‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.4 करोड़ यानी 24 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

March 23, 2025

नैनीताल में पथ प्रकाश व्यवस्था के बंद होने से नाराज पालिकाध्यक्ष और सभासदों ने निकाला टॉर्च मार्च

YouTube-ezgif.com-jpg-to-webp-converter

नवीन समाचार, नैनीताल, 21 मार्च 2025 (Torch March Against Shutdown of Street Lighting)उत्तराखंड के नैनीताल शहर में सड़क की बत्तियों के बंद होने से उत्पन्न अंधेरे ने स्थानीय प्रशासन और जनता को परेशान कर दिया है। इस स्थिति से नाराज नगर पालिकाध्यक्ष डॉ.सरस्वती खेतवाल और सभासदों ने विद्युत विभाग के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने शहर की सभी सड़क की बत्तियों का कनेक्शन काटे जाने के विरोध में देर शाम एक टॉर्च मार्च निकाला। यह मार्च मल्लीताल से शुरू होकर मॉल रोड होते हुए तल्लीताल की गांधी प्रतिमा तक पहुँचा। प्रदर्शन में शामिल सभी लोगों ने अपने मोबाइल की टॉर्च जलाकर विद्युत विभाग के इस कदम का विरोध जताया।

सांकेतिक प्रदर्शन में सभासदों के साथ स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। टॉर्च की रोशनी के बीच नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने विद्युत विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए। यह प्रदर्शन न केवल प्रशासनिक असंतोष को दर्शाता है, बल्कि शहरवासियों की परेशानी को भी उजागर करता है। अंधेरे के कारण रात में आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं और पर्यटकों के लिए भी यह असुविधा का कारण बन गया है। इससे नगर की व्यवस्थाओं और शासन-प्रशासन की छवि पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। 

विरोध का कारण-पालिकाध्यक्ष का पक्ष 

(Torch March Against Shutdown of Street Lighting)नगर पालिकाध्यक्ष डॉ. खेतवाल ने बताया कि विद्युत विभाग ने बिना किसी पूर्व सूचना के शहर की सड़क बत्तियों का कनेक्शन काट दिया, जिससे पूरा शहर अंधेरे में डूब गया। नगर पालिका की अध्यक्ष डॉ. खेतवाल ने कहा उन्होंने अभी कार्यभार संभाला है। उनके कार्यकाल से पहले की नगर पालिका पर विद्युत विभाग के 4.12 करोड़ के साथ कुल 16-17 करोड़ रुपये की पुरानी देनदारियां हैं। हाल में नगर पालिका प्रशासक ने विद्युत विभाग को 10 लाख रुपये देकर पथ प्रकाश व्यवस्था को जारी रखवाया था।

बताया कि अभी नगर पालिका ने 25 लाख रुपये देने की पेशकश की है, उत्तराखंड शासन में भी बात की है। विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की है। फिर भी विद्युत विभाग मानने को तैयार नहीं है। यह भी बताया कि विद्युत विभाग पर भी नगर पालिका का कार्यालय के किराये के साथ ही पंप हाउस, बिजली के पोलों एवं दुर्गापुर पंप हाउस के किराये की बड़ी धनराशि अवशेष है। इसका हिसाब लगाकर विद्युत विभाग से उस धनराशि की वसूली की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।

विद्युत विभाग का पक्ष 

cd7f7c78c67eb1590072702f1103d404 185468495दूसरी ओर विद्युत विभाग का दावा है कि नगर पालिका पर 4.12 करोड़ रुपये से अधिक का बिल अवशेष लंबे समय से लंबित है। इस अवशेष धनराशि के भुगतान न होने के कारण यह कार्रवाई की गई। उनके अनुसार नगर पालिका को कई बार भुगतान के लिए कहा गया, लेकिन कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। विभाग का यह भी कहना है कि बत्तियाँ बंद करना मजबूरी में उठाया गया कदम था।

भाजपाइयों ने भी की पहल, मिला आश्वासन

इस बीच भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की के नेतृत्व में नैनीताल में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों की समस्या को लेकर विद्युत विभाग नैनीताल के अधिशासी अभियंता और नैनीताल नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सोंपा। श्री कार्की के अनुसार अधिकारियों ने उन्हें विश्वास दिलाया कि जल्द स्ट्रीट लाइटों को जला दिया जाएगा।

शहर पर प्रभाव

नैनीताल, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और पर्यटन के लिए जाना जाता है, इन दिनों सड़क बत्तियों के अभाव में मुश्किलों से जूझ रहा है। मॉल रोड और अन्य प्रमुख क्षेत्र, जो रात में चहल-पहल से भरे रहते थे, अब अंधेरे में डूबे नजर आते हैं। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि इससे उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर भी चिंताएँ बढ़ गई हैं। कुछ नागरिकों ने इसे प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम बताया और शीघ्र समाधान की माँग की।

आगे की योजना (Torch March Against Shutdown of Street Lighting)

सरस्वती खेतवाल ने स्पष्ट किया कि यह टॉर्च मार्च केवल एक शुरुआत है। यदि उनकी माँगें पूरी नहीं हुईं तो अगला कदम धरना होगा। सभासदों ने भी इस मुद्दे को लेकर एकजुटता दिखाई और कहा कि वे जनता के हित में हर संभव प्रयास करेंगे। इस बीच, कुछ स्थानीय नेताओं ने इस मामले को उच्च स्तर पर उठाने की बात कही है। उनका मानना है कि राज्य सरकार को हस्तक्षेप कर इस समस्या का समाधान करना चाहिए। (Torch March Against Shutdown of Street Lighting)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Torch March Against Shutdown of Street Lighting, Nainital News, Strat Light, Torch March, Protest, Virodh, Angry with the shutdown of street lighting in Nainital, the Municipal Chairman and Councilors took out a torch march, Nainital Protest, Street Lights, Torch March, Saraswati Khetwal, Power Department, Uttarakhand News, Mall Road, Civic Issues, Electricity Bill, Darkness In City, Public Safety, Tourism Impact, Local Administration, Social Unrest, Regional News, Community Action, Infrastructure Failure, Night Safety, City Governance, Public Outrage,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page