December 22, 2025

नैनीताल बैंक ने शुरू की मात्र 7.9 फीसद के ब्याज पर आशियाना योजना, 8 करोड़ तक मिल सकेगा ऋण, बैंक ने टॉपरों को किया सम्मानित

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 25 अप्रैल 2025 (Nainital Bank Limited Launched Aashiyana Yojana) नैनीताल बैंक ने आवास ऋण लेने वाले ग्राहकों के लिए ‘अपना आशियाना’ योजना प्रारंभ की है, जिसके अंतर्गत केवल 7.90 फीसद की प्रारंभिक ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना में एक लाख रुपये पर मात्र ₹727 की मासिक किस्त तय की गई है। बैंक इस योजना में अधिकतम ₹8 करोड़ तक का ऋण दे रहा है।

नैनीताल बैंक के वाइस प्रेसिडेंट मुकुल सनवाल ने बताया कि बैंक द्वारा ऋण प्रक्रिया को अत्यंत सरल किया गया है ताकि अधिकतम लोग इसका लाभ उठा सकें। साथ ही, यदि कोई ग्राहक किसी अन्य बैंक से ऋण स्थानांतरित करता है, तो उस पर न तो कोई प्रोसेसिंग शुल्क लिया जाएगा और न ही दस्तावेज शुल्क। योजना में क्रेडिट जीवन बीमा की सुविधा भी वैकल्पिक रूप से उपलब्ध कराई गई है। बैंक का उद्देश्य ग्राहकों को सहज, सरल और सुविधाजनक बैंकिंग अनुभव प्रदान करना है, ताकि वे बिना किसी जटिलता के अपने घर के स्वप्न को साकार कर सकें।

नैनीताल बैंक ने सम्मानित किया राज्य के बोर्ड परीक्षा के टॉपरों को (Nainital Bank Limited Launched Aashiyana Yojana)

-‘चेली-भुली छात्रवृत्ति योजना’ के तहत नैनीताल बैंक राज्य की मेधावी छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान कर रहा है
नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को नैनीताल बैंक ने एक समारोह में सम्मानित किया। समारोह में 12वीं की राज्य टॉपर बनी देहरादून के राजकीय इंटर कॉलेज बड़ासी की अनुष्का राणा को 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार 10वीं में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जतिन जोशी (हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज, हल्द्वानी) और कमल सिंह चौहान (विवेकानंद विद्या मंदिर मंडलसेरा, बागेश्वर) को भी 99.20 प्रतिशत अंक अर्जित करने पर विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

aea831778c07227f2e7102cfcae0ae16 1299659028हल्द्वानी में आयोजित इस समारोह में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के अन्य होनहार विद्यार्थियों-प्रियांशु जोशी, वंशिका गुप्ता, विशाल पंत, सृष्टि, मानस सती, रोहित पंत, मोनिका तिवारी, पार्थ, मोहित भट्ट, प्रशांत कैरा और प्रतिभा जोशी को भी प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह के माध्यम से बैंक ने यह संदेश भी दिया कि वह केवल एक वित्तीय संस्था नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन का माध्यम है। हाल ही में आरंभ की गई ‘चेली-भुली छात्रवृत्ति योजना’ के तहत बैंक राज्य की मेधावी छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर रहा है, जिससे आर्थिक अभाव किसी प्रतिभा की राह में बाधा न बने। (Nainital Bank Limited Launched Aashiyana Yojana)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Nainital Bank Limited Launched Aashiyana Yojana, Nainital News, Nainital Bank News, Nainital Bank’s Aashiyana Yojana, Nainital Bank honored toppers, Nainital Bank Loan Scheme, Apna Aashiyana Scheme, Home Loan Uttarakhand, 7.90 Interest Home Loan, Easy Home Loan India, Housing Loan Nainital Bank, Loan Transfer No Charges, Affordable EMIs Home Loan, Mukul Sanwal Nainital Bank, Credit Life Insurance Optional, Nainital Bank Topper Felicitation, Uttarakhand Board Toppers 2025, Anushka Rana Topper, Jatin Joshi Topper, Kamal Singh Chauhan Topper, Cheli Bhuli Scholarship Scheme, Girl Education Support, Meritorious Students Reward, Social Responsibility Bank, Nainital Bank Education Initiative, Cheli Bhuli Scholarship Scheme, Girl Education Support, Meritorious Students Reward, Social Responsibility Bank, Nainital Bank Education Initiative,)  

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :