माता नंदा-सुनंदा माता नयना की नगरी में डोले पर निकलीं, श्रद्धालुओं ने भारी उत्साह तथा भावुक मन से शोभायात्रा पर पुष्प व अक्षत वर्षा के साथ किया विदा

-पिछले 8 दिनों से चल रहे 123वें श्रीनंदा देवी महोत्सव का हुआ समापन
नवीन समाचार, नैनीताल, 5 सितंबर 2025 (Mata Nanda-Sunanda on Palanquin for Procession)। यह मां को सप्ताह भर के प्रवास के बाद विदाई देने के क्षण थे। नगर और दूर-दूर से पहुंचे हजारों श्रद्धालु अपनी बेटी-बहन को मायके से विदा करने के लिये आस्था और विश्वास के अतिरेक के साथ शोभायात्रा-डोले में उत्साहपूर्वक शामिल हुए। ‘जय देवी जय नंदे, जयति हिमाद्रि शैल सुतेः…’ जैसी माता नंदा की स्तुतियों व भजनों तथा ‘माता नंदा-सुनंदा की जै’ के जयकारों के साथ हजारों श्रद्धालु शोभायात्रा में शमिल हुए। देखें वीडिओ :
श्रद्धालुओं के भारी उत्साह तथा भावुक मन के साथ की गयी पुष्पों व अक्षतों की वर्षा के साथ अपने मायके स्वरूप माता नंदा-सुनंदा माता नयना की नगरी से लगभग एक सप्ताह के प्रवास के बाद शोभायात्रा के साथ विदा हो गयी हैं।
शुक्रवार को मौसम की पिछले दिनों से चल रही खराबी और आज भी सुबह हुई बारिश के बाद आगे भी बरिश की संभावनाओं के बावजूद खुले-खिले व सुहावने मौसम में, प्रदेश भर में होने वाले नंदा देवी महोत्सवों की प्रणेता, सरोवरनगरी में माता नंदा-सुनंदा के 123वें महोत्सव के तहत निकली शोभायात्रा में श्रद्धालुओं का भारी उत्साह व भावपूर्ण समागम देखने को मिला। इससे पहले हुई पूजा में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री मोहन गिरि गोस्वामी व रजत साह सपत्नीक यजमान के रूप में शामिल हुए।
खासकर महिलाओं में उत्साह के साथ बेटी को विदा करने जैसे भाव भी साफ तौर पर नजर आये। महिलाओं के साथ नवयुवतियों के समूह भी शोभायात्रा में परंपरा को आगे बढ़ाते हुए नृत्य करते व हाथों में हाथ डाल झोड़ा करते हुए नजर आये।
नयना देवी मंदिर के बाहर कुमाऊँ मंडलायुक्त दीपक रावत ने भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच माता के डोले को कंधा दिया। साथ ही मंडी परिषद के अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर डब्बू, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, विधायक सरिता आर्या व तल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष मारुति नंदन साह सहित कई अन्य गणमान्य भी शोभायात्रा में एक आम श्रद्धालु की तरह शोभायात्रा में पैदल चले। शोभायात्रा में श्रद्धालु भारी संख्या में भारी उत्साह के साथ शामिल एवं डोले को भी बारी-बारी से कंधा देते नजर आये।
लखिया भूत रहा विशेष आकर्षण का केंद्र
इससे पूर्व दोपहर ठीक 12 बजे माता नंदा-सुनंदा की शोभायात्रा माता नयना के मंदिर में सजे पंडाल से डोले पर नगर भ्रमण के लिये निकलीं। इस दौरान नयना देवी मंदिर के गेट के बाहर और मॉल रोड एवं तल्लीताल लेक ब्रिज चुंगी सहित अनेक स्थानों पर माता के डोले पर अक्षतों युक्त पुष्पों की वर्षा की गई। कई जगह शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को शीतल पेय, पानी, फल, आलू, चने, रायता आदि का प्रसाद वितरित किया गया। शोभायात्रा में पहली बार पर्यटन विभाग की पहल पर सोर घाटी का लखिया भूत अपने दल-बल के साथ विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, साथ ही आयोजक संस्था के आमंत्रण पर अखाड़े, बैंड तथा दसौली तथा बागेश्वर के छोलिया दल एवं संस्कृति विभाग के माध्यम से दो छोलिया दल भी शामिल हुए।
