नैनीताल पुलिस को ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025’ के तहत बड़ी सफलता, 36 लाख रुपये से अधिक मूल्य की स्मैक के साथ एक शातिर तस्कर गिरफ्तार
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 8 दिसंबर 2024 (Nainital Police Arrested Smuggler with 36 Lakh)। नैनीताल पुलिस को “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत एक बड़ी सफलता मिली है। लालकुआं कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर 36 लाख रुपये से अधिक मूल्य की स्मैक के साथ एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है।
घटना का विवरण (Nainital Police Arrested Smuggler with 36 Lakh)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार व्यक्ति को रोका गया। पुलिस को देखते ही वह भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 122.26 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 36.68 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान जसवंत सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी लालपुर किच्छा जनपद ऊधम सिंह नगर के रूप में हुई है। पूछताछ में जसवंत ने खुलासा किया कि वह यह स्मैक उत्तर प्रदेश के बरेली से लाकर हल्द्वानी निवासी शोएब नाम के व्यक्ति को सप्लाई करने जा रहा था।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
आरोपित जसवंत सिंह के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में एनडीपीएस अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। पुलिस अब आरोपित का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है और उसके नेटवर्क की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से स्मैक तस्करी में लिप्त था।
पुरस्कार की घोषणा
पुलिस की इस महत्वपूर्ण सफलता के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीणा ने टीम को 2500 रुपये नगद इनाम देने की घोषणा की है। (Nainital Police Arrested Smuggler with 36 Lakh)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital Police Arrested Smuggler with 36 Lakh, Nainital News, Nainital Police, Smack Smuggler Arrested, Smack Seized, Drug Trafficking, Haldwani, NDPS Act, Crime News, Drugs Free Devbhoomi Mission-2025, Nainital Police got a big success under ‘Drugs Free Devbhoomi Mission-2025’, a vicious smuggler arrested with smack worth more than Rs 36 lakh,)