☁️ ‘रेड अलर्ट’ रहा फीका, नैनीताल में कम वर्षा, सैलानी भी हुए नदारद

-बारिश की चेतावनी के बावजूद धूप और सीमित वर्षा, जनपद की नदियों का जल स्तर भी सामान्य, सप्ताहांत के बाद सोमवार को पर्यटक नदारद, पार्किंग स्थल खाली
नवीन समाचार, नैनीताल, 21 जुलाई 2025 (Red Alert Remained Weak-Less Rainfall in Nainita)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के लिये भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा रविवार 20 जुलाई को ‘रेड अलर्ट’ तथा 21 व 22 जुलाई को ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया था, लेकिन यह चेतावनी जनपद में असरहीन सिद्ध हुई। जनपद के अधिकांश क्षेत्रों में सामान्य से भी कम वर्षा दर्ज की गई, और सरोवरनगरी नैनीताल में सोमवार को पर्यटकों की उपस्थिति भी नाममात्र रही।
नैनीताल में केवल 36.5 मिमी वर्षा, अन्य स्थानों पर भी सामान्य वर्षा

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार जनपद मुख्यालय नैनीताल में केवल 36.5 मिमी, जबकि हल्द्वानी में सर्वाधिक 106 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इसके अतिरिक्त रामनगर में 8.4, कालाढुंगी में 19, श्रीकैंची धाम में 41.6, बेतालघाट में 6.5, खनस्यू-ओखलकांडा में 26 व मुक्तेश्वर में 30.8 मिमी वर्षा हुई। रविवार रात मुख्यालय में रुक-रुक कर हल्की रिमझिम वर्षा हुई, जो सोमवार सुबह थम गई। इसी कारण प्रमुख नदियां गौला, कोसी व नंधौर आदि सामान्य जल स्तर पर बनी रहीं।
पर्यटन व्यवसाय पर पड़ा प्रभाव
सोमवार को सप्ताहांत की चहल-पहल के बाद नगर की रौनक भी गायब रही। नगर की मुख्य डीएसए पार्किंग वाहनविहीन रही और अन्य पार्किंग स्थलों का भी यही हाल रहा। नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव रमनजीत सिंह ने बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी का पर्यटकों की संख्या पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इससे पर्यटन व्यवसाय पर सीधा असर पड़ा है। नगर की नैनी झील में नौकायन कर रहे पर्यटकों की संख्या भी सीमित रही, जबकि दिन में आसमान साफ होता हुआ नजर आया।
तीन मार्गों पर मलबा आने से आवाजाही प्रभावित (Red Alert Remained Weak-Less Rainfall in Nainita)
बारिश के कारण सोमवार को जनपद के एक जिला मार्ग व दो ग्रामीण मार्ग मलबा आने से बंद हो गये। इनमें भुजान-बेतालघाट-गर्जिया जिला मार्ग के किलोमीटर 17 व 18 के बीच, भल्यूटी-भद्यूनी मार्ग के किलोमीटर 12 व 14 में तथा कालाखेत-दिग्थरी मार्ग के किलोमीटर 1 में मलबा आया। हालांकि, संबंधित विभागों ने बताया कि तीनों मार्गों को सोमवार शाम तक खोलने की संभावना है। जनपद में वर्षा से किसी प्रकार की अन्य क्षति का समाचार नहीं है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Red Alert Remained Weak-Less Rainfall in Nainita, Nainital Rain Alert, Uttarakhand Weather Update, IMD Red Alert Uttarakhand, Nainital Rainfall Data, Tourist Drop Nainital, Nainital Roads Closed, ,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।