने जैसी घटनाओं को अंजाम दिया। घटना की रिपोर्ट शशि प्रकाश यादव ने थाना भवाली में दर्ज कराई। बताया गया कि आरोपित ने भोजन माता भगवती देवी से झगड़ा किया और धमकी दी कि जैसे तेरे स्कूल में धमाका किया, वैसे तेरे घर में भी धमाका होगा।
भोजन माता ने घटना के संबंध में पुलिस को अपनी बहु द्वारा बनायी गयी धमकी की ऑडियो क्लिप और अन्य साक्ष्य सौंपे। इस आधाार पर पुलिस ने 27 नवंबर 2024 को दीपक जलाल को गिरफ्तार किया और उसकी तलाशी में एक अवैध 12 बोर का तमंचा बरामद किया। जांच में आरोपित के मोबाइल में स्कूल की आगजनी और घटना से पूर्व की रेकी के वीडियो भी पाए गए।
जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सुशील कुमार शर्मा ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि आरोपित एक आदतन अपराधी है। उसकी हरकतों से क्षेत्र के निवासियों को जान-माल का खतरा हो सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए और अभियोजन पक्ष के तर्कों से सहमत होते हुए न्यायाधीश ने दीपक जलाल की जमानत याचिका खारिज कर दी। (Former National Hockey player Bahadur Injured in)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Former National Hockey player Bahadur Injured in, Nainital News, Accident, Court News, Court Order, Former National Hockey player injured in collision with high speed bike, bail plea of accused in school arson case rejected, National Hockey player Bahadur Rawat,)