‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.35 करोड़ यानी 23.5 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

February 15, 2025

माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल, रैली, शोक, समर्थ पोर्टल खुला, डॉ. शैलेश उप्रेती, चरस तस्कर गिरफ्तार व फ्लैट्स मैदान का सौन्दर्यीकरण…

0

Nainital News Today 5 March 2024

Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

पिंक टॉयलेट के पास पेशाबघर व बोतल कूड़ेदान की मांग (Nainital News Today 5 March 2024)

Nainital News of 19th February 2024, Nainital News Today 5 March 2024,
मां नयना देवी व्यापार मंडल नैनीताल के अध्यक्ष पुनीत टंडन

नवीन समाचार, नैनीताल, 5 मार्च 2024 (Nainital News Today 5 March 2024)। नगर के माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल ने मॉल रोड पर नानक रेस्टोरेंट के समीप पिंक टॉयलेट यानी महिलाओं के लिये बनाये गये शौचालय के पास का कूड़ेदान हटाने के बाद ट्रांसफार्मर से एकदम सटी खाली जगह पर पेशाबघर बनवाने तथा नगर में विभिन्न स्थानों पर लगाई जा रही बड़ी बोतलनुमा कूड़ादान लगवाने की मांग की है।

इस संबंध में आज व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने संस्थापक अध्यक्ष पुनीत टंडन के नेतृत्व में नगर पालिका के प्रशासक केएन गोस्वामी और अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद को ज्ञापन सोंपा। कहा कि पहले वहां पहले पूरा बाथरूम होता था। इसके अभाव में लोग वहां पर खुले में पेशाब करते हैं और पूरे क्षेत्र में दुर्गंध आती हैं। यह वहां के सभी व्यवसायियों एवं पर्यटकों के लिए भी यह अत्यावश्यक है। इससे नगर की पर्यटन नगरी के रूप में छवि में भी सुधार होगा। प्रतिनिधिमंडल में राहुल आहूजा व सचिव शिवशंकर मजूमदार भी शामिल रहे।

भाजपा महिला मोर्चा ने प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में निकाली रैली (Nainital News Today 5 March 2024)

भाजपा महिला मोर्चा ने प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में निकाली रैली -  हिन्दुस्थान समाचारनैनीताल। भाजपा महिला मोर्चा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में रैली निकाली। नगर के पंत पार्क से ढोल-नगाड़ों के साथ नैनीताल क्लब तक निकाली गयी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयघोष के नारे लगाये गये। विधायक सरिता आर्या व भाजपा प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा ने संयुक्त रूप से हरी झंडा दिखा कर रैली को रवाना किया।

रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के लिये सेना व अर्धसैनिक बलो में आरक्षण सुनिश्चित करने के साथ विधानसभा व संसद में उनको उचित प्रतिनिधित्व देने जैसे अनेक अभूतपूर्व कार्य किये हैं। साथ ही कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार मातृ शक्ति को सबल व समृद्ध बनाने के का कार्य कर रहे हैं।

जिला महामंत्री प्रगति जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जवला योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस सिलेंडर व स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत महिलाओं के लिये शौचालय बनवाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य किये हैं। इसके लिये देश भर की महिलाएं विधानसभा स्तर पर स्कूटी व पदयात्रा कर प्रधानमंत्री मोदी को अपना समर्थन देकर उनका आभार व्यक्त कर रही हैं।

इस दौरान जिला मंत्री दीपिका बिनवाल, तारा बोरा, मंडल अध्यक्ष कविता गंगोला, रीना मेहरा, नीतू जोशी, जीवंती भट्ट, ज्योति ढोढ़ियाल, हेमलता पांडे, लता दफौटी, तारा राणा, तुसी साह, वर्षा आर्या, राधा खोलिया विमला तिवाड़ी आरती बिष्ट सोनू साह ज्योति भट्ट हंसी रावत भारती कुरिया तनूजा बगडवाल व कंचन जोशी आदि कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।

विजया कांडपाल के निधन से कूटा शोकाकुल (Nainital News Today 5 March 2024)

अमेरिका से डॉ. उप्रेती ने दिया व्याख्यान, 8 लाख रुपये और छात्रवृत्तियों की  घोषणा की - हिन्दुस्थान समाचारनैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल की रसायन विज्ञान विभाग की प्राध्यापक प्रो.गीता तिवारी की माता एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ-कूटा की सास विजया कांडपाल का 77 वर्ष की आयु में सोमवार अपराह्न निधन हो गया है। वह पिछले करीब 6 महीने से अस्वस्थ चल रही थीं। पारिवारिक सदस्यों के अनुार उनका अंतिम संस्कार गुरुवार 6 मार्च की सुबह साढ़े 9 बजे चित्रशिला घाट रानीबाग में किया जायेगा।

स्वर्गीय विजया कांडपाल की बड़ी पुत्री नीता देहरादून में वैज्ञानिक व पुत्र हरीश कांडपाल अमेरिका में इंजीनियर हैं। उनके निधन पर कूटा के डॉ.विजय कुमार, प्रो. नीलू लोधियाल डॉ.दीपक कुमार, डॉ.संतोष कुमार, डॉ.दीपाक्षी जोशी, डॉ.दीपिका गोस्वामी, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ.उमंग सैनी, डॉ.पैनी जोशी, डॉ.सीमा चौहान, डॉ.दीपिका पंत, डॉ.नागेंद्र शर्मा व डॉ.युगल जोशी, इत्यादि ने गहरा दुख व्यक्त किया है, एवं श्रद्धांजलि व्यक्त की है।

