अब उत्तराखंड में विश्वविद्यालय के स्तर पर पढ़ाया जाएगा ‘हिंदुत्व’ भी…

-सद्भावना सम्मेलन से मिलेगा एकता और मानव सेवा का संदेश : मुख्यमंत्री धामी
नवीन समाचार, देहरादून, 14 अप्रैल 2025 (Hindutv will taught at University of Uttarakhand) । हिंदुत्व की ओर लौटते हुए देश की अगुवाई कर रहे देवभूमि उत्तराखंड में अब बच्चे विश्वविद्यालय के स्तर पर ‘हिंदुत्व’ की पढ़ाई भी करेंगे। राज्य में राजधानी देहरादून स्थित दून विश्वविद्यालय में ‘सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज’ स्थापित किया जाएगा और बच्चे यहां हिंदू सभ्यता और संस्कृति से जुड़े पाठ्यक्रमों की पढ़ाई करेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में मानव कल्याण के उद्देश्य से आयोजित विशाल सद्भावना सम्मेलन में यह बात कही। कहा कि हमारी सरकार ने दून विश्वविद्यालय में ‘सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज’ स्थापित करने का निर्णय लिया है। इस केंद्र में हिंदू सभ्यता और संस्कृति से जुड़े विभिन्न विषयों पर शिक्षण व शोध कार्य कराए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राचीन सनातन हिंदू संस्कृति “वसुधैव कुटुम्बकम्” अर्थात संपूर्ण पृथ्वी को एक परिवार मानने की प्रेरणा देती है। हमारे ऋषि-मुनियों ने समाज में अध्यात्म और ज्ञान के माध्यम से लोगों को सद्भावना का मार्ग दिखाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश ‘एक पृथ्वी-एक परिवार-एक भविष्य’ की अवधारणा को वैश्विक मंचों पर साकार कर रहा है।
राष्ट्रीय एकता देश की शक्ति और स्थिरता का आधार (Hindutv will taught at University of Uttarakhand)
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय एकता किसी भी देश की शक्ति और स्थिरता का आधार होती है। यदि नागरिकों में आपसी सद्भावना होगी तो वे देश की उन्नति के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में नागरिकों में एकता की भावना को सशक्त करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी मार्गदर्शन में राज्य सरकार भी प्रदेश में एकता, समानता और सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने के प्रयास कर रही है। कहा कि यह सम्मेलन न केवल एकता और सद्भावना का संदेश देगा, बल्कि जन-जन को मानव सेवा के लिए भी प्रेरित करेगा।
सनातन संस्कृति की मूल भावना सर्वे भवन्तु सुखिनः
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सनातन संस्कृति की मूल भावना सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया रही है। इसी विचार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है।
सम्मेलन के दौरान विधायक आदेश चौहान, जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, विनय रोहिल्ला, जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Hindutv will taught at University of Uttarakhand, Uttarakhand News, Hindutva, Hindutva Education, Education, Educational News, Doon University, Hindutva in University Education,)