बड़ा समाचार: हल्द्वानी हिंसा के मुख्य आरोपित ने बताया जेल में बंद इसी मामले के अन्य आरोपितों से जान का खतरा

नवीन समाचार, काशीपुर, 11 जुलाई 2024 (Main accused of Haldwani violence threat to Life)। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई बहुचर्चित हिंसा के मामले के मुख्य आरोपित ने यह कहकर सनसनी फैला दी है कि उसे इसी मामले में जेल में बंद अन्य आरोपितों से जान का खतरा पैदा हो गया है। यह बात मलिक के परिजनों ने पत्र लिखकर डीआईजी यानी सहायक महानिरीक्षक-जेल यशवंत सिंह को बताई है। इसके बाद मलिक और उसके बेटे मोईद को सितारगंज जेल भेजे जाने पर रोक लगा दी गई है।
उल्लेखनीय है कि बनभूलपुरा हिंसा के मामले में कुल 107 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इधर एडीजे कोर्ट प्रथम के आदेश से सहायक महानिरीक्षक यशवंत सिंह के निर्देश पर बीते माह 23 जून को नैनीताल जिला कारागार में बंद 13 आरोपित सितारगंज खुली जेल भेजे गये हैं। इस हिंसा का मुख्य आरोपित बताया जा रहा अब्दुल मलिक और उसका बेटा अब्दुल मोईद भी नैनीताल जिला कारागार में बंद हैं। दोनों पिता-पुत्र को भी इसी जेल में स्थानांतरित करने की तैयारी चल रही थी।
यह दी दलील (Main accused of Haldwani violence threat to Life)
इस बीच मलिक के परिजनों ने आईजी जेल को पत्र लिखा। कहा कि खुली जेल में हिंसा के आरोपित तीन निवर्तमान पार्षद और सपा नेता के भाई सहित अन्य लोग बंद हैं। इनमें कुछ लोगों की मलिक से पहले से रंजिश है और मामला न्यायालय में भी विचाराधीन है। ऐसे में सितारगंज जेल में मलिक की जान को खतरा हो सकता है। इस कारण मलिक और उसके बेटे मोईद को सितारगंज जेल भेजे जाने पर रोक लगा दी गई है। जेल अधीक्षक संजीव ह्यांकी ने बताया कि आईजी जेल की ओर से दोनों आरोपितों को सितारगंज जेल भेजे जाने पर रोक लगा दी गई है। (Main accused of Haldwani violence threat to Life)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Main accused of Haldwani violence threat to Life, Haldwani, Haldwani violence, Big news, Main accused of Haldwani Violence, Threat to Life, Jail, Violence)