उत्तराखंड में पंचायत चुनाव प्रक्रिया पर न्यायालय की रोक, फिर भी शासन से लेकर प्रशासन तक सक्रिय मोड में…

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 23 जून 2025 (Government-Administration Still in Active Mode)उत्तराखंड में पंचायत चुनाव पर उच्च न्यायालय द्वारा लगाई गई रोक के बीच प्रदेश के सचिव पंचायतीराज चंद्रेश कुमार ने स्पष्ट किया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में आरक्षण व्यवस्था से संबंधित नियमावली की अधिसूचना जारी करने की प्रक्रिया प्रगति पर है। राज्य सरकार उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप पूर्ण विधिक मर्यादा के साथ पंचायत प्रणाली का संचालन कर रही है। इधर नैनीताल जनपद में पंचायत चुनावों की प्रक्रिया की निगरानी हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर दी गई है।

Gazette Notificationइधर यह भी पता चल है कि अधिसूचना जारी हो गई है और इस कल सुबह से पहले नैनीताल पहुँचने का प्रबंध कर लिया गया है, जहां इसे मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया जाएगा। 

शासन स्तर पर उच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश का अनुपालन जारी

Screenshot 20250623 160517 WhatsAppशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा वर्तमान में पंचायतों में आरक्षण प्रक्रिया के संदर्भ में स्थगनादेश (अंतरिम रोक) पारित किया गया है, जिसके अनुपालन में राज्य सरकार ने पंचायत चुनाव प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। सचिव पंचायतीराज चंद्रेश कुमार ने अवगत कराया कि आरक्षण नियमावली 2025 की अधिसूचना की छपाई हेतु इसे राजकीय मुद्रणालय रुड़की में भेजा गया है, जिसे शीघ्र प्रकाशित कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा ताकि आरक्षण की स्थिति स्पष्ट करते हुए न्यायालय से विधिसम्मत मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सके। 

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार माननीय न्यायालय की गरिमा, आदेशों एवं संवैधानिक मर्यादाओं का पालन करते हुए पंचायत चुनाव प्रणाली को संविधान एवं विधि सम्मत रूप से संचालित करने के लिए प्रतिबद्ध है। देखें संबंधित वीडिओ :

नैनीताल में नियंत्रण कक्ष 24×7 क्रियाशील, जनता के लिए हेल्पलाइन जारी (Government-Administration Still in Active Mode)

दूसरी ओर नैनीताल जनपद में पंचायत चुनावों पर न्यायालय की रोक के बावजूद चुनाव प्रक्रिया की निगरानी हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर दी गई है। यह नियंत्रण कक्ष जनपद के विकास भवन, भीमताल के कक्ष संख्या-06 में संचालित किया गया है, जो चौबीसों घंटे (24×7) कार्यशील रहेगा।

अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने जानकारी दी कि नियंत्रण कक्ष के माध्यम से पंचायत चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या, अनुचित गतिविधि, आचार संहिता के उल्लंघन या किसी भी शिकायत की सूचना सीधे दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी में राष्ट्रीय स्तर की कवयित्री (Kavayitri) से 40 लाख के मकान सौदे में कथित ठगी और धमकी के प्रकरण में 7 साल बाद न्यायालय का फैसला, 6 दोषसिद्धों को कारावास व जुर्माना

इसके लिए निम्न विवरण साझा किए गये हैंः
हेल्पलाइन नंबर: 05942-297121
ई-मेल आईडी: controlroompanchayatchunav25@gmail.com

जनपद प्रशासन ने आम जनता से अनुरोध किया है कि वे पंचायत चुनाव प्रक्रिया में भाग लेते हुए किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, संदेहास्पद गतिविधि या विधि उल्लंघन की स्थिति में तत्काल नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर सकते हैं, ताकि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी निर्वाचन सुनिश्चित किया जा सके। (Government-Administration Still in Active Mode)

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी में आईजी कार्यालय के पास बुजुर्ग महिला के घर दिनदहाड़े चोरी, किरायेदार बनकर आया और भरोसा जीतकर भारी बक्सा लेकर फरार हो गया, सीसीटीवी में कैद

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Government-Administration Still in Active Mode, Nainital News, Uttarakhand News, Panchayat Election, Panchayat Chunav, Uttarakhand Panchayat Elections 2025, Nainital Panchayat Election Update, Uttarakhand High Court Stay Order, Reservation Rules Notification, Chandresh Kumar Panchayati Raj Secretary, Gram Panchayat Reservation Issue, Uttarakhand Government Election News, Panchayati Raj System India, Control Room Panchayat Election, 24×7 Panchayat Election Helpline, Nainital Vikas Bhawan Control Room, Uttarakhand Gazette Notification, Rural Governance Uttarakhand, Panchayat Reservation Guidelines, High Court Nainital Election Order, Uttarakhand Election Legal Updates, Nainital District Administration News, Election Code Of Conduct, Panchayat Election Complaint Number, Uttarakhand Rural Body Election News,)