December 24, 2025

आगरा के युवक हल्द्वानी में नाबालिग लड़की के घर में घुसे, फिर जो हुआ….

Shameful-Father Raped 14-year Minor Daughter (Relative Raped Minor Girl-Made an Obscene Video) (Jaspur-65Year-Old Raped 15Year-old Granddaughter) (Haldwani-young man took 16Year-old girl to Hotel (Haridwar-AttemptTo Rape Minor Daughter by Father (Rape of Two 13 year old Minor Girls in Haldwani) (Chamoli-Kaliyugi Father of Nainital Molest Girl
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 19 अक्टूबर 2024 (Youth entered in House of Minor Girl in Haldwani) नैनीताल जिले के हल्द्वानी में मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को उपहार देने घर में घुसे तीन युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने युवकों को पकड़ने के बाद जमकर फटकार लगाई और फिर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को हिरासत में लेकर चौकी ले गई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

HALDWANI GIRL GIFT, (Youth entered in House of Minor Girl in Haldwani)पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार देर शाम की है। मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव में तीन युवक एक नाबालिग लड़की के घर के पास काफी देर तक घूमते दिखे। अंधेरा होने के बाद तीनों युवक लड़की के घर में घुस गए, जिसे देख ग्रामीणों को शक हुआ। ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और युवकों को पकड़ लिया।

दादी के साथ रहने वाली नाबालिग लड़की से दोस्ती (Youth entered in House of Minor Girl in Haldwani)

युवकों ने पूछताछ में बताया कि वे आगरा के रहने वाले हैं। उनमें से एक युवक हल्द्वानी में काम करता है। उसकी नाबालिग लड़की से दोस्ती है, जिसके कारण वे उसे उपहार में पायल देने आए थे। लड़की अपने दादी के साथ रहती है, जबकि उसके माता-पिता बाहर रहते हैं। ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को थाने ले गई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई पूछताछ के बाद की जाएगी। (Youth entered in House of Minor Girl in Haldwani)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Youth entered in House of Minor Girl in Haldwani, Nainital News, Haldwani News, Nainital, Minor Girl, Youth Arrested, Police, Local News, Crime, Young men from Agra entered the house of a minor girl in Haldwani, then what happened, People sent them to Police, HALDWANI GIRL GIFT,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :