January 7, 2026

नैनीताल जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 9 जनवरी तक अवकाश, पहाड़ी शहरों की समस्याओं पर विचार-मंथन आयोजित, नेचुरलिस्ट प्रशिक्षण से जुड़े युवा, एशियाई विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयन

0
Nainital News Navin Samachar Logo
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

घने कोहरे व शीतलहर के चलते नैनीताल जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 9 जनवरी तक अवकाश

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 4 जनवरी  2026 (Nainital News 4 Jan 2026)। जनपद नैनीताल क्षेत्र में लगातार बने हुए घने कुहासे और शीतलहरी की स्थिति को देखते हुए छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका के मद्देनजर प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाया है। बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में आगामी 9 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया गया है।

जिला मजिस्ट्रेट एवं अध्यक्ष जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नैनीताल ललित मोहन रयाल ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए बताया कि वर्तमान मौसम परिस्थितियों में छोटे बच्चों को घर से बाहर लाना उनके स्वास्थ्य के लिए जोखिमपूर्ण हो सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए 5 जनवरी 2026 से 9 जनवरी 2026 तक सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

जिला अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी नैनीताल तथा सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि इस आदेश की सूचना समय पर सभी पंजीकृत बच्चों के अभिभावकों तक पहुंचाई जाए और आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। आदेश के उल्लंघन या किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा।

एसएमडीसी नैनीताल ने उत्तराखंड के पहाड़ी शहरों की समस्याओं पर आयोजित किया विचार-मंथन सम्मेलन

नैनीताल। सोसाइटी फॉर माउंटेन डेवलपमेंट एंड कंजर्वेशन (एसएमडीसी) नैनीताल की ओर से रविवार को कुमाऊं विवि के हर्मिटेज परिसर स्थित एचआरडीसी नैनीताल में उत्तराखंड के पहाड़ी शहरों और उनकी ज्वलंत समस्याओं पर कार्यशाला सह विचार-मंथन कार्यक्रम आयोजित किया गया। सम्मेलन में शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों, शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, प्रशासनिक अधिकारियों और पत्रकारों सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया।

(Nainital News 4 Jan 2026)कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ. नारायण सिंह जंतवाल, प्रो. ज्योति जोशी, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. नवीन जोशी और एसएमडीसी की महासचिव डॉ. श्रुति साह ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। एसएमडीसी की महासचिव डॉ. श्रुति साह ने स्वागत संबोधन में बताया कि एसएमडीसी एक गैर-लाभकारी संगठन है, जिसमें पर्यावरण के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े शिक्षाविद और शोधकर्ता सक्रिय हैं। संगठन जलवायु परिवर्तन, जल संरक्षण, सतत विकास और आजीविका सृजन जैसे मुद्दों पर निरंतर कार्य कर रहा है।

यह भी पढ़ें :  नयी श्रम संहिता के नियम जारी, वेतन संरचना से लेकर ग्रेच्युटी तक गणना का पूरा खाका स्पष्टनयी श्रम संहिता

उन्होंने बताया कि भविष्य में बड़े स्तर पर पौधरोपण अभियान, महिलाओं और गरीब वर्गों के लिए मशरूम व फूलों की खेती जैसे आजीविका प्रशिक्षण, पारंपरिक व वैज्ञानिक जल संरक्षण उपायों का उपयोग और जलवायु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है।

प्रो. आशीष तिवारी ने विचार-मंथन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उत्तराखंड के पहाड़ी शहर वर्तमान में यातायात दबाव, अनियंत्रित विकास, अव्यवस्थित पर्यटन, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और बुनियादी सुविधाओं की कमी जैसी गंभीर चुनौतियों से जूझ रहे हैं। उन्होंने प्रतिभागियों से अपने अनुभव और व्यावहारिक सुझाव साझा करने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि डॉ. जंतवाल ने सम्मेलन की सराहना करते हुए पहाड़ी शहरों के लिए ठोस और व्यावहारिक नीति बनाने पर बल देते हुए क्षेत्रीय मुद्दों को उठाने के लिए एक सक्रिय सिविल सोसाइटी के गठन की आवश्यकता बताई।

