रैमजे चिकित्सालय में बनेगा जटिल प्रसव केंद्र, जिला चिकित्सालय में कार्डियोलॉजी सेंटर
नवीन समाचार, नैनीताल, 14 अगस्त 2024 (Ramsay Hospital will be Complex Delivery Center)। जिला मुख्यालय में स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार होने का सुखद समाचार है। नगर में स्थित ऐतिहासिक रैमजे हॉस्पिटल को अब कुमाऊं मंडल के जटिल प्रसव केंद्र में बदले जाने की तैयारी है।
जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश पंत ने बताया कि रैमजे हॉस्पिटल को अब कुमाऊं मंडल के जटिल प्रसव केंद्र में बदले जाने की तैयारी है। यहां पूरे कुमाऊं मंडल की ऐसी प्रसूताएं, जिन्हें प्रसव के दौरान अन्य जटिल शारीरिक समस्याएं होती हैं, 5-7 दिन तक भर्ती रह सकेंगी। इस दौरान प्रसव पीड़ा होने पर उनका संस्थागत प्रसव बीडी पंाडे जिला चिकित्सालय की प्रसूति रोग विशेषज्ञ महिला चिकित्सकों माध्यम से किया जाएगा।
विदित हो कि अंग्रेज कमिश्नर हेनरी रैमजे के नाम पर अंग्रेजी दौर से स्थापित रैमजे हॉस्पिटल की विशेषज्ञ चिकित्सालय के रूप में विशिष्ट पहचान रही है, लेकिन उत्तराखंड बनने के बाद से इसके बुरे दिन शुरू हो गये। वर्तमान में यहां एक भी चिकित्सक नियुक्त नहीं हैं। अलबत्ता यहां डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध है और जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कार्यालय यहां स्थित है। सीएमओ डॉ. पंत ने बताया कि अब इस कार्यालय को चिकित्सालय के बगल में प्रतिस्थापित किया जाएगा और जटिल स्थितियों वाली प्रसूताओं के लिये 6-7 बिस्तर आरक्षित किये जाएंगे।
जिला चिकित्सालय में कार्डियोलॉजी सेंटर, स्टोर और कर्मचारी आवास स्वीकृत (Ramsay Hospital will be Complex Delivery Center)
नैनीताल। बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के पिछले वर्ष सितंबर माह में अतिक्रमण मुक्त कराये गये चार्टन लॉज क्षेत्र की भूमि एक वर्ष से जस की तस पड़ी हुई है। अब यहां कर्मचारियों के आवास और स्टोर बनाने की योजना है। जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तरुण टम्टा ने बताया कि इसके साथ ही जिला चिकित्सालय में हृदय रोगियों के लिये कार्डियोलॉजी सेंटर की स्थापना के लिये शासन से धनराशि स्वीकृत हो गयी है।
उन्होंने उम्मीद जतायी कि बरसात के मौसम के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएंगे। उल्लेखनीय है कि जिला चिकित्सालय में स्थान एवं सुविधाओं की कमी के संबंध में उत्तराखंड उच्च न्यायालय लगातार निर्देश देता रहा है और वर्तमान में इस संबंध में याचिका निस्तारित हो गयी है। (Ramsay Hospital will be Complex Delivery Center)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Ramsay Hospital will be Complex Delivery Center, Uttarakhand News, Nainital News, Ramsay Hospital, Complex Delivery Center, Cardiology Center, BD Pandey District Hospital, Nainital, Hospital,)