पर्यटन नगरी में सैलानियों के उमड़ने से उफनने लगीं सीवर लाइनें…
नवीन समाचार, नैनीताल, 28 मई 2024 (Sewer line overflowing due to influx of Tourists) । ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन में पर्यटन नगरी में सैलानियों की काफी भीड़ होने का असर सीवर लाइनों के बंद होने के कारण उफनने के रूप में देखा जा रहा है। इस कड़ी में इन दिनों गाड़ी पड़ाव से आईजी कार्यालय, पुलिस कोतवाली से लेकर मस्जिद तिराहे तक गुजरने वाली सीवर लाइन बीते कुछ दिनों से बंद होने की वजह से उफन रही है और सीवर की गंदगी बहकर नैनी झील में जा रही है।
बुधवार को मशीन लगाकर लाइन को साफ करने का आश्वासन (Sewer line overflowing due to influx of Tourists)
समस्या यह भी है कि यहां सड़क पर पूरे दिन हर समय वाहनों का बड़ी संख्या में आवागमन रहता है, इस कारण जल संस्थान को यहां लाइन खोलने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में नगर के नितिन कार्की, आशीष आर्या, रितुल कुमार, किशोर ढैला व मनोज आदि ने उत्तराखंड जल संस्थान के अधिशासी अभियंता से मिलकर उन्हें ज्ञापन सोंपा और बंद हुई सीवर लाइन को ठीक करवाने की मांग की। इस पर अधिशासी अभियंता ने उन्हें बुधवार को मशीन लगाकर लाइन को साफ करने का आश्वासन दिया। देखें यहाँ भी अक्सर उफनती रहती है सीवर लाइन :
आर्य समाज मंदिर के मंत्री केदार रावत ने भी इस मामले में कहा कि यह समस्या आज की नहीं, बल्कि पुरानी है। वह पिछले 10 वर्षों से इस समस्या के स्थायी समाधान के लिये अधिकारियों को कह रहे हैं। इस समस्या की वजह से देश भर में विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल की छवि दूषित हो रही हैं। (Sewer line overflowing due to influx of Tourists)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Sewer line overflowing due to influx of Tourists)