नैनीताल : पत्रकार नरेश कुमार को मातृशोक, एनयूजे-आई (उत्तराखंड) में शोक की लहर

नवीन समाचार, नैनीताल, 17 जनवरी 2025 (Nainital-Wave of Mourning in NUJ-I-Uttarakhand)। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-इंडिया (उत्तराखंड) के सदस्य निगलाट, नैनीताल निवासी पत्रकार नरेश कुमार की माता जानकी देवी का बीती रात्रि असामयिक निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं, एवं लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थीं। स्वर्गीय जानकी देवी अपने पीछे बड़े पुत्र प्रेम प्रकाश, छोटे नरेश कुमार एवं दो विवाहित पुत्रियों के भरे-पूरे परिवार को शोक संतप्त छोड़ गयी हैं। शुक्रवार सुबह 10 बजे उनका अंतिम संस्कार भवाली के श्मशान घाट में किया गया।
पत्रकार शोकग्रस्त (Nainital-Wave of Mourning in NUJ-I-Uttarakhand)
उनके असामयिक निधन पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-इंडिया (उत्तराखंड) के राष्ट्रीय सचिव कैलाश जोशी, प्रदेश के मुख्य संरक्षक संजय तलवार, प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पांडे, महासचिव डॉ. नवीन जोशी, उपाध्यक्ष डॉ. गिरीश रंजन तिवारी, अतुल बरतरिया, जिलाध्यक्ष अफजल हुसैन ‘फौजी’, दामोदर लोहनी, अजमल हुसैन, गुड्डू ठठोला, सुनील भारती, भूपेंद्र रौतेला, तनुज पांडे, प्रवीण कपिल, तेज सिंह नेगी, किशोर जोशी, राजू पांडे, शीतल तिवारी, गणेश कांडपाल, पंकज कुमार, ललित जोशी, रवि पांडे, नवीन पालीवाल, यूएस सिजवाली, प्रकाश पांडे, शैलजा सक्सेना, मुनीब रहमान, व अंचल पंत सहित अनेक पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है, एवं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital-Wave of Mourning in NUJ-I-Uttarakhand, Shok, Shok Samachar, NUJ-I, NUJIU, Nainital, Journalist Naresh Kumar lost his mother, wave of mourning in NUJ-I (Uttarakhand), wave of mourning, NUJ-I (Uttarakhand), National Union of Journalists-India (Uttarakhand),)