ऋषभ पंत की जान बचाने वाला युवक अब खुद लड़ रहा है जिंदगी और मौत की जंग, प्रेमिका संग उठाया आत्मघाती कदम, क्यों ?

नवीन समाचार, हरिद्वार, 13 फरवरी 2025 (Saved Rishabh Pants life-Suicide with Girlfriend)। मशहूर क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने वाला युवक अब खुद जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। रुड़की के 25 वर्षीय रजत कुमार ने अपनी 21 वर्षीय प्रेमिका मन्नू कश्यप के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे मन्नू की मृत्यु हो गई, जबकि रजत अस्पताल में गंभीर अवस्था में भर्ती है।
यह बताया जा रहा आत्मघाती कदम का कारण
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रजत और मन्नू अलग-अलग जातियों से थे, जिससे उनके परिवारों ने उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। बताया गया कि मन्नू के परिजनों ने जबरन उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी, जिससे दोनों अत्यधिक मानसिक तनाव में थे। सामाजिक बंधनों और पारिवारिक दबाव के चलते दोनों ने एक साथ आत्मघाती कदम उठाने का निर्णय लिया और जहर खा लिया। यह घटना पुरकाजी के गांव बुच्चा बस्ती की बताई जा रही है।
ऋषभ पंत ने स्कूटी दी थी उपहार में (Saved Rishabh Pants life-Suicide with Girlfriend)
गौरतलब है कि दिसंबर 2022 में भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का हरिद्वार के गुरुकुल नारसन के पास दुर्घटना हुई थी। रजत और उसके साथी निशु कुमार ने जलती हुई कार से पंत को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुँचाया था। उनकी इस बहादुरी के लिए ऋषभ पंत ने उन्हें स्कूटी उपहार में दी थी और सोशल मीडिया पर आभार व्यक्त करते हुए लिखा था—
“मैं व्यक्तिगत रूप से सभी का शुक्रिया अदा नहीं कर पाया, लेकिन मुझे इन दो हीरो का आभार व्यक्त करना चाहिए जिन्होंने मेरी दुर्घटना के दौरान मेरी मदद की और सुनिश्चित किया कि मैं सुरक्षित अस्पताल पहुँच जाऊँ। रजत कुमार और निशु कुमार, आपका धन्यवाद। मैं हमेशा आपका आभारी और ऋणी रहूँगा।” पुलिस मामले की जांच में जुटी है और रजत के स्वास्थ्य की स्थिति पर नजर रखे हुए है। (Saved Rishabh Pants life-Suicide with Girlfriend)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Saved Rishabh Pants life-Suicide with Girlfriend, Haridwar News, Narsan News, Rishabh Pant, Suicide Attempt, Suicidal Attempt, Suicide with Girlfriend, Lovers Suicide, Boy Friend – Girl Friend Suicide, Boy Friend – Girl Friend,The young man who saved Rishabh Pant’s life is now fighting a battle between life and death, took a suicidal step with his girlfriend, why, Love, Roorkee News, Rishabh Pant Accident saviour,)