तो अब नैनीताल जनपद के गौलापार में 26.08 हेक्टेयर के स्थान पर 20.08 हेक्टेयर भूमि में बनेगा उत्तराखंड उच्च न्यायालय ?
नवीन समाचार, देहरादून, 2 मई 2024 (Uttarakhand High Court on 20-08 Hect in Gaulapar)। उत्तराखंड उच्च न्यायालय को नैनीताल से अन्यत्र स्थानांतरित होने के बारे में बात एक कदम आगे बढ़ती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि अब उच्च न्यायालय नैनीताल जनपद के हल्द्वानी के गौलापार में 26.08 हेक्टेयर के स्थान पर 20.08 हेक्टेयर भूमि में बनेगा। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की आपत्ति के बाद उत्तराखंड शासन ने इस वन भूमि के हस्तांतरण का प्रस्ताव नए सिरे से भेजने का फैसला किया है।
10 मई तक भूमि हस्तांतरण के प्रस्ताव को परिवेश पोर्टल में अपलोड करने के निर्देश (Uttarakhand High Court on 20-08 Hect in Gaulapar)
इस प्रोजेक्ट के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पांडेय ने मंत्रालय की सभी आपत्तियों का निपटारा करते हुए 10 मई तक भूमि हस्तांतरण के प्रस्ताव को परिवेश पोर्टल में अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।
विदित हो कि उत्तराखंड गठन के समय वर्ष 2000 में उत्तराखंड के उच्च न्यायालय की स्थापना नैनीताल हुई थी। न्यायालय के विस्तार की आवश्यकता, अधिवक्ताओं की बढ़ती संख्या और पर्यटन स्थल नैनीताल पर लगातार बढ़ते दबाव को देखते हुए उच्च न्यायालय को स्थानांरित करने पर लंबे समय से विचार हो रहा था। प्रदेश के मंत्रिमंडल ने भी उच्च न्यायालय को स्थानांतरित करने के लिए गौलापार में 26.08 हेक्टेयर वन भूमि चिह्नित की थी।
इस भूमि पर कॉन्सेप्ट ले-आउट प्लान बना कर भूमि हस्तांतरण का प्रस्ताव केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय को भेजा गया था। किंतु केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की क्षेत्रीय अधिकार प्राप्त समिति (आरईसी) ने इस प्रस्ताव पर आपत्तियां लगा दीं। इससे पूरे प्रोजेक्ट पर ही संशय के बादल मंडराने लगे थे। (Uttarakhand High Court on 20-08 Hect in Gaulapar)
इस दौरान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में लोनिवि की ओर से बताया गया कि प्रोजेक्ट के संबंध में डिजिटल मैपिंग, जियो रिफरेंस मैप, परियोजना की एनपीवी यानी मूल्य की गणना और क्षतिपूरक पौधरोपण के संबंध में कार्रवाई शुरू हो गई है। इसके बाद सचिव लोनिवि की अध्यक्षता में पिछले दिनों एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में तय हुआ कि पूर्व में चयनित भूमि 26.08 हेक्टेयर के स्थान पर अब 20.08 हेक्टेयर वन भूमि के हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू होगी। न्याय विभाग इसका शासनादेश जारी करेगा। (Uttarakhand High Court on 20-08 Hect in Gaulapar)
बैठक में लोनिवि सचिव पंकज पांडे ने प्रमुख अभियंता को निर्देश दिए कि यह प्रस्ताव अत्यंत महत्वपूर्ण और सर्वोच्च प्राथमिकता का है, इसलिए इस पर समयबद्धता के साथ काम किया जाए। इस संबंध में जिलाधिकारी नैनीताल व अन्य संबंधित अधिकारियों को समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए गए हैं। (Uttarakhand High Court on 20-08 Hect in Gaulapar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Uttarakhand High Court on 20-08 Hect in Gaulapar)