लालकुआं में महिला को निजी तस्वीरें और वीडियो फर्जी पहचान से प्रसारित कर ऑनलाइन ब्लैकमेल करने वाला आरोपित गिरफ्तार, मोबाइल से आपत्तिजनक सामग्री बरामद

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, लालकुआं, 24 जनवरी 2026 (Lalkuma-Accused-Women Crime)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के लालकुआं क्षेत्र में महिला सुरक्षा से जुड़े एक गंभीर साइबर अपराध (Cyber Crime) के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। महिला की निजी तस्वीरें और वीडियो (Private Photos and Videos) फर्जी पहचान (Fake Identity) से प्रसारित कर धमकाने तथा परिजनों को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में यह कार्रवाई की गई। यह मामला इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह ऑनलाइन अपराध (Online Crime), महिला सुरक्षा (Women Safety)और डिजिटल माध्यमों पर बढ़ते दुरुपयोग (misuse on digital platforms) की चुनौती को सीधे सामने लाता है।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड के 10 जिलों में 24 जनवरी को विद्यालयों में अवकाश, नैनीताल में कक्षा 1 से 8 और आंगनबाड़ी भी बंद

महिला सुरक्षा और साइबर अपराध पर पुलिस की सख्त कार्रवाई

(Lalkuma-Accused-Women Crime)नैनीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 29 जुलाई 2025 को पीड़िता ने कोतवाली लालकुआं में शिकायत दी थी कि एक युवक ने फर्जी पहचान बनाकर उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो अमर्यादित शब्दों के साथ सोशल मीडिया (Social Media) अपलोड किए। आरोप था कि खाता बंद करने के एवज में पीड़िता पर निजी फोटो और वीडियो भेजने का दबाव बनाया गया तथा उसके भाई और पिता को जान से मारने की धमकी दी गई।

शिकायत के आधार पर कोतवाली लालकुआं में अभियोग संख्या 153/25 धारा 77, 79, 351 (3) भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita-BNS) और धारा 66 (सी), 67 (ए) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (Information Technology Act-IT Act) के अंतर्गत सत्यम कुमार गुप्ता पुत्र अशोक कुमार गुप्ता निवासी दमदाहा जिला पूर्णिया बिहार उम्र 20 वर्ष के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना निरीक्षक ललिता पांडे को सौंपी गई। आरोपित लगातार फरार चल रहा था।

नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी. सी. (SSP Dr. Manjunath TC) ने प्रकरण का संज्ञान लेते हुए आरोपित की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल (SP City-Manoj Kumar Katyal) के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक लालकुआं बृजमोहन सिंह राणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

पुलिस टीम ने सुरागरसी, पतारसी और सर्विलांस के माध्यम से कार्रवाई करते हुए आरोपित को रोहतक–झज्जर मार्ग हरियाणा से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन मॉडल मोटो जी 35, 5जी (Moto G 35, 5G) बरामद हुआ, जिसकी गैलरी में पीड़िता के निजी वीडियो डाउनलोड फोल्डर में पाए गए।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड के चकराता क्षेत्र के 18 गांवों में 15 साल बाद हुई बर्फबारी, नैनीताल-मसूरी में पर्यटन बढ़ा, पर ठंड के साथ समस्याएं भी बढ़ीं...

पुलिस के अनुसार, मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई स्पष्ट संकेत देती है कि डिजिटल माध्यमों पर महिलाओं को धमकाने, ब्लैकमेल करने या उनकी निजता भंग करने वालों के विरुद्ध कानून सख्ती से लागू किया जाएगा। ऐसे मामलों में त्वरित शिकायत और पुलिस की सक्रियता पीड़ितों की सुरक्षा के लिए निर्णायक साबित हो सकती है।

पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (Lalkuma-Accused-Women Crime) :

Lalkuma-Accused-Women Crime, Lalkuan Cyber Crime Arrest Woman Safety, Nainital Police Cyber Blackmail Case, Online Harassment Woman Uttarakhand Police Action, Fake Social Media ID Crime Arrest, IT Act Cyber Crime Uttarakhand, Nainital SSP Women Safety Initiative, Private Video Misuse Arrest Haryana, Cyber Stalking Case Lalkuan, Women Safety Digital Crime Uttarakhand, Hindi Crime News Cyber Harassment, #UttarakhandNews #NainitalNews #WomenSafety #CyberCrime #LalkuanPolice #HindiNews

Leave a Reply