नैनीताल में तीसरे दिन भी लगातार बारिश, 2 राज्य मार्ग सहित 13 मार्ग बंद, विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित, एक व्यक्ति की बहकर मौत

नवीन समाचार, नैनीताल, 4 अगस्त 2025 (Continuous Rain in Nainital for the third Day)। नैनीताल जनपद में बीते शनिवार से यानी 3 दिनों से कभी तेज तो कभी धीमी बारिश का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटों में नैनीताल में 44 मिमी, हल्द्वानी में सर्वाधिक 162 मिमी एवं खनस्यूं-ओखलकांडा क्षेत्र में 18 मिमी बारिश दर्ज की गयी है। बारिश के कारण जनपद के दो राज्य मार्ग गर्जिया घुघुतियाधार बेतालघाट व रामनगर भंडारपानी अमजड़ी भुजान तथा 11 ग्रामीण मार्ग बंद हैं। देखें संबंधित वीडिओ :
इस दौरान नैनीताल जिला मुख्यालय के बिड़ला क्षेत्र में बिजली की लाइन पर पेड़ गिरने सहित जनपद के कठघरिया क्षेत्र के मोना, बाना, बेल एवं भीमताल के अमजड़, मिडार, सुवाकोट व पोखरी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई है। नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर गुलाबघाटी के पास और नैनीताल के रूसी बाइपास पर लगातार मलबा आ रहा है।

रात्रि में बहा-सुबह मिला 32 वर्षीय व्यक्ति का शव
नैनीताल। जनपद में लगातार हो रही बारिश के दौरान हल्द्वानी के पीपलपोखरा में एक 32 वर्षीय व्यक्ति योगेश सुयाल पुत्र पीतांबर दत्त सुयाल रात्रि लगभग 11.40 बजे भाखड़ा नाले को पार करते हुए कह गया था। सोमवार को सुबह 10.40 बजे उसका शव भाखड़ा पुल से आगे बरामद कर लिया गया है।
डीएम ने किया रूसी बाइपास में हो रहे भूस्खलन का निरीक्षण
नैनीताल। जिलाधिकारी वंदना ने सोमवार को नैनीताल रूसी बाईपास पर भूस्खलन की समस्या के स्थायी समाधान के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे जल निकासी सुधार कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया कि कलबर्ट तथा नालियों की गुणवत्ता व फिनिशिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा वे स्वयं भी समय-समय पर निर्माण कार्यों की निगरानी करें। उन्होंने कहा कि यदि कार्यों में गुणवत्ता की कमी पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी और ठेकेदार की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
जिलाधिकारी ने तल्लीताल डाट क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण कार्यों का भी निरीक्षण किया और अधिशासी अभियंता को कार्यों को तय समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य होगी। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी नवाजिश खलीक, अधिशासी अभियन्ता रत्नेश सक्सेना, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी महेश बिश्नोई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रूसी बाइपास से नैनीताल के लिये चलेंगे ई-वाहन (Continuous Rain in Nainital for the third Day)
नैनीताल। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मार्ग के किनारे फर्नीचर, वाहनों की पार्किंग हेतु चिह्नांकन और शेड बनाए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायत को रूसी बाईपास से नैनीताल तक शटल सेवा के रूप में परिवहन विभाग के सहयोग से विद्युत वाहनों के संचालन हेतु नियमानुसार अभी से निविदा जारी करने के निर्देश भी दिए। यह सेवा चलाई जाएगी, जिससे होने वाली आय का उपयोग रूसी बाईपास पर पार्किंग सुविधा के रखरखाव में किया जाएगा। यह सेवा वर्तमान में संचालित मैक्स शटल सेवा के साथ एक वैकल्पिक सुविधा के रूप में उपलब्ध होगी।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Continuous Rain in Nainital for the third Day, Nainital Rain News, Uttarakhand Rainfall Updates, Heavy Rain In Nainital, Landslide In Nainital, Bhakra Nala Incident, Nainital Flood Situation, Nainital E-Vehicle Shuttle, Nainital DM Inspection, Roads Closed In Uttarakhand, Nainital Weather Alert,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
