हाईकोर्ट के निर्देशों के बावजूद स्कूलों की छुट्टी के दौरान वीआईपी मूवमेंट से हुई परेशानी
-पुलिस ने रोक दिया था मॉल रोड पर रिक्शों का भी संचालन
नवीन समाचार, नैनीताल, 3 अप्रैल 2024 (VIP movement caused problems during school Time)। उत्तराखंड उच्च न्यायालय इन दिनों आसन्न ग्रीष्मकालीन पर्यटन सत्र से पूर्व नैनीताल में यातायात को व्यवस्थित करने के लिये लगातार चिंतित नजर आ रहा है और जिला प्रशासन को निर्देश दे रहा है। इसी कड़ी में उच्च न्यायालय बीते वर्ष नगर के विद्यालयों के सुबह खुलने एवं शाम को छुट्टी के समय वीआईपी मूवमेंट न करने के निर्देश दे चुका है।
मॉल रोड में रिक्शों का संचालन रोक दिया गया (VIP movement caused problems during school Time)
इसके बीच बुधवार को अपराह्न नगर में विद्यालयों की छुट्टी के दौरान वीआईपी मूवमेंट रहा। इस दौरान नगर वासियों के आरोपों के अनुसार पुलिस-प्रशासन ने अपराह्न ढाई बजे से साढ़े तीन बजे तक नगर की मॉल रोड में रिक्शों का संचालन भी रोक दिया। इस कारण नगर के आम लोगों व सैलानियों के साथ ही स्कूलों के बच्चे भी परेशान रहे और बिना रिक्शों के पैदल मॉल रोड पर अपने गंतव्य को जाने को मजबूर रहे। (VIP movement caused problems during school Time)
पूछे जाने पर मल्लीताल कोतवाल ने लोगों को कोई असुविधा होने से इंकार करते हुये कहा कि वीआईपी फ्लीट गुजारने के लिये रिक्शों का संचालन रोका गया था। (VIP movement caused problems during school Time)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (VIP movement caused problems during school Time)