कबाड़ी और बेरोजगार युवक के खातों में 33 करोड़ रुपये आए, दोनों ने एक ही माह खोले थे खाते, दोनों एक ही समुदाय के…
नवीन समाचार, रुद्रपुर, 22 दिसंबर 2024 (Transaction of Rs 33 crore in Accounts of Kabadi)। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि एक मामूली कबाड़ी और बेरोजगार युवक के खातों में 33 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ हो? इतना ही नहीं, इनमें से एक खाते में मात्र दो दिनों में 88,230 बार और दूसरे में छह दिनों में 3,977 बार लेन-देन हुआ। यह घटना न केवल चौंकाने वाली है, बल्कि साइबर ठगी और विदेशी फंडिंग जैसे संभावित कारणों को भी उजागर करती है।
सितंबर माह में खोले गए थे दोनों खाते, दोनों आरोपित एक ही समुदाय के
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार केनरा बैंक की काशीपुर बाईपास शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक योगेश शर्मा ने बताया कि 13 सितंबर को भूत बंगला निवासी मोहम्मद सईम ने ‘यूके जन सेवा केंद्र’ के नाम से चालू खाता खोला था। इस खाते में 12 से 17 अक्तूबर तक 3,977 बार में 4,42,56,542 रुपये का लेन-देन हुआ। दूसरी ओर 20 सितंबर को सीर गौटिया निवासी शारिक खान ने ‘एस. खान ट्रेड्स’ के नाम से चालू खाता खोला था। इस खाते में 24 और 25 अक्तूबर को 88,230 बार में 28,80,85,712 रुपये का लेन-देन हुआ।
विदेशी फंडिंग और हवाला की आशंका
पुलिस जांच में सामने आया है कि बेरोजगार सईम के खाते में चार करोड़ और कबाड़ी शारिक के खाते में 29 करोड़ रुपये जमा हुए थे। ये रकम छोटे-छोटे लेन-देन के जरिये देश के विभिन्न हिस्सों में भेजी गई। 50 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक के ट्रांजेक्शन इन खातों से किए गए। पुलिस ने दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इन लेन-देन के पीछे संभावित विदेशी फंडिंग और हवाला के कोण से जांच शुरू की है। दोनों खातों से हुए लेन-देन को बारीकी से खंगाला जा रहा है।
खाता बेचने की साजिश का खुलासा
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपितों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने 50,000 रुपये में अपने खाते बेच दिए थे। रुद्रपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने बताया कि बैंक शाखा प्रबंधक की शिकायत पर दोनों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
साइबर ठगी का मामला प्रतीत (Transaction of Rs 33 crore in Accounts of Kabadi)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला साइबर ठगी का लग रहा है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। दोनों आरोपितों के खातों में हुए करोड़ों के लेन-देन की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि रकम किन खातों में ट्रांसफर की गई और इसका इस्तेमाल कहां-कहां किया गया। (Transaction of Rs 33 crore in Accounts of Kabadi)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Transaction of Rs 33 crore in Accounts of Kabadi, Udham Singh Nagar News, Rudrapur News, Crime News, Cyber Fraud, Cyber Fraud, Foreign Funding, Money Laundering, Banking Scam, Rudrapur, Police Investigation, Transaction of Rs 33 crore in the accounts of a junk dealer, Unemployed youth, Same community,)