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. नवीन जोशी ने समस्याओं को गिनाने के साथ ही समाधान सुझाने पर बल देते हुए नैनीताल के नाला सिस्टम को सभी पर्वतीय नगरों की भूस्खलन की समस्याओं का समाधान बताया। कहा कि कार्यक्रम की सफलता ने लिये यहां प्राप्त सुझावों को संकलित कर सरकार के संज्ञान में लाया जाना चाहिए।

सम्मेलन में एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र, प्रो. ज्योति जोशी, पत्रकार कमल जगाती, किशोर जोशी, तनुज पांडे, अंचल पंत व अंजू जगाती, सामाजिक कार्यकर्ता हरीश राणा, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट, महासचिव वेद साह, डॉ. कृष्ण कुमार टम्टा, मदन मेहरा, कुंदन बिष्ट, रविशंकर आर्य, सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे और पर्यावरण संरक्षण, व्यवस्थित पर्यटन, यातायात प्रबंधन, कृषि और बागवानी को बढ़ावा, स्थानीय उत्पादों के उपयोग, हितधारक-केंद्रित सतत विकास योजना, जल संरक्षण, आजीविका सृजन, जनसहयोग और जनजागरूकता के साथ शहरों की वहन क्षमता, तेज होती विकास गति, कूड़ा प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाएं, नागरिक कर्तव्य, मानव-वन्यजीव संघर्ष और पलायन जैसे मुद्दों पर गंभीर चर्चा की।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : गौलापार के जंगल में सड़ा-गला शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

कार्यक्रम के अंत में डॉ. बीना तिवारी ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. ललित तिवारी ने किया। सम्मेलन के दौरान अतिथियों को पुष्प गुच्छ, शॉल और प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित भी किया गया।

पर्यटन की नई तस्वीर: नैनीताल में नेचुरलिस्ट प्रशिक्षण से जुड़े युवा

नैनीताल। उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित नेचुरलिस्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन एवं प्रमाणपत्र वितरण समारोह नैनीताल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय युवाओं और गाइडों को प्रकृति आधारित पर्यटन से जोड़ना रहा। समारोह में नैनीताल विधायक सरिता आर्या मुख्य अतिथि रहीं। नैनीताल वन प्रभाग से उप वन संरक्षक स्वाति तथा पर्यटन विभाग की अतिरिक्त निदेशक पूनम चंद ने प्रतिभाग किया, जिन्होंने दूरस्थ माध्यम से संबोधन किया। प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले प्रतिभागियों को कौशल भारत अभियान के अंतर्गत प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

ca3afe3ad63edb640eeb4fcd51456a6d 1285822983प्रशिक्षुओं ने बताया कि उन्हें प्रकृति अध्ययन, वन्यजीव, जैव विविधता, पारिस्थितिकी पर्यटन और प्रकृति मार्गदर्शन का व्यवहारिक ज्ञान मिला, जिससे रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे। वक्ताओं ने कहा कि प्रशिक्षित युवाओं को आपसी संपर्क बनाए रखते हुए स्थानीय खानपान, लोक परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत को पर्यटकों के सामने प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करना चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान कक्षा अध्ययन के साथ क्षेत्र भ्रमण कराया गया तथा सातताल, पंगोट और कोटाबाग जैसे स्थलों पर प्रकृति भ्रमण के माध्यम से व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का समापन नैनीताल प्राणी उद्यान में हुआ।

एशियाई विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता के लिए तेजस तिवारी का चयन

नैनीताल। हल्द्वानी के आठ वर्षीय अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी तेजस तिवारी ने गुवाहाटी में आयोजित 14वीं राष्ट्रीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता के अंडर नौ वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एशियाई विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। 27 से 31 दिसंबर 2025 तक चली इस प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से आए विद्यालयी विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें प्रत्येक वर्ग के शीर्ष 12 खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में तेजस तिवारी ने नौ मुकाबलों में छह जीत और एक ड्रॉ के साथ छह दशमलव पांच अंक अर्जित कर आठवां स्थान प्राप्त किया।

