नैनीताल : बाहरी लोगों की 210 नाली भूमि सरकार द्वारा निहित करने की तैयारी…
नवीन समाचार, नैनीताल, 12 नवंबर 2024 (Nainital-Government Vest Outsiders 210Naali Land)। उत्तराखंड सरकार के प्रदेश में कठोर भू कानून लाने की घोषणा और इस संबंध में राज्य के सभी जिलाधिकारियों को दिए गए निर्देशों पर नैनीताल जनपद की श्री कैंची धाम तहसील क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों द्वारा खरीदी गई 210 नाली भूमि पर भू-कानून और अनुमति के अनुरूप कार्य न करने के कारण कार्रवाई की जद में आ गई है। तहसील प्रशासन द्वारा की गई जांच में भूमि उपयोग संबंधी अनियमितताओं का अनावरण होने के बाद इस भूमि को राज्य सरकार में निहित करने की सिफारिश की गई है।
भू-कानून का उल्लंघन भारी पड़ा (Nainital-Government Vest Outsiders 210Naali Land)
एसडीएम वीसी पंत की ओर से बताया गया है कि उनकी अध्यक्षता में गठित टीम की जांच में पाया गया है कि चौरसा गांव में पीयूष सिंघानिया की 50 नाली, कूल गांव में महस्पति पवार की 100 नाली, और छिमी एवं प्यूड़ा गांवों में कुल 60 नाली भूमि पर भू-कानून का पालन नहीं किया गया। इन सभी मामलों में खतौनी का ब्योरा नहीं होने के कारण भूमि को राज्य सरकार में निहित करने के लिए रिपोर्ट भेज दी गई है।
पूर्व में भी हुई कार्रवाई
उल्लेखनीय है कि इससे पहले श्री कैंची धाम तहसील क्षेत्र के सिल्टोना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के बाहुबली विधायक राजा भैया की पत्नी भावनी सिंह की 27.5 नाली भूमि को भी राज्य सरकार में निहित किया गया था।
बाहरी लोगों में खलबली
इस कार्रवाई के बाद बाहरी लोगों में खलबली मच गई है। यह कदम उत्तराखंड में भू-कानून के पालन और बाहरी व्यक्तियों द्वारा भूमि के अनुचित उपयोग को रोकने के प्रयासों के तहत उठाया गया है। एसडीएम पंत ने स्पष्ट किया कि प्रशासन भू-कानून और अनुमति शर्तों का उल्लंघन करने वाले सभी मामलों पर सख्त कार्रवाई करेगा। (Nainital-Government Vest Outsiders 210Naali Land)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital-Government Vest Outsiders 210Naali Land, Nainital News, Bhoo Kanoon, Land Law, Land Laws, Uttarakhand, Bhu-Kanoon Violation, State Government, Nainital, External Buyers, SDM Action, Land Acquisition, Legal Action, Kainchi Dham, Nainital, Preparations underway for government to vest 210 naali land of outsiders in Shri Kainchi Dham, Shri Kainchi Dham, Chaursa, Kool gaon, Pyoora village, Chhimi Village,)