विवाहिता की संदिग्ध मौत, 3 वर्ष पहले ही हुई थी शादी, 2 वर्ष की बेटी है…

नवीन समाचार, चंपावत, 8 अप्रैल 2024 (Suspicious death of a Married Woman of 25 years)। चंपावत जिले में एक मिहिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। महिला की तीन साल पहले ही शादी हुई थी, उसकी दो साल की बेटी भी है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है, और पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।
पुलिस प्रथम दृष्टया इस मामले को आत्महत्या का मानकर चल रही है। हालांकि पुलिस को महिला के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिली है और न ही आत्महत्या की कोई वजह साफ हो गई है। इसीलिए पुलिस अभी सभी कोणों से मामले की जांच में जुटी हुई है।
केवल बेटी के साथ घर पर थी (Suspicious death of a Married Woman of 25 years)
चंपावत कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को कनलगांव के एक घर के भीतर महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की पहचान 25 वषीय मीरा रावत के रूप में हुई है। वह मूल रूप से चम्पावत के गंगसीर गांव की रहने वाली थी, और वह कनलगांव में एक घर में किराए पर रहती थी।
उसका पति और देवर पूर्णागिरि मेले में काम करने के लिए गए है, जबकि ससुर और दो साल की बेटी मीरा रावत के पास ही थी। बताया जा रहा है कि उसके ससुर कहीं काम से गये हुये थे, तभी महिला ने यह कदम उठा लिया। (Suspicious death of a Married Woman of 25 years)
थाना प्रभारी योगेश उपाध्याय ने बताया कि महिला की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। इसके लिये उसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी मौत के सही कारणों का कुछ पता चल सकेगा। (Suspicious death of a Married Woman of 25 years)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Suspicious death of a Married Woman of 25 years)