शोभायात्रा में परंपरागत तौर पर सबसे आगे सफेद एवं सबसे पीछे लाल रंग के ध्वज भी शामिल रहे। शोभायात्रा का ड्रोन के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। शोभायात्रा में श्रद्धालु माता नंदा की स्तुतियों व भजनों तथा ‘माता नंदा-सुनंदा की जै’ के साथ ‘जय श्री राम’ व जयकारा बीर बजरंगी-हर हर महादेव के जयकारे लगाते भी सुनाई दिये। घरों की बुर्जों और सड़क किनारे मां के दर्शन को उमड़ी महिलाएं और श्रद्धालु माता नंदा-सुनंदा की एक झलक देखने को बेताब हो पुष्पों, अक्षतों और चढ़ावे की वर्षा करती नजर आयीं।
नगर पालिका के आगे लगे फड़ों के कारण शोभायात्रा का मार्ग बदला (Mata Nanda-Sunanda on Palanquin for Procession)
नैनीताल। शोभायात्रा परंपरागत तौर पर नगर पालिका के पास से मॉल रोड से हटकर निकलती और पंत पार्क के पास से वापस मॉल रोड में प्रवेश करती रही है। लेकिन इस बार यात्रा इसकी जगह सीधे मॉल रोड से निकली। पूछे जाने पर बताया गया कि नगर पालिका कार्यालय से पंत पार्क तक लगे फड़ों की पन्नियों-तिरपालों के कारण शोभायात्रा को परेशानी होती थी। इस कारण यात्रा मार्ग बदला गया। (Mata Nanda-Sunanda on Palanquin for Procession)
माता के डोले में आयोजक संस्था के अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी, देंवेंद्र लाल साह, डा. मनोज बिष्ट, गिरीश जोशी, कैलाश जोशी, डा. ललित तिवारी, पालिकाध्यक्ष डा. सरस्वती खेतवाल व तेज सिंह नेगी सहित अनेक लोग शामिल रहे। माता के डोले को कंधों पर लेने के लिये युवाओं में होड़ रही।
आखिर में मां नंदा-सुनंदा की मूर्तियों का अगले वर्ष पुर्न आगमन की प्रार्थना करते बेहद भावुक माहौल में पाषाण देवी मंदिर के पास से नैनी झील में विसर्जन किया गया।जैसे कई लोगों की आंखें इस मौके पर बेटी-बहन को विदा करने जैसे दुःख से नम भी नजर आयीं।
नंदा देवी मेले में रही गजब की भीड़
नैनीताल। नंदा देवी महोत्सव के तहत डीएसए मैदान में लगे मेले में शुक्रवार को अत्यधिक भीड़ रही। मेलार्थियों की संख्या इतनी अधिक थी कि खरीददारी करने के साथ ही एक से दूसरी दुकान पर जाना मुश्किल पड़ रहा था। झूले आदि भी भरकर चल रहे थे और बारी के लिये लंबा इंतजार करना पड़ रहा था। ऐसा लगा कि मेले के दौरान दो-तीन दिन रही बारिश की कसर मेलार्थियों ने माता नंदा-सुनंदा की विदाई के दिन पूरी कर दी, इससे दुकानदारों की चांदी रही।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Mata Nanda-Sunanda on Palanquin for Procession, 123rd Nanda Devi Mahotsav Nainital, Nanda Devi Mahotsav, Shobhayatra, Nainital, Nainital News, Mata Nanda-Sunanda, Nanda-Sunanda, Mata Nanda-Sunanda came out on a palanquin, city of Mata Nayana, Devotees bid farewell, Procession with great enthusiasm and emotional heart by showering flowers and Akshat, Flowers, Akshat, Nanda, Chholiya, Chholiya Nartak,)
डॉ.नवीन जोशीNavinSamacharEdit Profile
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर। 

You must be logged in to post a comment.