नैनो साइंस सेंटर नैनीताल की शोध छात्रा तनुजा ने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्राप्त किया पुरस्कार
नवीन समाचार, नैनीताल, 15 मार्च 2024 (Research Student received international Award)। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर में स्थित सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु बीती 12 एवं 13 मार्च को आयोजित में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर स्थित नैनो साइंस सेंटर की शोधार्थी तनुजा आर्या को ‘बेस्ट पोस्टर प्रेजेंटेशन’ के लिये पुरस्कार से नवाजा गया है। उन्हें सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरि बहादुर श्रीवास्तव एवं एमिरेट्स साइंटिस्ट प्रोफेसर बलिराम के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया तथा उनके किये गए कार्य की सराहना की गयी।
पोस्टर प्रस्तुतिकरण पर मिला पुरस्कार (Research Student received international Award)
नैनो साइंस सेंटर के प्रभारी नंद गोपाल साहू ने बताया कि तनुजा ने इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में ‘विभिन्न अनुप्रयोगों के लिए अपशिष्ट प्लास्टिक से प्राप्त ग्राफीन ऑक्साइड प्रबलित पॉलिमर नैनोकम्पोजिट्स’ पर अपना पोस्टर प्रस्तुत किया। तनुजा प्रो. साहू के निर्देशन में शोध कर रही हैं।
उन्हें पुरस्कार मिलने पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान रावत, कुलसचिव दिनेश चंद्र, वित्त अधिकारी अनिता आर्या, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. चित्रा पांडे और अन्य संकाय सदस्यों ने बधाई दी है। (Research Student received international Award)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Research Student received international Award)