December 22, 2025

नैनीताल में 22 से 25 दिसंबर तक विंटर कार्निवाल का आयोजन, शीतकालीन पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

0
Nainital Tourism
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

डॉ. नवीन जोशी, नैनीताल, 19 दिसंबर 2025 (Nainital-Winter Carnival from December 22nd-25th)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में शीतकालीन पर्यटन को नई गति देने के उद्देश्य से 22 से 25 दिसंबर 2025 तक भव्य विंटर कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। वर्ष 2018 के बाद पहली बार इतने व्यापक स्तर पर होने जा रहे इस आयोजन से न केवल पर्यटकों को नया अनुभव मिलेगा, बल्कि स्थानीय संस्कृति, कलाकारों और रोजगार से जुड़े लोगों को भी सीधा लाभ पहुंचने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में यह आयोजन नैनीताल को शीतकालीन पर्यटन के केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। देखें संबंधित वीडिओ :

शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने की रणनीति

शुक्रवार को जिला अधिकारी कार्यालय के सभागार में विधायक सरिता आर्या की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विंटर कार्निवाल की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में जनप्रतिनिधियों, पर्यटन संस्थाओं, सामाजिक संगठनों और नगर के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि विंटर कार्निवाल के माध्यम से नैनीताल में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ पर्यटन को बारहों महीने सक्रिय रखने का प्रयास किया जा रहा है। इससे होटल, रेस्टोरेंट, टैक्सी, नाविक और स्थानीय व्यापारियों की आय में वृद्धि होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल में पौष माह के प्रथम रविवार से ही हो गई होली की शुरुवात, श्री राम सेवक सभा के तत्वावधान में हुआ निर्वाण की होली का पारंपरिक शुभारंभ

चार दिन का सांस्कृतिक और पर्यटन कार्यक्रम

(Nainital-Winter Carnival from December 22nd-25th)जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी के अनुसार 22 दिसंबर को बिड़ला चुंगी से कैंची धाम तक ट्रैकिंग गतिविधि, नैनी झील में नौकाओं की सेलिंग रिगाटा और बैंड की प्रस्तुतियां होंगी। 23 दिसंबर को नगर में नौकायन प्रतियोगिता, परेड और झांकियों के साथ दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी दिन औपचारिक उद्घाटन के बाद सायंकाल बॉलीवुड गायक कलाकार परमीश वर्मा की प्रस्तुति होगी। 24 दिसंबर को फूड फेस्टिवल के साथ उत्तराखंड स्टार नाइट में पवनदीप राजन प्रस्तुति देंगे, जबकि 25 दिसंबर को विभिन्न प्रतियोगिताओं के समापन के साथ स्टार नाइट में पांडवाज समूह अपनी प्रस्तुति देगा। पूरे आयोजन में पहाड़ी संस्कृति, पारंपरिक भोजन और स्थानीय कलाकारों को विशेष मंच दिया जाएगा। देखें संबंधित वीडिओ :

सुरक्षा, यातायात और मूलभूत व्यवस्थाएं

विंटर कार्निवाल, क्रिसमस और नव वर्ष को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजुनाथ टीसी ने पुलिस लाइन सभागार में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर समन्वय गोष्ठी आयोजित की। तय किया गया कि नारायण नगर को मुख्य पार्किंग बनाया जाएगा और वहां से शटल सेवा संचालित होगी। संभावित दुर्घटना स्थलों पर सुरक्षा संकेतक, रिफ्लेक्टर और सूचना बोर्ड लगाए जाएंगे। भवाली से कैंची धाम तक सड़क कार्य शीघ्र पूरा करने और भारी माल वाहनों के संचालन पर नियंत्रण के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य, बिजली, पानी और अग्निशमन सेवाओं को भी अलर्ट मोड पर रखा जाएगा, ताकि किसी भी स्थिति से समय पर निपटा जा सके।

हर वर्ष आयोजन और दीर्घकालिक प्रभाव

विधायक सरिता आर्या ने कहा कि विंटर कार्निवाल को हर वर्ष आयोजित किया जाएगा और इसे नैनीताल की पहचान बनाया जाएगा। इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और शीतकालीन पर्यटन को स्थायी आधार मिलेगा। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस तरह के आयोजनों से नैनीताल में पर्यटन का दबाव केवल गर्मियों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे वर्ष संतुलित रूप से पर्यटक आएंगे।

इस समाचार को लेकर आपके क्या विचार हैं। अपनी राय नीचे कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (Nainital-Winter Carnival from December 22nd-25th) :

Nainital-Winter Carnival from December 22nd-25th, Nainital Winter Carnival 2025 Dates, Uttarakhand Winter Tourism Promotion, Nainital December Events 2025, Winter Carnival Nainital Schedule, Uttarakhand Tourism Festival Winter, Nainital New Year Tourism Plan, Winter Events In Nainital Uttarakhand, Uttarakhand Cultural Festival December, Nainital Tourism Police Traffic Plan, Winter Tourism Economy Uttarakhand, #NainitalWinterCarnival #UttarakhandTourism #WinterTourismIndia #NainitalEvents #HimalayanTourism #CulturalFestivalUttarakhand

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :