भारतीय जीवन बीमा निगम की उत्तर मध्य क्षेत्रीय कैरम एवं शतरंज चयन प्रतियोगिता के दिनेश, तनूजा, सगीर व रेणुका रहे विजेता
नवीन समाचार, नैनीताल, 25 जुलाई 2024 (Life Insurance Corporation of India Competition)। भारतीय जीवन बीमा निगम की उत्तर मध्य क्षेत्रीय कैरम एवं शतरंज चयन प्रतियोगिता के गुरुवार को फाइनल मैच खेले गये। साथ ही फाइनल मुकाबलों के बाद प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को हल्द्वानी मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक डीके जोशी ने पुरस्कार वितरित किए। साथ ही विजेताओं को एक-एक पौधा भेंट कर एक अनूठी पहल भी की और इन पौधों को अपने साथ सुरक्षित रूप से रखते हुए रोपित करने का आह्वान किया।
यह जीते
बताया गया कि शतरंज प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में दिनेश शर्मा व गजेंद्र सिंह तथा महिला वर्ग में तनूजा कौशल व पूनम दुबे एवं कैरम प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में सगीर अहमद व जहीर अहमद तथा महिला वर्ग रेणुका रॉय व शिवांगी कन्नौजिया क्रमशः विजेता व उपविजेता रहे।
यह रहे उपस्थित
आयोजन में हल्द्वानी मंडल द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के अध्यक्ष कार्मिक प्रबंधक एसके वर्मा, शतरंज के अन्तर्राष्ट्रीय मास्टर दिनेश शर्मा, कैरम के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जहीर अहमद, शतरंज के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बृजेश अग्रवाल, अन्तर्राष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी, अभिषेक पांडे, संजीव सिंह के साथ ही आयोजक समिति के सचिव बीएस ह्यांकी, नैनीताल के शाखा प्रबंधक निखिल चौहान, पंकज त्रिपाठी, केवल भट्ट, अशोक कश्यप, राजेश, करन मेहरा, रविकांत राजू, हेम कांडपाल, हरीश नयाल, मुकुल सनवाल, मीना एवं पूनम सरोज आदि भी मौजूद रहे।
कुमाऊं विवि ने घोषित किए परीक्षा परिणाम (Life Insurance Corporation of India Competition)
नैनीताल। कुमाऊं विवि ने बुधवार को परीक्षा सत्र 2024 में पंजीकृत बीबीए, बीएचएम, बीएससी-आईटी व बायो, बीसीए, एमएससी बायो, बीकॉम ऑनर्स, एमबीए स्पेशलाइजेशन, बीबीए एलएलबी, एलएलबी व बीए एलएलबी के दूसरे सेमेस्टर की बैक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा की ओर से बताया गया है कि परीक्षा परिणाम विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर लॉग इन करके अथवा अपने परिसर या महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। (Life Insurance Corporation of India Competition)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Life Insurance Corporation of India Competition, North Central Regional Carrom and Chess Selection Competition, Life Insurance Corporation of India, Competition, Carrom Competition, Chess Competition, winners of the North Central Regional Carrom and Chess Selection Competition,)