‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

दीपावली के शुभकामना संदेशों के लिए विशेष योजना : यहां आपके विज्ञापन को होर्डिंग की तरह कोई फाड़ेगा नहीं : हर 10 विज्ञापनों पर लकी ड्रॉ से 1 विज्ञापन मुफ़्त योजना भी लागू*। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको गंभीरता से भी लिया जाएगा । विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। हमें सहयोग करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

November 7, 2024

कुमाउनी होली में घुले रंग-बिरंगे रंग, हुआ आंवला एकादशी का पूजन, पहली बार मंदिर में साथ हुई महिलाओं-पुरुषों की होली

0
Cheer Holi rangoli

नवीन समाचार, नैनीताल, 20 मार्च 2024 (Colors Include in Kumauni Mahila-Purush Holi)। कुमाऊं की परंपरागत होली में बुधवार को आंवला एकादशी के दिन से रंग घुल-मिल गये हैं। आज नगर की सबसे पुरानी धार्मिक-सांस्कृतिक संस्था श्रीराम सेवक सभा के द्वारा आयोजित किये जा रहे 28वें फागोत्सव के अंतर्गत आचार्य भगवती प्रसाद जोशी रंग धारण, चीर बंधन एवं आंवला पूजन पूर्ण विधि-विधान से पूर्ण कराये।

धार्मिक कार्यक्रमों के उपरांत श्रीराम सेवक सभा के सदस्यों ने खड़ी होली आयोजित की। इस दौरान सभा के प्रांगण में रंग-बिरंगे अबीर-गुलाल से सुंदर रंगोली बनायी गयी एवं रंगोली के बीच में पद्म वृक्ष की शाखा पर परंपरागत तरीके से घरों से लाये गये रंग-बिरंगे कपड़ों के चीर बांधे गये।

सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि आगे 21 मार्च को दोपहर 2 बजे से स्कूली बच्चों द्वारा होली कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष मनोज साह, संरक्षक गिरीश जोशी, प्रबंधक विमल चौधरी, राजेंद्र बिष्ट, अशोक साह, राजेंद्र साह, मुकेश जोशी, मुकुल जोशी, हरीश राणा, आशु बोरा, मिथिलेश पांडे, हिमांशु जोशी, मोहित साह, गोधन बिष्ट, प्रदीप जेठी, भीम सिंह कार्की, संतोष पांडे, गिरीश भट्ट, हीरा रावत सहित बड़ी संख्या में महिलाऐं उपस्थित रही।

नयना देवी मंदिर में आयोजित हुई होली, पहली बार महिला-पुरुष साथ खेले होली (Colors Include in Kumauni Mahila-Purush Holi)

(Colors Include in Kumauni Mahila-Purush Holi)नैनीताल। बुधवार को नगर में युगमंच संस्था के तत्वावधान में 28वां नैनीताल होली महोत्सव भी शुरू हो गया। इसकी शुरुआत परंपरागत तौर पर नयना देवी मंदिर में ढोल की थाप पर खड़ी होली गायन से हुई।

इस दौरान पहली बार महिलाओं और पुरुषों की संयुक्त खड़ी होली का आयोजन किया गया। चम्पावत से आये लड़ीधुरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच बाराकोट चम्पावत की 35 सदस्यीय टीम ने नागेंद्र कुमार जोशी के नेतृत्व में एवं अल्मोड़ा जनपद के भनोली-धौलादेवी से आये 21 होल्यारों ने रूपसिंह गैड़ा के नेतृत्व में होली गायन किया। खास बात यह भी थी चंपावत के दल में सभी होल्यार युवा थे और बताया गया कि वह इस लोक सभा चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे। (Colors Include in Kumauni Mahila-Purush Holi)

यहां से होल्यार होली जुलूस की शक्ल में मल्लीताल रामलीला मंच पहुंचे और यहां महोत्सव का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान खड़ी होली, बाल होली, महिला होगी, स्वांग एवं वरिष्ठ होल्यार रूप सिंह गैड़ा, दीपा जोशी व हंसी रावत को सम्मानित किया गया। (Colors Include in Kumauni Mahila-Purush Holi)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Colors Include in Kumauni Mahila-Purush Holi)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page