परीक्षा शुल्क जमा करने को समर्थ पोर्टल खुला (Nainital News Today 5 March 2024)

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबंध परिसरों, महाविद्यालयों व संस्थानों में स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में समर्थ पोर्टल से प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क जमा करने के लिये समर्थ पोर्टल को आगामी 10 मार्च तक खोला जा रहा है। परीक्षा नियंत्रक ने यह जानकारी दी है।

अमेरिका से डॉ. उप्रेती ने दिया व्याख्यान, की 8 लाख रुपये व छात्रवृत्तियों की घोषणा (Nainital News Today 5 March 2024)

(Nainital News Today 5 March 2024) अमेरिका से डॉ. उप्रेती ने दिया व्याख्यान, 8 लाख रुपये और छात्रवृत्तियों की  घोषणा की - हिन्दुस्थान समाचारनैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्याालय के विजिटिंग प्रोफेसर तथा न्यूयॉर्क अमेरिका के ‘सी4वी’ कंपनी के संस्थापक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शैलेश उप्रेती ने ऑनलाइन माध्यम से ‘सिंक्रोनाइजिंग मॉलिक्यूल्स टु मशीन फॉर द बेटरमेंट ऑफ ह्यूमन काइंड’ विषय पर व्याख्यान दिया। इस दौरन डॉ.उप्रेती ने कुमाऊं विश्वविधालय को शोध हेतु 8 लाख रुपये देने तथा रसायन तथा भौतिकी के दो-दो शोधार्थियों को 8-8 हजार रुपये तथा आर्थिक रूप से कमजोर 3 मेधावी विद्यार्थियो को 5000 रुपये प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर डॉ. उप्रेती ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि बागेश्वर से हाईस्कूल करने के बाद उन्होंने भगतोला से इंटर, एसएसजे परिसर अल्मोड़ा से बीएसस तथा आईआईटी दिल्ली से पीएचडी की और फिर अमेरिका चले गए। उन्होंने कहा की लिथियम बैटरी सोडियम बैटरी से बहुत कारगर है। यह कार, स्कूटी में इस्तेमाल हो रही है। व्याख्यान के दौरान कुलपति प्रो. दीवान रावत ने डॉ.उप्रेती का धन्यवाद किया। संचालन प्रो संजय पंत ने किया। व्याख्यान में प्रो. सीएस मथेला, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. एलएस लोधियाल, प्रो. नीलू सहित 120 प्रतिभागी शामिल रहे।

नैनीताल में एक युवक 70 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार (Nainital News Today 5 March 2024)

नैनीताल। नैनीताल पुलिस ने नगर कोतवाली के अंतर्गत कालाढूंगी मार्ग स्थित मंगोली चौकी क्षेत्र में एक युवक को 70 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया और न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया। (Nainital News Today 5 March 2024)

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगोली चौकी के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार को नियमित चेकिंग अभियान के दौरान नगर के बारापत्थर क्षेत्र में नैनीताल से खुर्पाताल की ओर जा रहे एक युवक की संदिग्ध गतिविधियों में देखते हुये उसकी तलाशी ली तो उसके पास चरस बरामद हुई। उसे गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया। कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि युवक के पास 70 ग्राम चरस बरामद हुई है। (Nainital News Today 5 March 2024)

फ्लैट्स मैदान के सौन्दर्यीकरण और सुधारीकरण के कार्य होंगे, आयुक्त ने की समीक्षा (Nainital News Today 5 March 2024)

Deepak Rawatनैनीताल। नैनीताल के ऐतिहासिक फ्लैट्स के सौन्दर्यीकरण और सुधारीकरण का कार्य जिला विकास प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है। प्राधिकरण बोर्ड द्वारा फ्लैट्स मैदान के सौंदर्यीकरण और सुधारीकरण की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने कैंप कार्यालय हल्द्वानी में प्राधिकरण बोर्ड के अधिकारियों के साथ फ्लैट्स मैदान में सौंदर्यीकरण और सुधारीकरण के लिए होने वाले कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और प्राधिकरण द्वारा दिए गए प्रेजेंटेशन का भी भली-भांति अध्ययन किया। (Nainital News Today 5 March 2024)

श्री रावत ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा फ्लैट्स मैदान नैनीताल में टॉयलेट, पानी की निकासी के लिए नाली व पार्किंग, बैठने का प्रबंध, रेलिंग, लाइटिंग, संपर्क मार्ग चौड़ीकरण, बॉक्सिंग रिंग आदि अन्य प्रकार की व्यवस्थाओं आदि को सुधारने संबंधित कार्य किए जाने हैं। बैठक में श्री रावत ने प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया कि फ्लैट्स मैदान का शीघ्र ही सौंदर्यीकरण और सुधारीकरण संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया जायेगा। (Nainital News Today 5 March 2024)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital News Today 5 March 2024)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page