‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

नैनीताल में 2017 के बाद पंजीकृत टैक्सी बाइकों का संचालन होगा प्रतिबंधित

Bike

-एक सप्ताह में टैक्सी बाइकों के संचालन के लिए तैयार की जाएगी एसओपी
नवीन समाचार, नैनीताल, 5 दिसंबर 2024 (Operation of Taxi Bikes Registered after 2017Ban)Chori नैनीताल शहर में टैक्सी वाहनों के अनियंत्रित संचालन से उत्पन्न यातायात जाम और दुर्घटनाओं की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एडीएम फिंचा राम चौहान ने इस विषय में परिवहन विभाग, पुलिस विभाग और पर्यटन कारोबारियों के साथ बैठक की और उनसे सुझाव मांगे। यह भी पढ़ें : जानें टैक्सी बाइकिंग का पूरा इतिहास सहित विस्तृत आलेख, जानें नैनीताल में किसने और कब की थी शुरुआत ? यह भी पढ़ें :

नैनीताल में टैक्सी बाइकों का सत्यापन होगा, नगर के कुछ मार्ग ‘नो बाइक जोन’ घोषित होंगे

 

 उत्तराखंड उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करने की तैयारी (Operation of Taxi Bikes Registered after 2017Ban)

बैठक में निर्णय लिया गया कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय के आदेशानुसार 2017 के बाद पंजीकृत वाहनों का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय ने 20 जुलाई 2023 को नैनीताल शहर में टैक्सी और टैक्सी बाइक चलाने की अनुमति देने से इन्कार कर दिया था और इससे पहले 3 जुलाई 2017 को नैनीताल में टैक्सी वाहनों के परमिट को प्रतिबंधित कर दिया था और परमिट में लिखा जा रहा है कि नैनीताल में टैक्सी प्रतिबंध रहेगी।

Taxi Bike (Operation of Taxi Bikes Registered after 2017Ban)इसी आदेश के पालन में नैनीताल में टैक्सी बाइकों के संचालन को चरणबद्ध तरीके से रोका जाएगा। जबकि वर्ष 2017 से पहले पंजीकृत 88 टैक्सी बाइक मालिकों और चालकों का सत्यापन किया जाएगा। संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने सुझाव दिया कि पहले चरण में मुनादी कर वाहन स्वामियों को सूचित किया जाएगा कि 2017 के बाद पंजीकृत टैक्सी बाइकों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। दूसरे चरण में चालानी कार्रवाई की जाएगी, जबकि तीसरे चरण में नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को जब्त किया जाएगा। 

एडीएम ने बताया कि इस मामले में सभी विभागीय अधिकारियों और पर्यटन कारोबारियों से सुझाव प्राप्त कर एक सप्ताह के भीतर एसओपी तैयार की जाएगी। इसे लागू करने के लिए परिवहन विभाग, नगर पालिका और पुलिस संयुक्त रूप से कार्य करेंगे। बैठक में सीओ सुमित पांडे, कोतवाल उमेश मलिक, ईओ दीपक गोस्वामी व विनोद जीना, एसओ रमेश बोहरा, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट, वेद साह, रुचिर साह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। (Operation of Taxi Bikes Registered after 2017Ban)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  (Operation of Taxi Bikes Registered after 2017Ban, Nainital News, Taxi Bike in Nainital, Operation of taxi bikes registered after 2017 will be banned in Nainital, Taxi Bike Ban in Nainital,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page