स्वास्थ्य विभाग-उत्तराखंड में रिक्त पदों पर बड़े स्तर पर भर्तियां शुरू, प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के 1000 से अधिक नए अवसर उपलब्ध

नवीन समाचार, नैनीताल, 24 दिसंबर 2025 (Recruitments in Health Department)। उत्तराखंड के नैनीताल सहित प्रदेशभर में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से खाली पड़े पदों को भरने के लिए व्यापक भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस पहल के तहत डॉक्टरों, नर्सिंग अधिकारियों, दंत हाईजिनिस्ट, एएनएम और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के कुल एक हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति की जाएगी। यह भर्ती न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बेहतर बनाएगी, बल्कि प्रदेश के हजारों युवाओं को रोजगार का अवसर भी प्रदान करेगी।
स्वास्थ्य विभाग में भर्ती प्रक्रिया का मुख्य संदर्भ
प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न संवर्गों में करीब 900 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इसमें दंत हाईजिनिस्ट, नर्सिंग अधिकारियों के बैकलॉग पद, चिकित्सा शिक्षा विभाग के नर्सिंग अधिकारी और एएनएम के पद शामिल हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 134 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की भर्ती का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर 2005 से आरंभ की जा चुकी है।
युवाओं और आमजन पर इसका क्या असर पड़ेगा
स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से पद खाली होने के कारण ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही थीं। चिकित्सालयों में कर्मचारियों की कमी से मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिल पाता था। इन भर्तियों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सेवाएं सुदृढ़ होंगी। साथ ही, प्रदेश के युवाओं को अपने ही राज्य में रोजगार मिलने से पलायन की समस्या पर भी आंशिक रूप से अंकुश लगेगा। क्या यह कदम पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत कर पाएगा। यह प्रश्न आमजन के बीच चर्चा का विषय है।
जनपदवार सीएचओ पदों का वितरण
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदों का जनपदवार वितरण भी तय कर दिया गया है। अल्मोड़ा में 15, चमोली में 13, चंपावत में सात, देहरादून में छह, हरिद्वार में 14, नैनीताल में चार, पौड़ी में 24, पिथौरागढ़ में 16, टिहरी में 10, ऊधमसिंह नगर में 20 और उत्तरकाशी में पांच पदों पर नियुक्ति की जाएगी। यह वितरण प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता को ध्यान में रखकर किया गया है।
सरकार और प्रशासन की प्रतिक्रिया
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने स्पष्ट किया है कि राजकीय चिकित्सालयों और मेडिकल कॉलेजों में शत-प्रतिशत रिक्त पदों को भरना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग में भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और चयन बोर्ड को निर्देश दिए गए हैं कि चयन प्रक्रिया शीघ्र और पारदर्शी तरीके से पूरी की जाए। इसके अतिरिक्त चिकित्साधिकारियों के 287 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव भी चयन बोर्ड को भेजा गया है। इससे यह संकेत मिलता है कि आने वाले समय में स्वास्थ्य क्षेत्र में और भी रोजगार के अवसर सृजित हो सकते हैं।
आगे क्या बदल सकता है
यदि भर्ती प्रक्रिया समयबद्ध और निष्पक्ष तरीके से पूरी होती है, तो प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था में ठोस सुधार देखने को मिल सकता है। इससे न केवल मरीजों को बेहतर उपचार मिलेगा, बल्कि सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन भी संभव होगा। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि चयन प्रक्रिया कितनी तेजी से पूरी होती है और नियुक्त कार्मिकों की तैनाती किन क्षेत्रों में प्राथमिकता से की जाती है।
पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।
नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
Tags (Recruitments in Health Department) :
Recruitments in Health Department, Uttarakhand Health Department Recruitment 2025, Government Health Jobs In Uttarakhand 2025, NHM CHO Recruitment Uttarakhand District Wise, Nursing Officer Vacancy Uttarakhand Government, Dental Hygienist Jobs In Uttarakhand Health Department, ANM Vacancy Uttarakhand Government Hospitals, Medical Education Department Jobs Uttarakhand, HNB Medical University Recruitment 2025, State Government Healthcare Jobs In Uttarakhand, District Wise CHO Vacancy Uttarakhand, Latest Government Jobs In Uttarakhand Health Sector, Hospital Staff Recruitment Uttarakhand 2025, Public Health Department Jobs Uttarakhand, Healthcare Employment Opportunities In Uttarakhand, Uttarakhand Government Medical Jobs Notification,
#UttarakhandHealthJobs, #NainitalNews, #UttarakhandGovernmentJobs, #HealthDepartmentRecruitment, #CHORecruitmentUttarakhand, #MedicalJobsIndia, #NHMRecruitment, #HealthcareEmployment, #HindiNewsIndia, #GovernmentVacancies2025, #UttarakhandYouthJobs, #PublicHealthJobs, #MedicalEducationUttarakhand, #NursingJobsIndia, #StateGovernmentJobs
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
