January 7, 2026

हल्द्वानी के चिकित्सालय की ‘गब्बर’ जैसी हरकत, उपचार के दौरान मृत्यु के बाद नहीं दिया शव, एसएसपी नैनीताल के हस्तक्षेप से परिजनों को मिला शव

0
(On Christmas-New Year-Sticker System in Nainital)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 4 जनवरी 2026 (Haldwani Hospital as Gabbar)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में मानवता और प्रशासनिक संवेदनशीलता का एक उदाहरण सामने आया है। हल्द्वानी स्थित एक निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान एक महिला की मृत्यु के बाद धनराशि जमा न होने पर शव परिजनों को न देने की फिल्म ‘गब्बर’ जैसी स्थिति की शिकायत सामने आई। पीड़ित पति की प्रार्थना पर एसएसपी नैनीताल ने त्वरित संज्ञान लेते हुए हस्तक्षेप किया, जिसके बाद पुलिस की पहल से मृतका का शव परिजनों को सौंपा गया और चिकित्सालय प्रबंधन को भविष्य के लिए कड़ी हिदायत भी दी गई।

पीड़ित की फरियाद पर लिया गया त्वरित संज्ञान

(Haldwani Hospital as Gabbar) Dr Vikas Singh in Subhash Nagar,Haldwani - Best Cardiologists near me in  Haldwani - Justdialप्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जनपद के धारानौला क्षेत्र निवासी नन्दन बिरौड़िया ने 3 जनवरी की रात्रि एसएसपी नैनीताल को फोन पर अवगत कराया कि उनकी पत्नी सीमा बिरौड़िया को बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा से हल्द्वानी के चंदन चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया था। उपचार के दौरान पत्नी की मृत्यु हो गई, लेकिन चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा शेष धनराशि जमा न करने के कारण शव देने से इनकार किया जा रहा है। पीड़ित ने बताया कि वह आर्थिक रूप से कमजोर है और अब तक 57 हजार रुपये जमा कर चुका है, इसके बावजूद 30 हजार रुपये और मांगे जा रहे हैं।

परिजनों की पीड़ा और अंतिम संस्कार की चिंता

Gabbar Ne Kiya Hospital Par Sting Operation | Hindi Movie | Gabbar Is Back  | Akshay Kumar, Shrutiपीड़ित ने यह भी बताया कि धन के अभाव में शव न मिलने से वह धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार नहीं कर पा रहा है। इस स्थिति ने पूरे परिवार को मानसिक और सामाजिक संकट में डाल दिया। ऐसे मामलों में अक्सर परिजन असहाय महसूस करते हैं, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं और मानवता पर प्रश्नचिह्न खड़े होते हैं।

पुलिस अधिकारियों को दिए गए तत्काल निर्देश

पीड़ित की व्यथा सुनकर एसएसपी नैनीताल ने तुरंत मामले को गंभीरता से लिया और क्षेत्राधिकारी नगर हल्द्वानी तथा कोतवाली हल्द्वानी प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस टीम तत्काल चिकित्सालय पहुंची और स्थिति की जांच की।

शव सौंपा गया, चिकित्सालय को दी गई चेतावनी

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद चंदन चिकित्सालय के प्रबंधन द्वारा मृतका का शव परिजनों के सुपुर्द किया गया और मृत्यु प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया गया। साथ ही चिकित्सालय प्रबंधक को स्पष्ट हिदायत दी गई कि भविष्य में किसी भी परिस्थिति में मानवता की अनदेखी न की जाए और इस प्रकार की स्थिति दोबारा उत्पन्न न हो। प्रशासन ने यह भी संकेत दिया कि यदि भविष्य में ऐसी शिकायत सामने आती है तो नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने जारी की न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण व नियुक्तियों की अधिसूचना, कई जिलों में बदले दायित्व

क्यों महत्वपूर्ण है यह मामला

यह घटना केवल एक परिवार की पीड़ा तक सीमित नहीं है, बल्कि निजी स्वास्थ्य संस्थानों में रोगी अधिकारों और मानवीय संवेदनशीलता के प्रश्न को भी उजागर करती है। प्रशासनिक त्वरित कार्रवाई से यह संदेश गया है कि आर्थिक मजबूरी के कारण किसी को अंतिम संस्कार से वंचित नहीं किया जा सकता।

पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंडसे संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

यह भी पढ़ें :  2026 में रोजगार बाजार में बड़े विस्तार की संभावनाएं, तीन प्रमुख क्षेत्रों में करोड़ों नई भर्तियों का अनुमान

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (Haldwani Hospital as Gabbar): 

Haldwani Hospital as Gabbar, Nainital SSP Immediate Action Case, Hospital Body Withholding Incident Uttarakhand, Patient Rights In Private Hospital India, Police Intervention For Dead Body Release, Humanitarian Police Action Nainital, Uttarakhand Health Administration News, Hospital Payment Dispute Case, Family Rights After Death India, Law And Order Support Uttarakhand, Medical Ethics Issue India, Nainital Police Helping Poor Family, Hospital Accountability Uttarakhand, Emergency Police Response Case, Healthcare Human Rights News, Deceased Patient Body Release Case, #UttarakhandNews, #NainitalNews, #HindiNews, #HealthNews, #PoliceAction

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :