Naukari ki Khushkhabri Government Jobs Employment
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 27 दिसंबर 2025 (Recruitment-Scientific Officer)। उत्तराखंड के देहरादून जनपद से युवाओं के लिए महत्वपूर्ण भर्ती समाचार सामने आया है। राज्य में वैयक्तिक सहायक के 11 पदों और वैज्ञानिक अधिकारी के छह पदों पर भर्ती प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू कर दी गई है। यह भर्ती न केवल सरकारी सेवा में करियर की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अहम है, बल्कि न्याय, विधि विज्ञान और प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

उत्तराखंड में नई भर्तियों का विस्तृत विवरण-उच्च न्यायालय के अधिष्ठान में वैयक्तिक सहायक भर्ती

(Recruitment-Scientific Officer) UKPSC Job - उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने वैयक्तिक सहायक पदों के लिए निकाली  भर्तियां, जानिए क्या है अंतिम तिथिउत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय के अधिष्ठान में समूह-ग के अंतर्गत वैयक्तिक सहायक परीक्षा-2025 का विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 11 पद भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया गुरुवार से प्रारंभ हो चुकी है और अभ्यर्थी 14 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। इसी तिथि तक आवेदन शुल्क भी जमा किया जा सकेगा। आयोग के अनुसार आवेदन पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर 20 से 29 जनवरी के बीच संशोधन का अवसर दिया जाएगा। यह भर्ती न्यायिक व्यवस्था के प्रशासनिक कार्यों को अधिक प्रभावी बनाने में सहायक मानी जा रही है।

विधि विज्ञान प्रयोगशाला में वैज्ञानिक अधिकारी के पद

इसके साथ ही गृह विभाग के अंतर्गत उत्तराखंड विधि विज्ञान प्रयोगशाला में वैज्ञानिक अधिकारी परीक्षा-2025 का भी नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के अंतर्गत कुल छह पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 30 दिसंबर से 19 जनवरी तक किए जा सकेंगे। आवेदन पत्र में संशोधन की सुविधा 27 जनवरी से पांच फरवरी तक उपलब्ध रहेगी। आयोग ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों को अपने प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति, ऑनलाइन आवेदन पत्र के प्रिंटआउट के साथ 20 फरवरी तक आयोग कार्यालय में जमा करानी होगी। यह भर्ती अपराध जांच, न्यायिक प्रक्रिया और वैज्ञानिक साक्ष्यों की विश्वसनीयता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

आधिकारिक जानकारी और आयोग का पक्ष

प्रभारी सचिव जयवर्धन शर्मा के अनुसार दोनों भर्तियों से जुड़ी विस्तृत जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को आवेदन करते समय पात्रता शर्तों और दिशा-निर्देशों का सावधानीपूर्वक अध्ययन करना चाहिए। राज्य सरकार का मानना है कि इन नियुक्तियों से प्रशासनिक दक्षता और न्यायिक सहयोगी तंत्र को मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें :  भीमताल–हल्द्वानी मार्ग पर टेंपो ट्रैवलर खाई में गिरा, दिल्ली से आए छात्रों सहित 24–25 लोग थे सवार, कई घायल

वन दरोगा भर्ती का अंतिम परिणाम जारी

इसी बीच उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन दरोगा भर्ती का अंतिम चयन परिणाम भी जारी कर दिया है। यह परीक्षा 22 जून को आयोजित की गई थी। चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक मापजोख 20 से 22 नवंबर के बीच और अभिलेख सत्यापन 26 नवंबर से एक दिसंबर तक कराया गया था। आयोग ने अंतिम रूप से चयनित 120 अभ्यर्थियों की सूची वन विभाग को भेज दी है। इससे वन विभाग में लंबे समय से प्रतीक्षित नियुक्तियों का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

इन भर्तियों को राज्य में रोजगार, न्यायिक प्रक्रिया और प्रशासनिक पारदर्शिता से जोड़कर देखा जा रहा है। युवाओं के लिए यह अवसर न केवल स्थायी रोजगार का माध्यम हैं, बल्कि राज्य की संस्थाओं को सशक्त बनाने में भी योगदान देंगे।

पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

यह भी पढ़ें :  25 वर्षीय आईएएस अंशुल भट्ट ने ग्राहक बनकर पकड़ा बिना पंजीकरण के चल रहा होटल और किया सील, प्रश्न-जनपद मुख्यालय में प्रशासन ऐसी ही स्थितियों में मौन क्यों...?

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (Recruitment-Scientific Officer) :

Recruitment-Scientific Officer, Uttarakhand Personal Assistant Recruitment 2025, High Court Personal Assistant Vacancy Uttarakhand, Uttarakhand Scientific Officer Recruitment, Forensic Science Laboratory Jobs Uttarakhand, UKPSC Latest Recruitment Notification, Government Jobs In Uttarakhand 2025, Uttarakhand High Court Group C Vacancy, Scientific Officer Forensic Jobs India, UKPSC Exam Application Dates, UKSSSC Forest Inspector Final Result, Uttarakhand Sarkari Naukri Update, Recruitment In Uttarakhand Judiciary, Forensic Officer Government Job India, Uttarakhand PSC Notification Details, Latest Government Recruitment Uttarakhand, #UttarakhandNews #DehradunNews #GovernmentJobs #HindiNews #RecruitmentUpdate

Avatar of डॉ.नवीन जोशी

By डॉ.नवीन जोशी

डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन 'नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड' के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं। डॉ. जोशी के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

Leave a Reply

You missed