‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

देहरादून बस अड्डे में खड़ी बस में 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म

Nabalig bachchi se rape

नवीन समाचार, देहरादून, 15 अगस्त 2024 (16-year Minor Girl Gang-raped in a bus in ISBT)। कोलकाता में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद हत्या को लेकर पूरा देश पहले ही आक्रोश में है, इसी बीच शनिवार को देहरादून स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डा (आइएसबीटी) परिसर में खड़ी बस में 16 वर्षीय किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म की घटना का मामला सामने आ गया।

12-13 अगस्त की बताई जा रही है घटना

(16-year Minor Girl Gang-raped in a bus in ISBT) Photos at ISBT Dehradun - Bus Stationपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना 12-13 अगस्त मध्य रात्रि की बताई जा रही। पीड़िता मानसिक रूप से कुछ अस्वस्थ बताई जा रही है। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने उसे बदहवास स्थिति में आइएसबीटी से खोज एवं बचाव अभियान में बचाया। किशोरी पंजाब की निवासी बताई जा रही है। वह पंजाब से दिल्ली पहुंची और वहां से मुरादाबाद। इसके बाद परिवहन निगम की बस से देहरादून पहुंची थी। कमेटी के सदस्यों ने जब किशोरी की काउंसलिंग की तो घटना का पता चला।

शनिवार शाम चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने आइएसबीटी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने भी आइएसबीटी चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उनके निर्देश पर पुलिस ने चार अज्ञात लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का अभियोग दर्ज कर लिया।

चाइल्ड हेल्पलाइन को बदहवास हालत में मिली थी लड़की

चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की सदस्य प्रीति थपलियाल ने बताया कि 13 अगस्त की शाम आइएसबीटी के बाहर हेल्पलाइन की टीम ने एक किशोरी को बदहवास स्थिति में देखा। इसके बाद टीम उसे आइएसबीटी परिसर में बने चाइल्ड हेल्पलाइन बूथ पर ले गई। वहां किशोरी से पूछताछ की, लेकिन वह रोती रही। उसने बताया कि उसके साथ गलत काम हुआ है। मामले की गंभीरता देख हेल्पलाइन की टीम किशोरी को बालिका निकेतन ले गई और उसकी काउंसलिंग कराई गई।

बहन और जीजा ने घर से निकाल दिया था

काउंसलिंग के दौरान किशोरी ने बताया कि वह पंजाब की रहने वाली है और मुस्लिम है। उसकी आयु करीब 16 वर्ष है। किशोरी ने बताया कि उसके माता-पिता का देहांत हो चुका है। वह अपनी बहन व जीजा के साथ रहती थी। बहन व जीजा ने 11 अगस्त को उसे घर से निकाल दिया। जिसके बाद वह बस से दिल्ली पहुंची। वहां से दूसरी बस से मुरादाबाद पहुंची और वहां 12 अगस्त की शाम उसे देहरादून जाने वाली बस दिखी तो वह उसमें बैठ गई।

रात करीब ढाई बजे देहरादून पहुंचने पर जब बस आइएसटीबी के भीतर गई तो सभी लोग उतर गए। पीड़िता ने बताया कि वह बस में ही बैठी थी। उसके अलावा दो लोग (संभवत: चालक व परिचालक) बस में और थे।

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की हो सकती है बस

चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की सदस्य प्रीति थपलियाल ने बताया कि पीड़िता ने काउंसलिंग के दौरान लाल रंग की बस होने का जिक्र किया है। इसके बाद टीम की टीम उसे आइएसबीटी परिसर भी ले गई और वहां खड़ी बसों को दिखाया। जिसमें किशोरी ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की लाल बस की ओर इशारा भी किया।

ऐसे में जांच टीम मान रही है कि घटना जिस बस में हुई, वह उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की हो सकती है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच कर यह पता लगा रही है कि घटना वाली रात कौन-कौन सी बसें आइएसबीटी में दाखिल हुईं।

परिवहन निगम का कर्मी हिरासत में लिया

घटना का पता लगते ही जांच में जुटी पुलिस ने आइएसबीटी में उत्तराखंड परिवहन निगम के एक काउंटर पर बैठे कैशियर को हिरासत में ले लिया। सूत्रों ने बताया कि उक्त कर्मचारी परिचालक है, लेकिन उससे कैशियर का कार्य लिया जा रहा है। पुलिस उससे सघन पूछताछ कर रही है। सूत्र बता रहे कि घटना की रात संबंधित कर्मचारी आइएसबीटी पर मौजूद था। इसके अतिरिक्त एक और व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

आइएसबीटी में सुरक्षा के नहीं कोई प्रबंध

देहरादून आइएसबीटी परिसर में सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं हैं। भीड़भाड़ के बावजूद न तो यहां प्रवेश और निकास द्वार पर मेटल डिटेक्टर डोर जैसी व्यवस्था है और न ही यहां पुलिस तैनात रहती है। रात में जो बसें आती हैं, वह अंधेरे में पीछे की ओर खड़ी रहती हैं, जिनमें कोई भी घटना को अंजाम दिया जा सकता है। यही नहीं, यहां दिल्ली आइएसबीटी की तरह यात्रियों को प्रवेश द्वार के बाहर उतारकर बस भीतर जाने जैसी व्यवस्था भी नहीं है।

चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की ओर से किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत (16-year Minor Girl Gang-raped in a bus in ISBT)

शनिवार की शाम चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत दी। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के संज्ञान में 13 अगस्त को घटना आ गई थी, लेकिन उन्होंने चार दिन काउंसलिंग करने के बाद अब पुलिस को सूचना दी है।

सूचना मिलते ही तत्काल अलग-अलग टीमों को जांच में लगा दिया गया है। आइएसबीटी में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पीड़िता से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन वह सटीक जानकारी नहीं दे पा रही है। वह अब तक अपने स्वजन के बारे में भी उचित जानकारी नहीं दे पाई है। -अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून (16-year Minor Girl Gang-raped in a bus in ISBT)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(16-year Minor Girl Gang-raped in a bus in ISBT, Uttarakhand News, Dehradun News, Nabalig, Gang Rape, 16-year Minor Girl, Girl Gang-raped in a bus, ISBT, ISBT Dehradun, minor girl was gang-raped in a bus parked at Dehradun bus stand, Punjab girl gang raped in Dehradun, Punjab girl gang raped in Uttarakhand,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page