नैनीताल के सितार वादक हर्षित व उनके गुरु अमृत कुमार लंदन की संस्था से सम्मानित, नैनीताल राजभवन में गोल्फ…
नवीन समाचार, हरिद्वार, 3 मई 2024 (Nainitals sitar player Harshit honored-Golf)। सरोवर नगरी नैनीताल के निवासी व लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल के 10वीं कक्षा के छात्र हर्षित को लंदन की यंग म्यूजिशियन संस्था द्वारा एनुअल स्टार म्यूजिशियन अवार्ड तथा उनके गुरु अमृत कुमार को उत्कृष्ट शिक्षण के लिए विशिष्ट शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। हर्षित 6 माह पूर्व से इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में 700 प्रतिभागियों के साथ प्रतिभाग कर रहे थे। प्रतियोगिता में 113 प्रतिभागी सफल रहे।
इनमें हर्षित ने कुल 120 में से 106 अंक प्राप्त किये। बताया गया है कि 16 वर्ष की छोटी सी उम्र में हर्षित इससे पहले भी अपने गुरु अमृत कुमार के मार्गदर्शन में लंदन की यंग म्यूजिशियन संस्था द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित हो चुके हैं।
इसके अतिरिक्त वह बाल प्रतिभा सम्मान, गंधर्व भूषण अवार्ड व कुमाऊं के सर्वश्रेष्ठ सम्मान के साथ राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्थन के एक दर्जन से अधिक पुरस्कार व कई उपलब्धियां अपने नाम कर अपने शहर नैनीताल व राज्य ही नहीं बल्कि अपने देश का नाम भी रोशन कर रहे हैं। हर्षित ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरु अमृत कुमार, दादा गुरु सुरेश कुमार, माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।
नैनीताल राजभवन गोल्फ कोर्स में बच्चों का गोल्फ प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ (Nainitals sitar player Harshit honored-Golf)
-यहां 12 मई को गर्वनर्स कप इंटर स्कूल गोल्फ टूर्नामेंट और 7 जून से गर्वनर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट का होगा आयोजन
नैनीताल। स्थानीय स्कूली बच्चों की रुचि गोल्फ के प्रति बढ़ाने और उन्हें इस खेल के प्रति आकर्षित करने के उद्देश्य से नैनीताल स्थित राजभवन गोल्फ कोर्स में आगामी 12 मई को गर्वनर्स कप इंटर स्कूल गोल्फ टूर्नामेंट-2024 का आयोजन किया जाएगा। (Nainital’s sitar player Harshit honored-Golf)
इस टूर्नामेंट के लिए गुरुवार को राजभवन गोल्फ कोर्स में बच्चों के लिये आगामी 10 मई तक चलने वाला निःशुल्क प्रशिक्षण शुरू हो गया है। इस प्रशिक्षण में आज 15 बच्चों में प्रतिभाग किया। बच्चों को पंकज पालीवाल, टीकम कुमार और अमित कुमार द्वारा गोल्फ का प्रशिक्षण दिया गया। बताया गया है कि इसके अलावा राजभवन गोल्फ कोर्स नैनीताल में राजभवन गोल्फ क्लब द्वारा आगामी 7, 8 एवं 9 जून को गर्वनर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन भी किया जायेगा। Nainitals sitar player Harshit honored-Golf
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। Nainitals sitar player Harshit honored-Golf