उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

March 27, 2025

तमंचा लेकर परीक्षा देने पहुंचा नाबालिग छात्र, पुलिस ने किया परिजनों के हवाले…

Goli Firing Navin Samachar

नवीन समाचार, हरिद्वार, 24 मार्च 2025 (Laxsar-Student Found with a Gun in Examination) लक्सर स्थित एक इंटर कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया जब 11वीं कक्षा का एक छात्र तमंचा लेकर परीक्षा देने पहुंच गया। परीक्षा केंद्र पर मौजूद शिक्षकों और उड़न दस्ते ने छात्र की तलाशी ली तो उसके पास से तमंचा बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र को अभिरक्षा में ले लिया। छात्र के नाबालिग होने के कारण पुलिस ने उसे सख्त हिदायत देकर परिजनों के हवाले कर दिया।

परीक्षा केंद्र में अफरा-तफरी

(Laxsar-Student Found with a Gun in Examination) Uttarakhand News:11वीं का छात्र तमंचा लेकर परीक्षा देने पहुंचा स्कूल और  फिर… - Media Network 24पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्सर स्थित इंटर कॉलेज में सोमवार को 11वीं कक्षा के समाजशास्त्र विषय की परीक्षा चल रही थी। नकल रोकने के लिए गठित उड़न दस्ते में शामिल शिक्षक प्रमोद कुमार, गोविंद कुर्ल, अनुज पांडेय और कृष्ण चंद्र शेखर ने परीक्षा के दौरान छात्रों की तलाशी ली। इस दौरान एक छात्र के पास से तमंचा बरामद हुआ।

छात्र के पास हथियार मिलने से विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई। शिक्षकों और उड़न दस्ते के सदस्य स्तब्ध रह गये। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छात्र को अभिरक्षा में ले लिया।

छात्र को किया परिजनों के हवाले

पुलिस ने तमंचे को कब्जे में लेकर छात्र को पूछताछ के लिए कोतवाली ले गई। जांच में छात्र के नाबालिग होने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों को बुलाकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने परिजनों को सख्त चेतावनी दी और भविष्य में ऐसी हरकत दोबारा न होने की हिदायत देते हुए छात्र को उनके हवाले कर दिया।

तमंचे की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बरामद तमंचे को कब्जे में लेकर उसके स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि छात्र को तमंचा कहां से मिला और उसने इसे परीक्षा में क्यों लेकर आया।

लक्सर में बढ़ रहे तमंचे के मामले

लक्सर क्षेत्र में अवैध हथियारों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भिक्कमपुर गांव में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया था। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ था।

पुलिस जांच में सामने आया था कि 23 वर्षीय युवक किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते वह पकड़ा गया। पुलिस ने उस पर शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जेल भेज दिया था।

युवाओं में बढ़ता अवैध हथियारों का चलन

लक्सर क्षेत्र में तमंचे का चलन युवाओं के बीच तेजी से बढ़ रहा है। अवैध हथियारों के साथ पकड़े गये कई युवकों को पुलिस पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ‘तमंचे पर डिस्को’ जैसे मामलों में पुलिस ने कई युवकों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है।

पुलिस की सख्ती के बावजूद हथियारों की तस्करी जारी

पुलिस की सख्ती के बावजूद अवैध हथियारों की तस्करी का सिलसिला थम नहीं रहा है। लक्सर व आसपास के ग्रामीण इलाकों में हथियार तस्करी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। पुलिस ने हाल ही में कई तस्करों को गिरफ्तार किया है, लेकिन इसके बावजूद हथियारों की उपलब्धता चिंता का विषय बनी हुई है।

पुलिस की अपील (Laxsar-Student Found with a Gun in Examination)

पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर विशेष ध्यान रखें। साथ ही युवाओं को हथियारों से दूर रहने की सलाह दी गई है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि अवैध हथियार रखने या उसका प्रदर्शन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। (Laxsar-Student Found with a Gun in Examination)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Laxsar-Student Found with a Gun in Examination, Haridwar News, Laksar News, Tamancha, Minor with Gun, Crime News, A minor student arrived to take the exam with a gun, the police handed him over to his family, Examination, Gun, Illegal Weapon, Haridwar, Laksar, Student, Minor, Police, Investigation, Parents, Custody, Pistol, School Security, Uttar Pradesh, Crime, Tamacha, Arrest, Law and Order, Youth, Crime Control, Educational Institutions,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page