शाहबाज, कैफ, अमीश, मुदस्सिर और अबूशुमा, ऐसे वहशी, इन्होंने किया 15 वर्षीय किशोर से सामूहिक कुकर्म

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हरिद्वार, 23 अगस्त 2024 (Shahbaz and friends Gang raped a 15 year old boy)। देश में चर्चित कोलकाता के साथ उत्तराखंड में देहरादून व रुद्रपुर की मानवता को झकझोरने वाली घटनाओं की कड़ी में अब उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के मंगलौर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि यहां पांच युवकों ने मिलकर 15 वर्षीय किशोर के साथ सामूहिक अप्राकृतिक तरीके से कुकर्म किया है।

Shahbaz and friends Gang raped a 15 year old boy, Nabalig se chhedchhadपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपितों ने बच्चे को शीतल पेय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और फिर बेहोशी की हालत में उसके साथ यह घृणित कृत्य किया। पीड़ित बालक की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला (Shahbaz and friends Gang raped a 15 year old boy)

बताया गया कि बीती 14 अगस्त को दोपहर के समय पीड़ित किशोर किसी काम से घर से बाहर गया था। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाश करते हुए किशोर गांव में एक मकान में बेहोशी की हालत में मिला। होश आने पर बालक ने बताया कि गांव के 5 युवकों ने उसे बहला-फुसलाकर शीतल पेय पिलाया था, और इसके बाद उसकी अर्धबेहोशी की अवस्था में उन युवकों ने उसके साथ सामूहिक कुकर्म किया।

घटना का पता चलने पर जब पीड़ित बालक व उसके परिवार के लोगों ने इस घृणित घटना के बारे में किसी को बताने की कोशिश की, तो आरोपितों ने उसे धमकी दी कि यदि उसने इस घटना के बारे में किसी से भी बताया, तो वे उसे बदनाम कर देंगे। इस धमकी के कारण बालक अत्यधिक डरा हुआ था। हालांकि, परिजनों ने अब करीब सप्ताह बाद पुलिस में तहरीर देकर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

मंगलौर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया कि पीड़ित की मां की तहरीर के आधार पर आरोपितों-शाहबाज, कैफ, अमीश, मुदस्सिर, और अबूशुमा के विरुद्ध संबंधित प्रभावी धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित बालक को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है और आरोपितों की तलाश की जा रही है। पुलिस इस मामले में कड़ी कार्रवाई कर रही है और शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। (Shahbaz and friends Gang raped a 15 year old boy)

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी के शनि बाजार रोड में दो मंजिला मकान में 5 दिन पुराना शव मिला, सीढ़ी न होने पर बुलडोजर से निकाला गया

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  (Shahbaz and friends Gang raped a 15 year old boy, Uttarakhand News, Haridwar News, Manglaur News, Kukarm, Shahbaz, Kaif, Amish, Mudassir, Abushuma, barbarians, Gang Rape, Gang raped a 15 year old boy, Aprakritik, Unnatural Sex,)