(Nainital News 4 Jan 2026)इसके साथ ही वे आगामी एशियाई विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी में कक्षा दो के छात्र तेजस तिवारी इससे पूर्व जुलाई 2023 में सबसे कम उम्र के फिडे रेटेड शतरंज खिलाड़ी बनने का विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं। नवम्बर 2025 में उन्होंने मलेशिया के क्वालालंपुर में आयोजित राष्ट्रमंडल शतरंज प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर उत्तराखंड को गौरवान्वित किया था। लगातार बेहतर प्रदर्शन के चलते तेजस तिवारी प्रदेश की उभरती शतरंज प्रतिभा के रूप में पहचान बना रहे हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ की जिला बैठक में कार्यकारिणी का पुनर्गठन

हल्द्वानी, एसएनबी। हल्द्वानी स्थित अरुणोदय धर्मशाला में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर जनपद नैनीताल के संविदा कर्मियों की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य कार्यकारिणी द्वारा अनुमोदित सेफगार्ड नीति के अनुरूप जनपद नैनीताल की जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। सर्वसम्मति से बसंत गोस्वामी को अध्यक्ष और कमलेश बचखेती को महासचिव चुना गया। उपाध्यक्ष दीपक कांडपाल, महिला उपाध्यक्ष राधा मेहता, कोषाध्यक्ष हेम सिंह जलाल, ऑडिटर पारस साह, सचिव गीता देव, संगठन मंत्री पुरुष डॉ संजय जनोटी और संगठन मंत्री महिला स्मिता तिवारी बनाए गए।

यह भी पढ़ें :  भीमताल–अल्मोड़ा के बीच वैकल्पिक सड़क की डीपीआर बनेगी, कैंचीधाम मार्ग पर जाम से मिलेगी राहत, अल्मोड़ा–घाट, ज्योलीकोट–कर्णप्रयाग तथा अल्मोड़ा–उडियारी बेंड पर भी हुई बात...

प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी प्रमोद भट्ट और दीवान सिंह बिष्ट को सौंपी गई। जिला संरक्षक के रूप में डॉ कृष्ण मुरारी गुप्ता और मदन मेहरा रहेंगे। बैठक में बताया गया कि जनपद में लगभग 500 और प्रदेशभर में करीब 6000 संविदा और आउटसोर्स कर्मचारी बीते 15 से 20 वर्षों से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में सेवाएं दे रहे हैं। कर्मचारियों ने अपने हितों की रक्षा का संकल्प लेते हुए राज्य सरकार से नियमितीकरण नियमावली में संशोधन कर मिशन कर्मियों के विनियमितीकरण अथवा समायोजन का मार्ग प्रशस्त करने की मांग की तथा जनपद में आउटसोर्स से नियुक्त कर्मियों को जिला स्वास्थ्य समिति में समायोजित किए जाने के लिए मांग पत्र देने का निर्णय लिया गया।

पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंडसे संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (Nainital News 4 Jan 2026) : 

Nainital News 4 Jan 2026, Nainital Anganwadi Holiday Due To Cold Wave, Uttarakhand Dense Fog Weather Alert January, Hill Cities Development Conference Nainital, Sustainable Tourism Discussion Uttarakhand Hills, Naturalist Training Program Nainital Youth, Nature Based Tourism Employment Uttarakhand, Asian School Chess Championship Qualifier India, Young Chess Player From Haldwani Uttarakhand, National Health Mission Contract Staff Uttarakhand, NHM Employee Association Nainital Meeting, Skill India Certified Tourism Training Uttarakhand, Mountain City Urban Challenges Uttarakhand, Climate Change Impact On Hill Towns, Youth Employment Through Eco Tourism Uttarakhand, Grassroot Health Workers Regularization Demand, #UttarakhandNews #NainitalNews #WeatherAlertUttarakhand #AnganwadiHoliday #HillCitiesConference #SustainableTourism #YouthSkillDevelopment #ChessAchievement #PublicHealthMission #ContractEmployees

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :