फिर शर्मनाक घटना: काठगोदाम में 8 वर्षीय बच्चे से 17 वर्षीय नाबालिग ने किया कुकर्म

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 26 अगस्त 2024 (A 17-year Minor raped 8-year child in Kathgodam)। समाज में यह क्या हो रहा है। हैवानियत की घटनाएं बदलते वक्त में बढ़ती जा रही हैं। बच्चे भी सुरक्षित नहीं हैं। नैनीताल जनपद के बेतालघाट में 2 वर्षीय बच्ची के साथ 72 वर्षीय पड़ोसी के द्वारा दुष्कर्म और हल्द्वानी में एक बच्ची के साथ एक युवक द्वारा रविवार को की गयी शर्मनाक घटना के साथ काठगोदाम क्षेत्र से भी एक एक ऐसी ही मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है।
यहां 17 वर्ष के नाबालिग द्वारा 8 वर्षीय बच्चे के साथ कुकर्म यानी अप्राकृतिक तरीके से दुष्कर्म करने का आरोप है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित नाबालिग के विरुद्ध पॉक्सो अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर उसे न्यायिक किशोर बोर्ड (जेजे बोर्ड) के समक्ष पेश किया गया है।
गौला में होने वाले अवैध खनन में घोड़े चराता है आरोपित (A 17-year Minor raped 8-year child in Kathgodam)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना बीते शनिवार की है। बताया गया है कि बच्चा अपने घर में था, तभी पड़ोस में रहने वाला 17 वर्षीय किशोर उसे घोड़े चराने के बहाने गौला नदी के पास ले गया। वहां आरोपित ने बच्चे के साथ कुकर्म किया। पीड़ित बालक जब घर लौटा, तो उसने अपनी मां को पीछे दर्द होने की बात कही। मां ने देखा तो उसके गुप्तांग से खून बह रहा था। बच्चे ने मां के पूछने पर पूरी घटना बता दी।
मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पीड़ित बच्चे का मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। इसके बाद पुलिस ने आरोपित नाबालिग के विरुद्ध पॉक्सो अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर उसे जेजे बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि आरोपित को जेजे बोर्ड के आदेशानुसार बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है।
आरोपित के परिजनों पर धमकाने का आरोप
रविवार रात पीड़ित के परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपित किशोर के परिजन उन्हें धमका रहे हैं। इस पर काठगोदाम पुलिस से शिकायत की गई। एसओ विमल मिश्रा ने बताया कि आरोपित किशोर के परिजनों को कड़ी फटकार लगाई गई है। (A 17-year Minor raped 8-year child in Kathgodam)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (A 17-year Minor raped 8-year child in Kathgodam, Uttarakhand News, Kukarm, Nainital News, Kathgodam News, 17-year Minor raped 8-year child, Kathgodam, Shameful incident, Misdeeds, Unnatural Rape,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।












सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.