भवाली रामलीला कमेटी के अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन बिष्ट का आकस्मिक निधन

नवीन समाचार, नैनीताल, 21 जुलाई 2024 (Sudden demise of Ramlila Committee President)। भवाली रामलीला कमेटी के अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन बिष्ट का रविवार को 66 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया। बताया गया है कि स्वर्गीय बिष्ट का रामलीला कमेटी के 17 वर्षों तक अध्यक्ष रहते हुए कार्यकाल निर्विवाद रहा। उनके कार्यकाल में भवाली रामलीला वर्षो बाद दुबारा शुरू हुई और नई ऊंचाई और भव्यता पर पहुंची। वह क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसायी भी थे। बिष्ट की पत्नी नीमा बिष्ट भवाली नगरपालिका की अध्यक्ष रह चुकी हैं। उनके निधन की खबर मिलते ही उनके घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालो का तांता लग गया।
इन्होंने जताया शोक (Sudden demise of Ramlila Committee President)

वह अपने पीछे पत्नी नीमा, बेटा अपूर्व व पुत्री आकांक्षा को छोड़ गए हैं। सोमवार सुबह भवाली स्थित शिप्रा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन पर सांसद अजय भट्ट, विधायक सरिता आर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, मण्डल अध्यक्ष पंकज अद्वेति, महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा, जिला महामंत्री नवीन भट्ट, प्रकाश आर्या, शिवांशु जोशी, जुगल मठपाल, बालम मेहरा,
हरिशंकर कांडपाल, संजय जोशी, पवन भाकुनी, कंचन बेलवाल, आशुतोष चंदोला, धीरज पढालनी, गणेश पंत, कंचन साह, हिमांशु बिष्ट, सचिन गुप्ता, मुकेश पलड़िया, लवेंद्र क्वीरा, मुकेश गुरुरानी, दिनेश सांगुड़ी, मनोज भट्ट, अखिलेश सेमवाल, मनीष साह, कैलाश सुयाल, नीरज रावत, उमा पढालनी, प्रगति जैन, मीना बिष्ट, भगवती सुयाल व वर्षा आर्या सहित रामलीला कमेटी व भाजपा कार्यकताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। (Sudden demise of Ramlila Committee President)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Sudden demise of Ramlila Committee President, Shok Samachar, Shok Suchana, Sudden demise, Bhawali, Ramlila Committee President, Senior BJP leader, Mohan Bisht,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।