किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के पार्षद पुत्र पर हमले का पुलिस ने किया सनसनीखेज अनावरण, बेहड़ ने मांगी माफी और बेटे से रिश्ते तोड़े…

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, ऊधमसिंहनगर, 22 जनवरी 2026 (Saurabh Behad Attack Case)। उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जनपद के रुद्रपुर- किच्छा क्षेत्र में किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ (MLA Tilak Raj Behad) के पुत्र और नगर निगम पार्षद सौरभ बेहड़ (Saurabh Behad) पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने अनावरण कर दिया है। पुलिस के अनुसार यह हमला किसी बाहरी शत्रुता का नहीं, बल्कि पार्षद ने स्वयं करवाया था और इसके लिए हमलावरों को 1500 रुपये दिए गये थे। मामले में पुलिस ने हमलावरों को उपलब्ध कराने वाले पार्षद के करीबी सहित तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। बरामदगी में दो तमंचे, एक कारतूस और एक चाकू भी शामिल है।

यह घटनाक्रम इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे कानून-व्यवस्था, जनप्रतिनिधियों की छवि, पुलिस जांच की भूमिका और शस्त्रों की उपलब्धता जैसे कई गंभीर प्रश्न एक साथ जुड़ जाते हैं।

रुद्रपुर- किच्छा प्रकरण: हमले की घटना, पुलिस की जांच और गिरफ्तारी

(Saurabh Behad Attack Case) News Article Hero Imageवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के अनुसार रविवार शाम किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के पुत्र तथा एलाइंस निवासी आवास विकास क्षेत्र के नगर निगम पार्षद सौरभ बेहड़ पूर्व में भाजपा पार्षद के पति से आवास विकास चौकी में हुए विवाद संबंधी प्रकरण में पंचायत के लिए जा रहे थे। इसी दौरान घर से कुछ दूरी पर बाइक सवार तीन व्यक्तियों ने उनकी स्कूटी पर लात मारकर उन्हें गिरा दिया और मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। इसके बाद उन्हें निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। प्रकरण के बाद पुलिस ने हमलावरों की तलाश के लिए आठ टीमों को लगाया था।

गश्त के दौरान संदिग्ध बाइक सवार पकड़ में आये

बुधवार रात पुलिस टीम सिडकुल रोड (SIDCUL Road) पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को देखकर बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर सवार युवक पीछे लौटने लगे। संदेह होने पर पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में इन्होंने अपने नाम—

  • वंश कुमार, निवासी घासमंडी आदर्श कॉलोनी, वार्ड 36

  • बादशाह, पुत्र एनुल हक

  • दीपक सिंह, निवासी नारायण कॉलोनी ट्रांजिट कैंप
    बताए।

तलाशी में हथियार बरामद, पुलिस ने शस्त्र जब्त किए

पुलिस तलाशी में—

  • वंश कुमार के पास से 312 बोर तमंचा और एक जिंदा कारतूस मिला।

  • बादशाह के पास से 315 बोर तमंचा बरामद हुआ।

  • दीपक सिंह के पास से एक चाकू बरामद हुआ।
    इस बरामदगी के बाद मामले की गंभीरता और बढ़ गई क्योंकि सार्वजनिक स्थानों पर अवैध शस्त्रों की मौजूदगी आम लोगों की सुरक्षा से सीधे जुड़ी होती है।

पूछताछ में क्या सामने आया: “हमला खुद करवाया गया”

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के अनुसार पूछताछ में तीनों ने बताया कि कुछ दिन पहले आवास विकास में रिंग रोड के पास उन्होंने पार्षद सौरभ बेहड़ पर हमला किया था। इन्होंने बताया कि इसके लिए सौरभ के करीबी आदर्श कॉलोनी निवासी इंदर नारंग ने 1500 रुपये दिए थे। इसके बाद पुलिस ने इंदर नारंग को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चारों को न्यायालय में पेश किया।

एसपी-अपराध निहारिका तोमर ने क्या बताया

एसपी क्राइम निहारिका तोमर (SP Crime-Niharika Tomar) के अनुसार पूछताछ में तीनों हमलावरों ने बताया कि इंदर नारंग ने उन्हें कॉल कर बुलाया और कहा कि सौरभ राज बेहड़ पर हमला करना है। यह सुनकर इन्होंने पहले हमले से इंकार किया। बाद में इंदर नारंग ने कहा कि हमला करने के लिए खुद सौरभ ने कहा है, इसके बाद तीनों हमला करने को तैयार हो गये।

यह भी पढ़ें :  दो अन्य नेताओं के साथ भगत सिंह कोश्यारी को पद्म भूषण, उत्तराखंड से राष्ट्रीय मंच तक की यात्रा को मिला सम्मान

विधायक तिलकराज बेहड़ की प्रतिक्रिया: सार्वजनिक माफी और संबंध समाप्त करने की घोषणा

Congress MLA Behar broke down in tears, thanked Dhami, and was separated from his son in rudrapurइस अनावरण के बाद रुद्रपुर में विधायक तिलकराज बेहड़ ने प्रेसवार्ता कर कहा कि उनके बेटे सौरभ बेहड़ ने अपने ऊपर हमले की साजिश खुद रची थी। उन्होंने बेटे की इस हरकत पर दु:ख जताते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और पूरे प्रकरण में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार भी जताया। विधायक ने यह भी कहा कि इस करतूत के बाद वह बेटे से हमेशा के लिए संबंध समाप्त करते हैं। विधायक के अनुसार बेटे के घरेलू विवाद पत्नी के साथ था, जिसे बेटे को उन्हें बताना चाहिए था। विधायक ने कहा कि बेटे ने दोस्त इंदर के साथ मिलकर खुद पर हमला कराया।

घटना के बाद पहले क्या स्थिति बनी थी

हमले के बाद शहर में चिंता बढ़ गई थी। सूचना मिलने पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल (Rajkumar Thukral), नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, कांग्रेस नेता मोहन खेड़ा सहित कई लोग निजी चिकित्सालय पहुंचे थे। घटना के बाद रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा (MLA Shiv Arora) और मेयर विकास शर्मा (Meyor Vikas Sharma) भी पार्षद का हाल जानने पहुंचे। मेयर ने बताया कि उन्होंने विधायक तिलकराज बेहड़ की मुख्यमंत्री से फोन पर बात कराई थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा था कि अपराधी कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा।

यह मामला क्यों महत्वपूर्ण है और आगे क्या होगा

यह प्रकरण केवल एक हमले का नहीं, बल्कि समाज में सार्वजनिक पद पर बैठे लोगों की विश्वसनीयता, पुलिस व्यवस्था, अवैध शस्त्रों की रोकथाम और न्यायिक प्रक्रिया का विषय भी बन गया है। अब आगे पुलिस जांच में यह देखा जाना महत्वपूर्ण होगा कि कथित साजिश के पीछे कारण क्या थे, अवैध शस्त्र कहां से आए, और संबंधित धाराओं के अंतर्गत क्या कठोर कार्रवाई होती है। क्या इस घटना के बाद राजनीतिक-सामाजिक स्तर पर आत्ममंथन होगा और सुरक्षा व्यवस्था/शस्त्र नियंत्रण को लेकर सख्ती बढ़ेगी? यह प्रश्न भी चर्चा में है।

यह भी पढ़ें :  पद्म पुरस्कार-2026 : उत्तराखंड मूल के हिन्दी, पत्रकारिता और जनचेतना के साधक कैलाश चन्द्र पन्त को मिला राष्ट्रीय सम्मान

पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (Saurabh Behad Attack Case) :

Saurabh Behad Attack Case, Rudrapur Kichha Councillor Son Attack Case Police Reveal, Tilakraj Behad Son Sourabh Behad Attack Conspiracy News, Udham Singh Nagar Police Arrested Attackers With Illegal Pistols, Saurabh Behad Self Attack Planned With Inder Narang, SIDCUL Road Patrolling Caught Without Number Plate Bike Suspects, SSP Manikant Mishra Disclosure Rudrapur Attack Case, SP Crime Niharika Tomar Statement Attack Hiring Details, Illegal Weapon Recovery 312 Bore 315 Bore Cartridge Knife Rudrapur, Kichha MLA Press Conference Public Apology On Son Incident, Uttarakhand Latest Crime News Rudrapur January 2026, #UttarakhandNews #UdhamSinghNagarNews #RudrapurNews #KichhaNews #PoliceReveal #CrimeNews #HindiNews #LawAndOrder #IllegalArms #PoliticalNews

Leave a Reply