केदारनाथ बेस कैंप में भाजपा नेत्री से दुष्कर्म का प्रयास, धमकियाँ भी मिल रही…

नवीन समाचार, रुद्रप्रयाग, 19 अक्टूबर 2024 (Attempt to Rape a Lady BJP leader in Kedarnath)। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ बेस कैंप से एक स्तब्ध कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोपित मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता ने स्वयं को भारतीय जनता पार्टी की नेता बताया है। उनकी केदारनाथ में दुकान भी है और वे बेस कैंप में टेंट में रहती हैं।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 अक्टूबर की रात पीड़िता के गांव के एक व्यक्ति ने उनके टेंट में जबरदस्ती घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किया। जब महिला ने विरोध किया और शोर मचाया, तो आरोपित भाग गया। पीड़िता ने 18 अक्टूबर को सोनप्रयाग थाना में आरोपित के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि 13 अक्टूबर की रात को आरोपित राकेश चंद्र शुक्ला ने उनसे फोन पर संपर्क कर टेंट का दरवाजा खुला रखने के लिए कहा था, लेकिन पीड़िता ने फोन बंद कर दिया और सो गई। रात में राकेश चुपके से उनके टेंट में घुसा और जबरदस्ती करने की कोशिश की। महिला ने विरोध किया और शोर मचाने पर आरोपित वहां से भाग निकला।
महिला का कहना है कि आरोपित ने उन पर रिपोर्ट दर्ज न करने का दबाव बनाया, लेकिन वे नहीं मानीं और सोनप्रयाग थाने में आरोपित के विरुद्ध अभियोग दर्ज कराया। पीड़िता ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है, और बताया कि भविष्य में भी उन पर खतरा बना हुआ है।
पुलिस की कार्रवाई (Attempt to Rape a Lady BJP leader in Kedarnath)
सोनप्रयाग थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर राकेश चंद्र शुक्ला के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 333 और 74 के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी देवेन्द्र असवाल ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। (Attempt to Rape a Lady BJP leader in Kedarnath)
पीड़िता का बयान
पीड़िता ने कहा, “मैं केदारनाथ में काम करती हूं और टेंट में रहती हूं। 13 अक्टूबर की रात को यह घटना लगभग 12 बजे हुई, जब मैं गहरी नींद में थी। आरोपित राकेश चुपके से मेरे टेंट में घुसा और जबरदस्ती करने की कोशिश की। मैंने विरोध किया और शोर मचाया, जिससे वह भाग गया। घटना के बाद मैंने कई बार पुलिस को फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठाया गया। अगले दिन मैं शिकायत लेकर थाने पहुंची। मुझे धमकाया जा रहा है और शिकायत वापस लेने के लिए दबाव डाला जा रहा है, लेकिन मैं शिकायत वापस नहीं लेना चाहती, क्योंकि मेरे साथ अन्याय हुआ है और मैं चाहती हूं कि न्याय हो।”
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Attempt to Rape a Lady BJP leader in Kedarnath, Rudraprayag News, Kedarnath News, Crime with News, Sonprayag News, Kedarnath, Assault Attempt, BJP Leader, Tent Incident, Sonprayag Police, Chamoli, Legal Case, Uttarakhand News, Attempt to rape Lady BJP leader in Kedarnath base camp, threats also being received,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।

You must be logged in to post a comment.