दुष्कर्म के आरोपित सहित रुकुट कंपाउंड क्षेत्र के 63 लोगों के अतिक्रमणों पर लटकी ध्वस्तीकरण की तलवार, 150 के चालान

नवीन समाचार, नैनीताल, 1 मई 2025 (Sword of Demolition Hangs over Encroachments of)। जिलाधिकारी वंदना के निर्देश पर नैनीताल में गुरुवार को नैनीताल नगर क्षेत्र में अतिक्रमण चिह्नांकन अभियान चलाया गया। संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल के नेतृत्व में राजस्व, विकास प्राधिकरण, नगर पालिका, वन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई की। अभियान के दौरान नगर पालिका द्वारा 100 एवं जिला विकास प्राधिकरण द्वारा भवनों के नक्शे स्वीकृत न होने, सड़कों व नालों में अतिक्रमण समेत विभिन्न अधिनियमों के उल्लंघन पर 50 चालान जारी किए गए।
बताया गया है कि इस कार्रवाई में 12 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म संबंधित गंभीर प्रकरण में बंद मो. उस्मान का नैनीताल के रुक्कुट कम्पाउंड क्षेत्र में बना आवास वन भूमि अथवा नगर पालिका की भूमि पर अवैध रूप से निर्मित पाया गया है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वितीय विनोद जीना के अनुसार रुकुट कंपाउंड के कुल 63 अतिक्रमणकारियों को तीन दिन के भीतर निर्माण हटाने का नोटिस दिया जा चुका है।
बताया कि आरोपित उस्मान के घर के सामने ही 20 फिट की सड़क केवल 10-12 फिट की पायी गयी, यानी 8-10 फिट का अतिक्रमण किया गया है। इसी तरह का अतिक्रमण अन्य लोगों के द्वारा भी किया गया है। सर्वे कार्य अभी जारी है। तय अवधि में अतिक्रमण नहीं हटाने पर संबंधितों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
अतिक्रमण व अवैध निर्माणों पर 15 दिन में पूरी कर ध्वस्तीकरण करने व अतिक्रमण हटाने के निर्देश (Sword of Demolition Hangs over Encroachments of)
जनपद की जिलाधिकारी वंदना ने पर्यटकों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रमुख स्थलों पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित करने, दोपहिया वाहनों की नियमित जांच, टैक्सी-बाइक व फड़ संचालकों के सत्यापन कार्य में तेजी लाने और नगर पालिका से पूर्व में दुकानों व घरों को अधिक किराए पर देने के मामलों की जांच कर नियमों के उल्लंघन पर स्वीकृति निरस्त करने के निर्देश अधिशासी अधिकारी को दिए गए हैं।
वहीं, नगर क्षेत्र में पूर्व में हुए अतिक्रमण व अवैध निर्माणों पर की गई कार्रवाई की सुनवाई 15 दिन में पूरी कर ध्वस्तीकरण करने व अतिक्रमण हटाने के अभियान को पुनः प्रारंभ करने के निर्देश जिला विकास प्राधिकरण को दिए गए हैं। (Sword of Demolition Hangs over Encroachments of)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Sword of Demolition Hangs over Encroachments of, Nainital News, Sword of Demolition, Action on Encroachments, Nainital Rape Case, Encroachment Drive, Illegal Construction, Vandana DM, Varuna Agarwal, Municipal Corporation, Revenue Department, District Development Authority, Forest Department, Police Action, Rape Case, Mohammad Usman, Rukkut Compound, Nainital Safety, Tourist Security, Chalan Issued, Illegal Occupancy, Vinod Jeena, Encroachment Notice, Nainital Administration,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.