हल्द्वानी में नर्स की संदिग्ध आत्महत्या के मामले में रिश्तेदार गिरफ्तार, ब्लैकमेलिंग और विवाह का बना रहा था दबाव…

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 12 मई 2025 (Relative Arrest for Suspicious Suicide of Nurse)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद मुख्यालय हल्द्वानी में एक निजी चिकित्सालय में कार्यरत नर्स की संदिग्ध आत्महत्या के प्रकरण में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित युवक मृतका का दूर का रिश्तेदार है। आरोप है कि वह लंबे समय से नर्स पर विवाह का दबाव बना रहा था, साथ ही उसे ब्लैकमेल कर मानसिक रूप से प्रताड़ित भी कर रहा था। नर्स के आत्महत्या करने के बाद परिजनों की शिकायत पर जांच में यह तथ्य सामने आये।
27 अप्रैल को निजी चिकित्सालय परिसर में मिली थी नर्स की लाश
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 27 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की रहने वाली एक 30 वर्षीय नर्स हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय के आवासीय परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकी मिली थी। प्राथमिक रूप से यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हुआ था, किंतु नर्स के पिता ने घटना को हत्या करार देते हुए शिकायत दर्ज करायी थी।
पिता का कहना था कि उनकी बेटी इस प्रकार का कदम नहीं उठा सकती। तीन वर्ष पूर्व उसका विवाह हुआ था और वह अपनी चिकित्सक ननद के साथ हल्द्वानी में रहते हुए निजी चिकित्सालय में कार्य कर रही थी। नर्स के दो छोटे बच्चे भी उसके साथ रहते थे।
आरोपित रिश्तेदार कर रहा था ब्लैकमेल
जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल के आसपास लगे निगरानी कैमरों के चित्रों व मोबाइल फॉरेंसिक जांच से महत्वपूर्ण साक्ष्य प्राप्त हुए। जांच में सामने आया कि नर्स का दूर का रिश्तेदार मोहम्मद हारुन निवासी ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) शादी के पूर्व से, बीते 10-12 वर्षों से नर्स के संपर्क में था और नर्स के विवाह के बाद भी उससे संपर्क में बना हुआ था, और उस पर विवाह का दबाव बनाता रहा।
वह उसे ऑनलाइन माध्यम से धनराशि देने को मजबूर करता था। इसके साथ ही उसने कई बार नर्स के साथ झगड़ा किया और मारपीट भी की। इस सबके कारण नर्स मानसिक रूप से अत्यधिक तनावग्रस्त रहने लगी थी।
पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार (Relative Arrest for Suspicious Suicide of Nurse)
पुलिस उपाधीक्षक (हल्द्वानी) नितिन लोहनी के नेतृत्व में गठित विशेष जांच दल ने साक्ष्यों के आधार पर आरोपित मोहम्मद हारुन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। इस प्रकरण में आगे की जांच की जा रही है। (Relative Arrest for Suspicious Suicide of Nurse)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Relative Arrest for Suspicious Suicide of Nurse, Nainital News, Haldwani News, Nurse Suicide Case, Relative Arrested, Suicide Case Haldwani, Nurse Suicide Case, Moradabad Nurse Death, Harassment And Blackmailing, Haldwani Crime News, Uttarakhand Police Action, Woman Suicide Due To Harassment, Mohammad Haroon Arrested, Thakurdwara Moradabad News, Haldwani Private Hospital Incident, Mental Harassment Case India, Crime Against Women, Uttarakhand Crime News, Relative arrested in the case of suspicious suicide of a nurse in Haldwani, was blackmailing and pressuring her for marriage,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।

You must be logged in to post a comment.